क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पानीपत युद्ध टाल सकते थे सदाशिव राव?

उन्होंने राष्ट्रवाद की भावना को आगे बढ़ाया और अपनी मातृभूमि से कई किलोमीटर दूर पानीपत में जाकर युद्ध लड़ा, जिसमें उन्होंने असीम पराक्रम का प्रदर्शन किया. पानीपत के तीसरे युद्ध में अफ़ग़ान सम्राट अहमद शाह अब्दाली ने मराठा फ़ौज को हराया था. उस युद्ध में कई मराठा सैनिकों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी. इस हार ने मराठा के तेज़ी से बढ़ते वर्चस्व को भी चुनौती दी थी.

By पराग फाटक
Google Oneindia News
पानीपत फ़िल्म
Twitter
पानीपत फ़िल्म

सदाशिवराव भाउ की पहचान इतिहास में एक ऐसे शख़्स के तौर पर है जिन्होंने आधुनिक युद्ध की शुरुआत की.

उन्होंने राष्ट्रवाद की भावना को आगे बढ़ाया और अपनी मातृभूमि से कई किलोमीटर दूर पानीपत में जाकर युद्ध लड़ा, जिसमें उन्होंने असीम पराक्रम का प्रदर्शन किया.

पानीपत के तीसरे युद्ध में अफ़ग़ान सम्राट अहमद शाह अब्दाली ने मराठा फ़ौज को हराया था. उस युद्ध में कई मराठा सैनिकों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी. इस हार ने मराठा सामराज्य के तेज़ी से बढ़ते वर्चस्व को भी चुनौती दी थी.

चिमाजी अप्पा के बेटे सदाशिव राव बमुश्किल 30 साल की ज़िंदगी जी सके. उनका यह छोटा सा जीवन पेशवा शासनकाल के लिए बहुत महत्वपूर्ण रहा.

सदाशिव राव के नेतृत्व में भले ही मराठा फ़ौज को हार का सामना करना पड़ा लेकिन उनकी बहादुरी की गाथा आज भी हर कोई सुनाता है.

सदाशिव राव का बचपन

सदाशिव राव का जन्म 4 अगस्त 1730 को हुआ था. जब वो कुछ ही महीनों के थे तो उनकी मां का निधन का हो गया था और फिर दस साल की उम्र में उनके सिर से पिता का साया भी उठ गया.

सदाशिव राव का पालन उनकी दादी राधाबाई ने किया. रामचंद्र बाबा उनके गुरु थे.

उमाबाई सदाशिव राव की पहली पत्नी थी. दो बच्चों के जन्म के बाद उनकी मृत्यु भी जल्दी ही गई थी. इसके बाद सदाशिव राव ने पार्वतीबाई से शादी की, जिससे उन्हें कोई संतान नहीं हुई.

सदाशिव राव ने प्रशासन और राजनीति की बुनियादी शिक्षा सतारा में छत्रपति साहु की देखरेख में प्राप्त की. साल 1746 में उन्होंने कर्नाटक के तुंगभद्र दोआब की तरफ जाने वाली महदजीपंत की सेना में उनका साथ दिया.

सदाशिव राव ने अपना पहला युद्ध अजरा में जीता और वहां उन्होंने बदादुर भोंड किले पर फतह हासिल की.

वो तुंगभद्र की तरफ भी गए उन्होंने अपने पराक्रम से सवनूर के नवाब देसाई को चकित कर दिया. इस अभियान के तहत सदाशिवराव ने 35 विभागों पर कब्ज़ा किया जिसमें किट्टूर, मोकक, परसगढ़ और यडवाड शामिल हैं.

साल 1750 में सदाशिव को छत्रपति राजाराम का कमांडर नियुक्त किया गया. उसी साल कोल्हापुर के छत्रपति ने उन्हें पेशवा और जागिरदारी का कार्यभार भी सौंप दिया.

साल 1759 में उन्होंने उडगिर के निज़ाम के ख़िलाफ़ सफलतापूर्व जंग लड़ी. इस युद्ध ने उनके सैन्य शासन को और सुदृढता प्रदान की.

सदाशिव राव को आधुनिक युद्ध हथियारों की समझ थी, इसलिए उन्होंने इब्राहिम ख़ान गार्दी को अपनी सेना में शामिल किया.

सदाशिव जानते थे कि इब्राहिम ख़ान तोप चलाने में काफी निपुण हैं, उडगिर के युद्ध में 3 फ़रवरी 1760 को मराठा सैनिकों ने निज़ाम को परास्त कर बुरहानपुर, औरंगाबाद और बीजापुर के इलाकों को अपने कब्ज़े में कर लिया था.

पानीपत फ़िल्म
Twitter
पानीपत फ़िल्म

उत्तर की ओर चढ़ाई

उडगिर में सफ़लता प्राप्त करने के बाद, पेशवा की सेना उत्तर की तरफ बढ़ने के लिए तैयार थी. रघुनाथ राव ने पेशवा शासन पर 80 लाख रुपए का अतिरिक्त कर्ज का बोझ डाल दिया था इसलिए यह फ़ैसला किया गया कि अब उत्तर की तरफ होने वाले अभियान में रघुनाथराव की जगह सदाशिव राव सेना का नेतृत्व करेंगे.

इस अभियान में विश्वास राव भी उनके साथ गए.

इस अभियान के लिए मराठा फ़ौज 50 हज़ार सैनिक और छह लाख रुपयों के साथ आगे बढ़ी.

सदाशिव राव को बताया गया था कि अहमद शाह अब्दाली मुग़ल नहीं है और वो तुर्की के घोड़ों के साथ चलते हैं. साथ ही उन्हें गुरिल्ला युद्ध तकनीक भी आती है.

पानीपत युद्ध से पहले की तैयारी

इतिहास के जानकारी और लेखक डॉ. उदय कुलकर्णी बताते हैं, ''सदाशिवराव को शायद शुजा, राजपूत, सूरजमल जाट से मदद मिल जाती लेकिन अब्दाली नजीबुदोल्ला, बंगश और बरेली के रोहिल्लाओं से मदद मिल रही थी. दोनों के बीच जो पत्र लिखे गए उनमें युद्ध को टालने की बातें थीं. जयपुर और जोधपुर के राजाओं ने अब्दाली का साथ देने का फ़ैसला किया. इसके साथ ही कई राजाओं को लगा कि अगर सदाशिव राव जीत गए तो वो उन पर अपना अधिकार जमा लेंगे इसलिए ये तमाम राजा भी अब्दाली के साथ चले गए.''

उदय कुलकर्णी बताते हैं, ''भाउ ने दिल्ली पर कब्ज़ा कर लिया था, एक तरह से उस समय मराठा भारत पर शासन कर रहे थे. पानीपत के युद्ध में मराठा और अब्दाली दोनों की सेनाएं अपने साथ अपने परिवालों को भी लेकर चल रहे थे. इसके अलावा कुछ श्रद्धालु भी थे जो पवित्रस्थलों की यात्रा के मकसद से दोनों सेनाओं के साथ शामिल थे. उन दिनों में आमतौर पर श्रद्धालु सेनाओं के साथ ही तीर्थयात्रा करते थे, जिससे लुटेरों का ख़तरा कम हो जाता था.''

पानीपत का युद्ध
BRITISH LIBRARY
पानीपत का युद्ध

कैसे हुआ पानीपत का युद्ध?

31 अक्टूबर 1760 को मराठा और अब्दाली एक दूसरे के आमने-सामने थे. लेकिन जिस अंदाज़ में मराठाओं ने अपनी सेना को खड़ा किया था उससे अब्दाली को यह आभास हो गया कि बहुत जल्दी ही उनकी सेना मराठा फ़ौज के सामने घुटने टेक सकती है.

एक तरफ मराठा फ़ौज ने अब्दाली का अफ़ग़ानिस्तान लौटने का रास्ता रोक दिया था, तो वहीं अब्दाली की सेना ने भी मराठाओं के दिल्ली लौटने का रास्ते को बंद कर दिया था.

7 दिसंबर को हुई लड़ाई में सदाशिवराव के करीबी बलवंत राव मेहदाले की मौत हो गई.

गोविंदराव बुंदेले दिल्ली के रास्ते मराठा सेना को हथियाल मुहैया करवा रहे थे. अब्दाली ने बुंदेले को मार गिराया. इस वजह से 13 जनवरी के बाद मराठा सेना को खाने की आपूर्ति समाप्त हो गई.

अब्दाली दोबारा अफ़गानिस्तान लौटना चाहते थे लेकिन मराठाओं ने अपनी सेना को चतुर्भुज प्रारूप में मैदान पर तैनात किया. बाईं तरफ और मध्य में मौजूद सैनिकों ने अब्दाली को रोके रखा. दोपहर तक मराठा सैनिक दुश्मन फ़ौज को पीछे धकेलने में कामयाब रहे.

लेकिन चार घंटे बाद अब्दाली दोगुनी ताकत से मराठाओं पर टूट पड़े और उन्होंने मराठा फ़ौज पर आक्रमण कर दिया. थके हुए मराठा सैनिक इस हमले के लिए तैयार नहीं थे.

जिस युद्ध को मराठा जीतने की कगार पर थे उसे वो हार गए. करीब 50 हज़ार मराठा फ़ौजियों की इस युद्ध में मौत हुई. लेकिन असैन्य लोगों को मिला लें तो मरने वालों की संख्या एक लाख तक पहुंच जाती है.

उदय कुलकर्णी कहते हैं कि सदाशिव राव ने सोच समझकर ही पानीपत का युद्ध लड़ा था.

वो बताते हैं, ''मराठा सैनिक दोपहर तक अब्दाली की फ़ौज को उनके घुटनों पर ले आए थे. लेकिन अब्दाली ने अपने सैनिकों को एकजुट किया और फिर जवाबी हमला बोला. जिसका सामना थके हुए मराठा नहीं कर सके.''

पानीपत का युद्ध
BRITISH LIBRARY
पानीपत का युद्ध

ठंड का असर

पानीपत का युद्ध जनवरी के महीने में लड़ा गया जब वहां कड़ाके की ठंड पड़ती है. मराठा सेना के पास इस ठंड से बचने के लिए पर्याप्त गरम कपड़े भी नहीं थे.

इतिहास पर नज़र दौड़ाएं तो पता चलता है कि अब्दाली के फ़ौजियों के पास चमड़े के कोट थे. उस युद्ध में सूर्य की भूमिका भी बहुत अहम हो गई थी.

इतिहासकार पंडुरंग बालकवेडे कहते हैं जैसे-जैसे ठंड बढ़ती जाती मराठा सैनिकों का जोश भी ठंडा पड़ता जाता.

जब विश्वास राव की मृत्यु हो गई तो उसके बाद सदाशिव राव हाथी से उतरकर घोड़े पर आ गए. जब मराठा सैनिकों ने सदाशिव राव के हाथी को खाली देखा तो यह ख़बर फ़ैल गई कि सदाशिवराव की भी मौत हो गई है, इस ख़बर ने सभी सैनिकों के हौसले पस्त कर दिए.

1734 में हुए अहमदिया समझौते के मुताबिक दिल्ली के बादशाह की हिफ़ाज़त करना मराठाओं की ज़िम्मेदारी थी. इसके बदले में मराठाओं को उस इलाके में भूमि कर एकत्रित करने का अधिकार मिला था.

मराठाओं से पहले यह अधिकार राजपूतों के पास था. जब राजपूतों से कर वसूलने का अधिकार वापिस ले लिया गया तो वे भी मराठाओं के ख़िलाफ़ खड़े हो गए. इसके साथ ही अजमेर और आगरा के जाटों ने भी मराठाओं की मदद नहीं की.

पानीपत का युद्ध
NATIONAL LIBRARY OF FRANCE
पानीपत का युद्ध

क्या पानीपत का युद्ध टल सकता था?

इतिहास में मौजूद दस्तावेज़ और चिट्ठियां यह बतातीं हैं कि पानीपत के युद्ध को टाला जा सकता था.

दिल्ली विश्वविद्यालय में इतिहास विषय के प्रोफ़ेसर अनिरुद्ध देशपांडे कहते हैं, ''उत्तर की तरफ चढ़ाई से पहले भाउसाहेब बाखर के कुछ नोट्स मिलते हैं. इसमें बताया गया है कि गोपिकाबाई को यह डर था कि अगर सदाशिवराव उत्तर की चढ़ाई में सफल हो जाते हैं तो वे अपना खुद का साम्राज्य स्थापित कर लेंगे. इसलिए विश्वासराव भी उनके साथ चलने के लिए तैयार हुए. उनके पास बड़ी सेना तो थी लेकिन पर्याप्त पैसा नहीं था.''

''सदाशिव राव ने दक्षिण में सफलता पाई थी. लेकिन उनके पास उत्तरी भू-भाग का कोई अनुभव नहीं थी. दूसरी तरफ अहमद शाह अब्दाली एक जाना-माना योद्धा था. उनके पास युद्ध का अच्छा-खासा अनुभव था. सदाशिव राव के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें युद्ध को टालने की सलाह दी थी. यहां तक की अब्दाली ने भी खुद इसकी पेशकश की थी. सदाशिवराव को यह भी बताया गया था कि कुछ वक़्त बाद खाने की आपूर्ति प्रभावित होगी जिससे सैनिकों और जानवरों की देखभाल करना मुश्किल हो जाएगा.''

देशपांडे बताते हैं, ''कुछ लोगों ने सदाशिव राव को यह सलाह भी दी कि अगर वो अफ़ग़ान सैनिकों को मार भी डालेंगे तब भी वो दत्ताजी को वापस हासिल नहीं कर सकते. इसलिए अगर वो सैनिकों को मारने की जगह उनके पकड़ लेंगे तो उनके बदले में कोई दूसरी चीज़ ज़रूर मांग सकते हैं. वरिष्ठ अधिकारियों ने सदाशिवराव को यह भी बताया था कि कुछ भी हो जाए अहमद शाह अब्दाली वापस अफ़ग़ानिस्तान ज़रूर जाना चाहेगा.''

पानीपत का युद्ध
ALASTAIR GRANT/AFP/GETTY IMAGES
पानीपत का युद्ध

पानीपत युद्ध में क्या-क्या गंवाया?

पानीपत की पूरी लड़ाई को इन शब्दों में वर्णित किया जाता है, 'दो मोती खो गए, लाखों चूड़ियां टूट गईं, 27 मोहरीं गुम हो गईं और अनगिनत सिक्के बर्बाद हो गए.'

इसका अर्थ कुछ इस तरह है कि दो मोती- सदाशिवराव भाउ और विश्वासरा भाउ, 27 मोहरें- 27 मुखिया और अनगिनत सैनिक.

पानीपत का युद्ध हारने के बाद भी मराठाओं ने उत्तर में अपना शासन कायम रखा. लेकिन दक्खन प्रांत के नेतृत्व में एक खालीपन पैदा हो गया. मराठी इनसाइक्लोपीडिया में पानीपत युद्ध के परिणामों के बारे में लिखा गया है.

मराठी इनसाइक्लोपीडिया के मुताबिक, ''पानीपत का युद्ध मराठी इतिहास में एक त्रासदी के समान है. मराठा साम्राज्य की पुणे में रहकर हिंदुस्तान की राजनीति चलाते रहने की नीति लगभग आधी सदी तक कामयाब रही. लेकिन इसके बाद अब्दाली और रोहिल्ला की आंधी ने मराठा साम्राज्य को बहुत ज़्यादा नुकसान पहुंचा दिया.''

''पानीपत के युद्ध में हुई हार के ज़ख्म मराठाओं को कई पीढ़ियों तक परेशान करते रहे. मराठाओं का भगवा ध्वज सुदूर पूर्व में खूब लहरा रहा था लेकिन इस युद्ध ने उन्हें चंबल नदी के तट पर रोक दिया. इसके बाद दक्षिण में भी निज़ाम और हैदर ने मराठाओं के ख़िलाफ़ मोर्चा खोलना शुरू कर दिया. उत्तर में राजस्थान, बुंदेलखंड और माल्वा के छोटे-बड़े राजा मराठाओं के ख़िलाफ़ विद्रोह करने लगे.''

''मराठाओं का खौफ़ धीरे-धीरे ख़त्म होने लगा था. पानीपत युद्ध के लगभग 56 साल बाद तक मराठाओं का शासन रहा. लेकिन उनकी नीति पहले जैसी आक्रामक नहीं रह गई थी.''

पानीपत का युद्ध
VENUS PRAKASHAN/BOOKGANGA.COM
पानीपत का युद्ध

अब्दाली ने की मराठा सेना कि तारीफ़

डॉ. उदय कुलकर्णी बताते हैं कि अहमद शाह अब्दाली ने एक पत्र में मराठा सेना की प्रशंसा की थी.

अब्दाली ने यह पत्र युद्ध के बाद अपने कुछ साथियों को लिखा था, जिसमें उन्होंने लिखा था, ''वो कोई सामान्य लोग सिपाही नहीं थे. मराठा फ़ौजियों ने ज़बरदस्त पराक्रम दिखाया. किसी दूसरी नस्ल के फ़ौजी ऐसी हिम्मत नहीं दिखा सकते. दोनों ही तरफ से बेहद हिम्मती सैनिक लड़े.''

''उन्होंने अपनी ज़िंदगी की आखिरी सांस तक लड़ाई लड़ी. वो अपनी मातृभूमि से दूर थे, उनके पास खाने की कमी थी लेकिन फिर भी उनके शौर्य में किसी तरह की कमी नहीं आई.''

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Could Sadashiv Rao avoid the battle of Panipat?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X