क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अलग जाति में शादी करने पर मिली सजा, 3 महीने की गर्भवती पत्नी समेत पति की हत्या

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दक्षिण तमिलनाडु के थोटूकुडी जिले में बीते गुरूवार कुछ अज्ञात लोगों ने एक दंपति की बड़ी ही बेदर्दी से हत्या कर दी। इनमें से महिला 3 माह की गर्भवती थी। नमक के कारखाने में दिहाड़ी का काम करने वाले ये पति पत्नी अनुसूचित जाति के अलग अलग समूहों से थे और परिवार के खिलाफ जाकर शादी के बंधन में बंधे थे। 24 साल का सोलाईराजन और 21 साल की जोति के माता पिता इस शादी के खिलाफ थे।

सोते समय धारदार हथियार से कर दी हत्या

सोते समय धारदार हथियार से कर दी हत्या

ये कपल विलाथीकुलम के पास पेरियार नगर में रहता था और गुरुवार सुबह कुछ बदमाशों ने सोते समय उनपर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में दोनों के सिर, चेहरे, छाती और गर्दन हर जगह घाव दे दिए गए। वहीं जोति की कलाई कट गई। दोनों की उसी समय मौत हो गई जबकि हत्यारे अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। घटना के बाद सोलाईराज की मां उसे देखने पहुंची लेकिन जोति के घर से कोई नहीं आया। पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं।

हत्या में हो सकता है जोति के परिजनों का हाथ

हत्या में हो सकता है जोति के परिजनों का हाथ

कलाथुर पुलिस ने मामला की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को शक है कि इस हत्या के पीछे जोति के घरवालों को हाथ हो सकता है और पुलिस इसे हॉनर किलिंग के रूप में ही देख रही है। घटना की खबर तब जाकर लगी जब सोलाईराज की मां सुबह उससे और उसकी पत्नी से मिलने के लिए पहुंची तो वहां दोनों का शव मिला।

हत्या के शक में जोति का पिता गिरफ्तार

हत्या के शक में जोति का पिता गिरफ्तार

सोलाईराजन के परिवार की शिकायत पर थूढुकुड़ी पुलिस ने इस डबल मर्डर के शक में जोति के पिता अलागार को गिरफ्तार किया है। बता दें कि नमक के कारखाने में काम करते हुए जोति और सोलाईराजन को प्यार हुआ और दोनों ने अप्रैल में परिवार के खिलाफ जाकर शादी कर ली थी। हालांकि सोलाईराजन के परिवार ने इस शादी के स्वीकार कर लिया था लेकिन जोति के परिवार ने इसे स्वीकार नहीं किया था।

यह भी पढ़ें- कोयंबटूर ऑनर किलिंग: पति के बाद घायल लड़की ने भी तोड़ा दम

Comments
English summary
couple hacked to death over inter-caste marriage, woman was pregnant
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X