क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मां-बाप ने 6 साल के बेटे को दी ट्रेनिंग, चुरा डाला 67 लाख रुपये की घड़ी, इस तरह हुआ सबकुछ

Google Oneindia News

रोमानिया। अकसर मां-बाप अपने बच्‍चों को ऐसी सीख देते हैं जिससे वो उनका नाम रौशन कर सके। लेकिन एक कपल ने ऐसा किया जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। रोमानिया के एक कपल ने अपने मात्र 6 साल के बेटे को इस तरह की ट्रेनिंग दी कि उसने 67 लाख रुपए का सामान चोरी कर लिया। मां-बाप के बताए रास्ते पर चलकर बेटे ने दुकान से 18 कैरट सोने की घड़ी चोरी कर ली। जानकारी के मुताबिक इली पारा और मार्टा पारा नाम के कपल, चोरी की घटना से पहले भी लग्जरी स्टोर में गए थे और उन्होंने तब उसी घड़ी की तस्वीर क्लिक कर ली थी। इसके पांच दिन बाद छह साल के बेटे के साथ वे स्टोर में गए और इसी दौरान बच्चे ने बेशकीमती घड़ी चुरा ली।

मां-बाप ने 6 साल के बेटे को दी ट्रेनिंग, चुरा डाला 67 लाख रुपये की घड़ी, इस तरह हुआ सबकुछ

ऐसे दिया चोरी को अंजाम

असल में कपल ने अपने बेटे को एक नकली घड़ी देकर भेजा था जो उसने चुराई गई घड़ी की जगह पर रख दिया। इसकी वजह से स्टोर के स्टाफ तुरंत चोरी नहीं पकड़ पाए। अगले दिन एक स्टाफ को घड़ी बदली हुई नजर आई तो उसने पुलिस को सूचना दी। चोरी को अंजाम देने के बाद वो ब्रिटेन छोड़ते तबतक पुलिस ने उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जब कपल को गिरफ्तार किया उस वक्‍त वो घड़ी बच्‍चे के पिता ने अपने हाथ मे पहनी थी।

वहीं गिरफ्तारी के वक्‍त इली पारा प्रेग्‍नेंट थी। कपल ने बच्चे के जरिए 19 सितंबर 2020 को चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इस अपराध के लिए कोर्ट ने बच्चे के पिता को 18 महीने की जेल की सजा सुनाई, वहीं, मां को 8 महीने की जेल की सजा दी।

वकील ने बताया कि कपल ने इस चोरी को अंजाम इसलिए दिया था क्‍योंकि पारा के दादा का ऑपरेशन होना था जिसके लिए उन्‍हें पैसे की जरूरत थी। हालांकि उसके दादा को बचाया नहीं जा सका। उनका निधन हो गया। वहीं बच्‍चे की देखबाल पारा की बहन कर रही है।

English summary
Couple groomed 6 year old son to help them steal 18-carat gold watch worth 67 Lakhs.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X