क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Cosmos Bank: 28 देशों के ATM से निकले गए थे 94 करोड़ रुपये

Google Oneindia News

पुणे। महाराष्ट्र के पुणे कॉसमॉस बैंक का सर्वर हैक कर 94 करोड़ रुपये लूट के मामले में पुलिस ने अपनी जांच का दायरा बढ़ा दिया है। ताजा जानकारी के अमुसार बैंक के सर्वर हैकिंग के अमेरिका, कनाडा, यूएई, पोलैंड और तुर्कीस्तान सहित 28 देश से जुड़े हुए है। महाराष्ट्र पुलिस का साइबर सेल अब इन देशों में जांच अधिकारी भेजने की फिराक में है। इसकों लेकर महाराष्ट्र पुलिस जल्द ही विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से संपर्क साधेगी।

cosmos bank server hacking clone ATM cards 28 countries

पुणे के गणेशखिंड रोड स्थित कॉसमॉस बैंक के एटीएम स्विच (सर्वर) कर अज्ञात शख्स द्वारा बैंक का सर्वर हैक किया गया था। चोर ने सर्वर हैक कर 94 करोड़ 42 लाख रुपये की रकम हांगकांग स्थित हेनसेंग बैंक में ट्रांजेक्शन की थी। इस बात की जानकारी होने पर सुभाष गोखले (53) ने चतुश्रृंगी पुलिस स्टेशन में 13 अगस्त को मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसके बाद से ही पुलिस का साइबर सेल मामले की जांच में जुटा है। पुलिस जांच में पाया गया कि कॉस्मोस बैंक के सर्वर की हैकिंग के बाद क्लोन एटीएम कार्डों के जरिए 28 देशों में रुपये निकाले गए हैं।

साइबर सेल के विशेष निदेशक महानिदेशक ब्रिजेश सिंह ने बताया कि जांच में जुटी पुलिस ने करीब 1.20 लाख रुपये की रकम वापस लाने में सफल हुई है। वहीं, पुणे पुलिस को सीसीटीवी फुटेज के जरिए दो संदिग्ध का पता चला है जिसकी तलाश जारी है। जांच में पाया गया कि न सिर्फ विदेशों में बल्कि देश के कई शहरों में भी फर्जी तरीके से दो करोड़ से अधिक की रकम कॉसमॉस बैंक से निकाले गए हैं। इसके मद्देनजर देशभर के करीब एक हजार एटीएम के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

विशेष पुलिस महानिदेशक सिंह ने कहा है कि कॉसमॉस बैंक सायबर लूट मामले में डोमेस्टिक और इंटरनेशनल डाटा इकट्ठा किया जा चुका है। मामले की जांच के लिए निजी संस्था की भी सेवा ली जा रही है। पुलिस का मानना है कि कॉसमॉस बैंक सायबर डकैती में अंतर्राष्ट्रीय गिरोह सक्रिय है। इसलिए विदेशों में फैले सायबर ठगी की जांच से जरूर नतीजे सामने आ सकते हैं।

ये भी पढ़ें: पुणे: Cosmos Bank का सर्वर हैक, हैकर्स ने चुराए 94 करोड़ रुपए

Comments
English summary
cosmos bank server hacking clone ATM cards 28 countries
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X