क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क्या 97 करोड़ के पुराने नोट बदले जा सकते थे?

कानपुर में पुलिस ने मंगलवार को एक घर से करोड़ों रुपए के पुराने नोट बरामद किए.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News

उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस ने मंगलवार को एक घर से करोड़ों रुपए के पुराने नोट बरामद किए.

छापेमारी और नोट गिनने का सिलसिला जो मंगलवार शाम को शुरू हुआ, बुधवार दोपहर तक चलता रहा. नोट गिनने के लिए तीन मशीनों का इस्तेमाल किया गया जिसमें से दो खराब हो गईं. अधिकारियों के अनुसार अभी तक जितने भी नोट बरामद किये गए हैं उनका मूल्य नोटबंदी से पहले 97 करोड़ रुपये था.

इतनी बड़ी मात्रा में काला धन पकड़े जाने के बाद पुलिस अब ये पता लगाने में जुटी है कि अभियुक्त 14 महीने बाद इस काले धन को सफ़ेद कैसे करते?

कानपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश मीणा ने बीबीसी को बताया, "हमें सूचना मिली थी कि कानपुर के कुछ लोगों के पास चलन से बाहर हो चुके नोटों का एक बड़ा ज़ख़ीरा है. हमने कुछ जगहों पर छापेमारी की और नोट बरामद किए. करीब 97 करोड़ रुपये के 500 और 1000 रुपये के नोट बरामद हुए हैं. 16 लोगों को हिरासत में लिया गया है. मुख्य अभियुक्त अशोक खत्री है."

अशोक खत्री का कानपुर में कपड़ा और रियल एस्टेट का कारोबार है.

नोटबंदी से आप कैसे निपटे थे?

मीणा ने आगे कहा, " शुरुआती जाँच में लग रहा है कि अशोक खत्री और उसके साथी 70 प्रतिशत कमीशन लेकर पुराने नोटों को नए में बदल रहे थे."

सूत्रों के अनुसार कानपुर पुलिस नेशनल इनवेस्टिगेटिंग एजेंसी यानी एनआईए की सूचना पर हरकत में आई.

पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर और अनुराग आर्य के नेतृत्व में एक दल का गठन किया गया और छापेमारी की कार्रवाई शुरू हुई. सबसे पहले, छापा मारा गया एक होटल में और छह लोगों को गिरफ्तार किया गया. उनकी निशानदेही पर अशोक खत्री के स्वरूप नगर आवास में छापा पड़ा और नोटों का ज़खीरा बरामद किया.

मोदी समर्थक व्यापारी ने क्यों की आत्महत्या

मोदी की 'दूसरी नोटबंदी' की ख़बरों का सच?

उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आनंद कुमार ने बीबीसी को बताया कि रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया और आयकर विभाग समेत संबंधित विभागों को सूचित कर दिया गया है.

उन्होंने कहा, "सभी विभागों के अधिकारी जांच में जुट गए हैं. गिरफ्तार किये गए लोगों से पूछताछ चल रही है कि वह इन नोटों का क्या करते,"

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "नोटबंदी के दौरान जो नोट बदलने के कानून लागू किये गए थे हम उनको पढ़ रहे हैं. पता लगा रहे हैं कि कहीं कुछ लोगों या कंपनियों को अब भी पुराने नोट बदलने की छूट तो नहीं है."

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Could the 97 crores old notes be changed
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X