क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Coronavirus vaccine:वैक्सीन लगने के बाद ये लक्षण असामान्य साइड इफेक्ट के संकेत हैं

Google Oneindia News

Coronavirus vaccine side effects:भारत में 16 जनवरी से दुनिया का सबसे बड़ा कोविड-19 टीकाकरण अभियान चल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पहले तीन दिनों में देश में 3,81,305 हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स को कोरोना वायरस (Covid 19) से बचाव के वैक्सीन लगाए जा चुके थे, जिनमें से 580 लोगों में वैक्सीन के साइड इफेक्ट (side effects) की जानकारी दर्ज की गई है। बता दें कि इस समय दुनियाभर में वैक्सीन के कई तरह के दुष्प्रभाव देखने को मिले है, जिनमें से कुछ तो बहुत ही सामान्य हैं और वह हम बच्चों को लगने वाली वैक्सीन में भी देखते आए हैं। लेकिन, कुछ साइड इफेक्ट बहुत ही असामान्य तरह के हो सकते हैं और तब हमें सावधान होने की जरूरत है और अगर जरूरत पड़े तो डॉक्टरों से संपर्क करना आवश्यक है।

साइड इफेक्ट की संभावना सामान्य घटना

साइड इफेक्ट की संभावना सामान्य घटना

किसी भी टीकाकरण के साइड इफेक्टस या दुष्प्रभावों (side effects)के लिए कई तरह के तकनीकी शब्द इस्तेमाल किए जाते हैं। मसलन, दुष्प्रभाव (Side effects), प्रतिकूल घटनाएं (adverse events),प्रतिकूल प्रतिक्रिया (adverse reactions) या प्रतिकूल दवा प्रतिक्रिया (adverse drug reactions). कई बार इनके मायने पूरी तरह से अलग होते हैं और जब देश में वैक्सीन लगने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है तो मोटे तौर पर हमारे लिए कुछ बातों की जानकारी रखना बहुत जरूरी हो जाता है। एक तो हमें यह पता होना चाहिए कि किसी भी दवा या वैक्सीन की साइड इफेक्ट की संभावना होती है। इसकी जानकारी डॉक्टर और फार्मासिस्ट भी देते हैं और दवा और वैक्सीन पर भी उसकी सूचना दी हुई होती है।

Recommended Video

Corona Vaccination : Health Ministry से जानिए अब तक कितने लोगों को लगा वैक्सीन | वनइंडिया हिंदी
सामान्य दुष्प्रभाव

सामान्य दुष्प्रभाव

जैसा कि हमने पहले जिक्र किया कि कोरोना वैक्सीन (Coronavirus vaccine) के का दुष्प्रभाव अगर हुआ तो वह भी दो तरह का हो सकता है। पहला सामान्य दुष्प्रभाव (Common side effects) जैसे:-

  • इंजेक्शन वाली जगह पर लालिमा, पीड़ा या दर्द
  • बीमार या अस्वस्थ महसूस होना
  • थकान
  • सिरदर्द
  • ठंड लगना या बुखार महसूस होना
  • जी मिचलाना
  • मांस-पेशियों में दर्द / बदन दर्द / जोड़ों का दर्द
  • फ्लू जैसे लक्षण जिसमें नाक से पानी आना भी शामिल है
  • ये सामान्य साइड इफेक्ट हैं, जो फिलहाल टीका लगाने वाले 10 में से 1 व्यक्ति में पाया जा रहा है।
असामान्य दुष्प्रभाव

असामान्य दुष्प्रभाव

लेकिन, हमारी चिंता उन असामान्य दुष्प्रभावों (uncommon side effects)की है, जिसके बारे में सावधान रहने की जरूरत है और डॉक्टर से संपर्क करने की आवश्यकता पड़ सकती है-

  • चक्कर आना
  • भूख की कमी
  • पेट में दर्द
  • बहुत ज्यादा पसीना आना (वघोली में एक महिला हेल्थकेयर वर्कर में वैक्सीनेशन के पहले दिन ही यह असामन्य लक्षण देखा गया था)
  • स्किन पर खुजली या दाने निकलना
साइड इफेक्ट के गंभीर मामले

साइड इफेक्ट के गंभीर मामले

अब नंबर आता है प्रतिकूल घटनाओं(adverse events) का। यह स्थिति स्वास्थ्य में आए अचानक ऐसे बदलाव की है, जिसका संबंध वैक्सीन से हो भी सकता है और नहीं भी। जब प्रतिकूल घटनाओं के बारे में पता चलता है कि वह संबंधित दवा या वैक्सीन की वजह से हुआ है तो यह स्थिति प्रतिकूल दवा प्रतिक्रिया (adverse drug reactions)कहलाती है। मान लीजिए कि किसी बच्चे को जन्म के समय कोई टीका लगता है और अगले दिन उसकी वजह से उसे बुखार हो जाता है तो यह प्रतिकूल दवा प्रतिक्रिया (adverse drug reactions) की श्रेणी में आता है। यह प्रतिक्रियाएं भी गंभीर और गैर-गंभीर तरह की हो सकती हैं। अभी तक देश भी कोरोना वैक्सीन के कुछ गंभीर मामले जरूर सामने आए हैं, लेकिन वह एक या दो दिन में ठीक भी हो गए हैं।

इसे भी पढ़ें-16 जनवरी से अब तक कोरोनावायरस टीकाकरण के बीच किन-किन परेशानियों से हुआ सामना, जानेंइसे भी पढ़ें-16 जनवरी से अब तक कोरोनावायरस टीकाकरण के बीच किन-किन परेशानियों से हुआ सामना, जानें

Comments
English summary
Coronavirus vaccine side effects:Such symptoms are signs of uncommon side effects after vaccination
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X