क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अब कॉरपोरेशन बैंक में 7 करोड़ का घोटाला, सीबीआई ने दर्ज किया मामला

Google Oneindia News

जमशेदपुर। पंजाब नेशनल बैंक के 12हजार 600 करोड़ के घोटाले के बाद देश में एक बाद कई और बैंकिंग फ्रॉड सामने आ रहे हैं। अब जमशेदपुर की कॉरपोरेशन बैंक में लगभग 7 करोड़ का घोटाला सामने आया है। जमशेदपुर की एक कंपनी रामनंदी इस्टेट प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ सीबीआई ने 6.77 करोड़ रुपये की जालसाजी की प्राथमिकी दर्ज की है। कॉरपोरेशन बैंक, जोनल ऑफिस पटना के सहायक प्रबंधक द्वारा सीबीआइ से इस जालसाजी के सिलसिले में लिखित शिकायत की थी।

bank

इस शिकायत के बाद सीबीआई ने गलत दस्तावेज के आधार पर कर्ज लेकर बैंक को नुकसान पहुंचाने के आरोप में कंपनी सहित छह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। सीबीआई की रांची स्थित आर्थिक अपराध शाखा ने प्राथमिकी दर्ज होने के बाद कंपनी के जमशेदपुर स्थित दफ्तर व आरोपितों के आवास में मंगलवार को छापेमारी की और आवश्यक दस्तावेज को भी जब्त किया।

बैंक के सहायक महाप्रबंधक के अनुसार, रामनंदी इस्टेट प्राइवेट लिमिटेड ने बैंक से 638 लाख रुपये का कुल लोन शो-रूम व सर्विस सेंटर के नाम पर लिया था। वहीं, 359 लाख रुपये कैश क्रेडिट के नाम पर आवंटित करवाया था। यह लोन कॉरपोरेशन बैंक पटना के जोनल कार्यालय ने 11 मार्च 2014 को आवंटित किया था। आरोपितों ने बैंक को गलत दस्तावेज के आधार पर सिक्योरिटी के तौर पर काफी संपत्ति दिखाई थी। जिसके बाद बैंक ने उनका लोन पास कर दिया। लेकिन कंपनी कुछ समय बाद लोन वापस करने से मुकर गई और डिफॉल्टर हो गई।

बैंक ने एम/एस रामनंदी इस्टेट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अखौरी गोपाल, निदेशक संजीता अखौरी, निदेशक अखौरी निशांत, निदेशक अखौरी नितेश और कॉरपोरेशन बैंक के वैलुअर संजय कुमार के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

Comments
English summary
Corporation bank fraud CBI has booked an auto dealer in Jamshedpur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X