
भारत में आज थमे कोरोना मामले, बीते 24 घंटों में 11,793 नए केस, 27 की हुई मौत
नई दिल्ली, 28 जून: भारत ने पिछले 24 घंटों में 11,793 नए मामले दर्ज किए, जो पिछले दिन की तुलना में 30.9 प्रतिशत कम है। केरल में 3,206 मामलों के साथ सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए। पिछले 24 घंटों में देश में 27 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। देश में बीते 24 घंटों में 9,486 मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए है। कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 96,700 है। जो कुल मामले के 0.22% हैं।

बीते 24 घंटों में 27 की हुई मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार (28 जून) को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना कुल मामलों की संख्या 4,34,18,839 हो गई है। पिछले 24 घंटों में देश में 27 नए लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,25,047 हो गई। देश भर में कुल ठीक होने वालों की संख्या 4,27,97,092 हो गई।

कोरोना रिकवरी रेट 98.57 फीसदी
भारत में कोरोना रिकवरी रेट 98.57 प्रतिशत है। देश में दैनिक सकारात्मकता दर 2.49 फीसदी है और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 3.36 प्रतिशत है। उस अवधि के दौरान कुल 19,21,811 कोविड वैक्सीन खुराकें दी गईं, जिससे कोरोना वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 1,97,31,43,196 हो गई।

किस राज्य से कितने कोरोना केस?
बता दें कि देश में फिलहाल सबसे अधिक मामले केरल से आ रहे हैं। 70.23 प्रतिशत नए मामले केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली और कर्नाटक से सामने आए हैं। इसमें अकेले केरल 27.19 फीसदी मामलों के लिए जिम्मेदार है। पिछले 24 घंटों में कुल 3,03,604 नमूनों का परीक्षण किया गया है।
ये भी पढ़ें-'CM उद्धव ठाकरे ने दो बार इस्तीफा देने की कोशिश की, शरद पवार ने उन्हें हर बार रोका'