क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

यूपी-उत्तराखंड समेत 8 राज्यों से वो Cough syrup वापस मंगाया गया ,जिसे पीने से हुई 9 बच्चों की मौत

Google Oneindia News

नई दिल्ली- जम्मू-कश्मीर स्वास्थ्य विभाग की पहल पर 8 राज्यों से जहरीले कफ सीरप की 5,000 बोतलें वावस मंगा ली गई हैं। बता दें कि प्रदेश के उधमपुर में जहरीले कफ सीरप पीने से 9 बच्चों की मौत हो गई थी और 6 बीमार हो गए थे। लेकिन,स्वास्थ्य विभाग में इस बात को लेकर हड़कंप मचा हुआ था कि इसकी सप्लाई 8 राज्यों तक भेजी जा चुकी थी। जब जांच में ये बात पुख्ता हो गई कि उसमें जहरीली रासायन मौजूद है तो उसके इस्तेमाल को फौरन रोकने और सारी बोलतें वापस मंगाने के लिए इन सभी राज्यों को नोटिस जारी कर दिया गया था। इस जहरीले कफ सीरप का नाम कोल्डबेस्ट-पीसी है, जिसने पिछले महीने जम्मू और कश्मीर में बच्चों की जान ले ली थी।

8 राज्यों से वापस मंगाई गई 'कोल्डबेस्ट-पीसी'

8 राज्यों से वापस मंगाई गई 'कोल्डबेस्ट-पीसी'

कोल्डबेस्ट-पीसी (Coldbest-PC) नाम के कफ सीरप को उन 8 राज्यों से वापस मंगा लिया गया है, जिसे पीने से 9 बच्चों की मौत हो गई थी। जानकारी के मुताबिक जांच में ये बात सामने आई है कि उस कफ सीरप में जहरीला पदार्थ मौजूद था। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में मौजूद डिजिटल विजन फार्मास्यूटिकल ने इसका उत्पादन किया था और इसकी सप्लाई प्रदेश समेत 7 दूसरे राज्यों में भी की गई थी। शुरुआती जांच में ये बात सामने आई कि सीरप में जहरीले तत्व मौजूद थे और उसी को पीने के चलते जम्मू-कश्मीर में पिछले जनवरी में 9 बच्चों ने दम तोड़ दिया था। प्राथमिक जांच में खुलासा हुआ है कि कोल्डबेस्ट-पीसी कफ सीरप में जहरीला 'डायइथिलीन ग्लायकोल'मौजूद था। यह जानकारी जम्मू और कश्मीर के ड्रग एंड फूड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन के एसिस्टेंट ड्रग्सकंट्रोलर सुरिंदर मोहन ने दी है।

यूपी-उत्तराखंड-हरियाणा से भी वापसी

यूपी-उत्तराखंड-हरियाणा से भी वापसी

जांच में अभी तक ये बात सामने आई है कि कुल 8 राज्यों में ही इस कफ सीरप की 5,000 बोतलों की सप्लाई की गई थी, इसीलिए उन सभी राज्यों से उसे वापस मंगाने का नोटिस जारी किया गया है। जिन राज्यों को कफ सीरप वापस लौटाने को कहा गया है, उनमें हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, उत्तराखंड, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, त्रिपुरा, मेघालय और तमिलनाडु शामिल हैं। तमिलनाडु के त्रिची में ड्रग कंट्रोल विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, 'हमें सूचना दी गई है की सीरप दूषित है और इसका वितरण न करें। हमने इस मामले को देखने वाले सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को बता दिया है कि यह सुनिश्चित कर लें कि किसी को भी यह सीरप नहीं दिया जाय।'

दोषी कंपनी की लाइसेंस रद्द

दोषी कंपनी की लाइसेंस रद्द

इस बीच इस कफ सीरफ को बनाने वाली फार्मास्यूटिकल कंपनी की ओर से कहा गया है कि इसका उत्पादन रोक दिया गया और सभी ड्रग नियंत्रण अधिकारियों को इसकी सूचना दी जा चुकी है। बता दें कि पिछले महीने जम्मू और कश्मीर के उधमपुर जिले में 9 बच्चों की मौत हो गई थी और 6 बच्चे बीमार हो गए थे। बाद में स्वास्थ्य विभाग की जांच में ये बात साने आई कि सभी बच्चों को कोल्डबेस्ट-पीसी (Coldbest-PC) कफ सीरप ही दी गई थी। बाद में उसके सैंपल में 'डायइथिलीन ग्लायकोल' मौजूद पाया गया है। बहरहाल, डिजिटल विजन फार्मास्यूटिकल की लाइसेंस रद्द कर दी गई है।

इसे भी पढ़ें- बिहार बजट 2020: महिलाओं को 35% आरक्षण दिया जायेगा, 1.36 लाख किसानों को सस्ती बिजलीइसे भी पढ़ें- बिहार बजट 2020: महिलाओं को 35% आरक्षण दिया जायेगा, 1.36 लाख किसानों को सस्ती बिजली

Comments
English summary
Cough syrup recalled from 8 states including UP, Uttarakhand and Haryana,9 children died
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X