क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोनावायरस से बचने के लिए बालकनी पर खड़ी होकर महिलाएं गा रहीं गायत्री मंत्र, वायरल हुआ गुरुग्राम का ये Video

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते लोग अपने घरों में कैद रहने को मजबूर हैं। बहुत ही कम ऐसे मौके आते हैं जब लोग अकट्ठा होकर एक-साथ बैठते हैं, लेकिन कोरोना वायरस ने लोगों से वह अवसर भी छीन लिया है। हाल ही में इटली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था जिसमें लोग लॉकडाउन के दौरान अपनी बालकनियों से गाना गाते नजर आए थे। कुछ ऐसा ही वीडियो अब भारत में भी सामने आया है।

गायत्री मंत्र गा कर हौसला बढ़ा रहीं महिलाएं

गायत्री मंत्र गा कर हौसला बढ़ा रहीं महिलाएं

दरअसल, भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों और मौत को देखते हुए सरकार ने लोगों का घरों में रहने की सलाह दी है। लोगों में भी इसे लेकर काफी खौफ है और वह एक दूसरे के संपर्क में भी आने से बच रहे हैं। कुछ ऐसा ही माहौल दिल्ली से सटे गुड़गांव (गुरुग्राम ) का है जहां लोग बालकनी में खड़े होकर पड़ोसियों का हाल चाल ले रहे हैं। इतना ही नहीं इस मुश्किल घड़ी में एक दूसरे का हौसला बढ़ाने के लिए लोग गाने का भी सहारा ले रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

हाल ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें महिलाएं बालकनी में खड़ी होकर गायत्री मंत्र गा रही हैं। वायरल हो रहा वीडियो गुरुग्राम के DLF-4 में हैमिल्टन कोर्ट सोसायटी का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक साधू नीचे मुख्य द्वार पर शंख बजा रहे हैं और ऊपर से महिलाएं गायत्री मंत्र गा रही हैं। इसके अलावा महिलाओं ने 'हम होंगे कामयाब...' गाना भी गया।

हरियाणा में कैसे हैं हालात

हरियाणा में कैसे हैं हालात

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 168 हो गई है जबकि इस महामारी से 4 लोगों की मौत भी हो चुकी है। कोरोना वायरस से मरने वाला चौथा शख्स पंजाब का रहने वाला बताया जा रहा है, वह हाल ही में इटली की यात्रा करके लौटा था। हरियाणा में कोरोना वायरस के मामले भारतीयों के मुकाबले विदेशियों में ज्यादा है। राज्य में 3 भारतीय और 14 विदेशी नागरिक संक्रमित हैं।

डॉक्टर रवि मलिक ने दी राहत की खबर

महामारी के फैले खौफ के बीच इंडियन एसोसिएशन ऑफ पीडियाट्रिक्स में मीडिया सेल के अध्यक्ष डॉक्टर रवि मलिक ने कहा, आमतौर पर फेफड़ों से संबंधित वायरस बच्चों को प्रभावित करते हैं और उनमें मृत्यु दर भी अधिक होती है लेकिन ये कोरोना वायरस के मामले में सच नहीं है। इससे डरने की कोई जरूरत नहीं है, यह एक रोकी जाने वाली बीमारी है। मालूम हो कि कोरोना वायरस को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: कोरोना से देश में चौथी मौत, इटली से लौटे शख्स ने पंजाब में तोड़ा दम

English summary
Coronavirus Women singing Gayatri Mantra standing on balcony in gurugram watch video
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X