कोरोना केसों में उतार-चढ़ाव जारी, बीते 24 घंटों में 2364 नए मामले, 10 की हुई मौत
नई
दिल्ली,
19
मई:
भारत
में
कोरोना
वायरस
के
मामलों
में
उतार-चढ़ाव
जारी
है।
केंद्रीय
स्वास्थ्य
मंत्रालय
के
19
मई
के
आंकड़ों
के
मुताबिक
भारत
ने
पिछले
24
घंटों
में
देश
भर
में
कुल
2364
नए
कोरोनो
वायरस
मामले
दर्ज
किए
हैं।
वहीं
एक
दिन
में
10
लोगों
की
कोविड-19
से
मौत
हुई
है।
पिछले
24
घंटों
में
कुल
2582
लोग
कोरोना
से
ठीक
हुए
हैं।
देश
में
एक्टिव
केसों
की
संख्या
15
हजार
419
हो
गए
हैं।
बीते
24
घंटों
मे
228
सक्रिय
मामलों
में
गिरावट
आई
है।

देश में पॉजिटिविटी रेट 0.50 प्रतिशत
देश में कोरोना से हुई कुल मौतों का आंकड़ा 5 लाख 24 हजार 303 हो गई है। देश में कोविड-19 से कुल डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 42589841 हो गई है। देश में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 0.50 फीसदी है। देश में साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.55% है।

भारत में कोरोना रिकवरी रेट 98.75 फीसदी
मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.04 प्रतिशत शामिल था, जबकि नेशनल कोरोना रिकवरी रेट 98.75 प्रतिशत दर्ज की गई है। देश में अब तक कोरोना के लिए कुल 84.54 करोड़ सैंपल टेस्ट किए गए हैं। वहीं बीते एक दिनों में 4,77,570 परीक्षण किए गए है।

देश में कोरोना वैक्सीनेशन आंकड़ा 191.79 करोड़
देश में कोरोना वैक्सीनेशन आंकड़ा 1,91,79, 96,905 है। पिछले 24 घंटों में 13 लाख 71 हजार 603 लोगों को वैक्सीन डोज लगाई गई है। देश में कोरोना डेथ रेट 1.22 फीसदी है।
ये
भी
पढ़ें-6
साल
की
ब्रेन
डेड
बच्ची
ने
बचाई
5
लोगों
की
जान,
बनी
AIIMS
की
सबसे
कम
उम्र
की
ऑर्गन
डोनर