क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कन्हैया कुमार बोले, ना वो हुकूमत रही ना जनरल डायर रहा और ना कोरोना रहेगा

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 9 हजार के पार चली गई है। वहीं कोरोना के चलते मृतकों का आंकड़ा भी बढ़कर 331 हो गया है। देश के जिन राज्यों में कोरोना के चलते हालात चिंताजनक बने हुए हैं, उनमें सबसे टॉप पर महाराष्ट्र है, जहां अब तक कोरोना के कुल 1982 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं 149 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोरोना मरीजों की संख्या एक हजार के पार चली गई है। तमिलनाडु और राजस्थान में भी तेजी से कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है।

Recommended Video

Covid-19: Kanhaiya Kumar का ट्वीट - वक्त कैसा भी हो बीत जाता है, कोरोना भी नहीं रहेगा|वनइंडिया हिंदी
कन्हैया कुमार बोले, ना वो हुकूमत रही ना जनरल डायर रहा और ना कोरोना रहेगा

सरकार इसके खिलाफ जंग में हर संभव कोशिश कर रही है। पूरे देश में लॉकडाउन है। इसबीच जेएनयू विश्‍वविद्यालय के पूर्व अध्‍यक्ष कन्‍हैया कुमार ने कहा है कि वो हुकूमत न रही, जनरल डायर न रहा, कोरोना भी नहीं रहेगा। कन्‍हैया कुमार ने ट्वीट किया '' कोरोना महामारी होली, रामनवमी, शब ए बारात व ईस्टर के बाद बैसाखी को फीका कर रहा है। उस बैसाखी को देश ने जालियाँवाला बाग का वो दर्दनाक खूनी मंजर देखा था। वक्त कैसा भी हो बीत जाता है। बाग आज भी है, हर साल बैसाखी भी मनती है पर वो हुकूमत न रही, जनरल डायर न रहा, कोरोना भी नहीं रहेगा।''

जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाने के लिए बिहार सरकार ने 56 लाख खाते में दी 3 माह की एडवांस पेंशन

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने कहा कि लॉकडाउन के कारण उत्पन्न स्थिति में लोगों को राहत पहुंचाने के लिए राज्य सरकार ने कई पहल की है। इसी क्रम में पेंशनधारियों को तीन महीने का एडवांस पेंशन भी दिया जा रहा है। अभी-तक 56 लाख 50 हजार से अधिक पेंशनधारियों के खाते में एडवांस पेंशन की राशि भेज दी गई है। शेष करीब 28 लाख पेंशनधारियों के खाते में राशि सोमवार तक भेज दी जाएगी। कुल 1017 करोड़ का भुगतान इस मद में किया जा रहा है।

Lockdown के बीच पोर्न देखने में भारतीयों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, जानिए क्‍या कहते हैं आंकड़ेLockdown के बीच पोर्न देखने में भारतीयों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, जानिए क्‍या कहते हैं आंकड़े

प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने बताया कि दूसरे राज्यों में फंसे बिहार के सवा पांच लाख लोगों के खाते में मुख्यमंत्री सहायता राशि के रूप में एक-एक हजार हस्तांतरित कर दिया गया है। इसके लिए साढ़े आठ लाख आवेदन आएं हैं। अन्य के खाते में राशि भुगतान की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने यह भी कहा कि अभी-तक राज्य के 6676 लोगों के कोरोना वायरस की जांच हुई है। इनमें 64 पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें 22 ठीक हो गए हैं। सभी का बेहतर इलाज चल रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि बिहार फाउंडेशन के द्वारा देश के 12 बड़े शहरों में राहत केंद्र चलाये जा रहे हैं, जहां पर भोजन और राशन का पैकेट बिहार के लोगों को दिया जा रहा है। राज्य के स्कूलों में 3100 क्वारंटाइन सेंटर चलाए जा रहे हैं, जहां पर 32 हजार 688 लोग रह रहे हैं।

Comments
English summary
Coronavirus would not be more, Twitted Kanhaiya Kumar.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X