Coronavirus Update: पिछले 24 घंटों में कोरोना के 13203 नए मामले, 16 लाख लोगों को लगा टीका
Coronavirus Update: कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में भारत ने बड़ी छलांग लगाई है। कोरोना की वैक्सीन बनाकर ना सिर्फ देश बल्कि दुनियाभर के अलग-अलग देशों की भारत मदद कर रहा है, इसके साथ ही भारत दुनिया के ताकतवर देशों की लिस्ट में शामिल हो गया है जो कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने में सफल हुए हैं। कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाने के मामले में भारत से आगे सिर्फ अमेरिका, चीन, ब्रिटेन, इजरायल और जर्मनी हैं। कोरोना की वैक्सीन आने के बाद देश में संक्रमण लगातार कम हो रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 13203 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 131 लोगों की मौत हो गई है।

पिछले 24 घंटों में 13298 लोग कोरोना से ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 10667736 है। जबकि सक्रिय मामलों की बात करें तो यह 184182 है। अभी तक देश में कोरोना से ठीक होकर 10330084 लोग अपने घर जा चुके हैं। जबकि देश में कोरोना से अबतक कुल 153470 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं देश में अभी तक 1615504 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
वहीं अन्य देशों में कोरोना की वैक्सीन की बात करें तो दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना का असर अमेरिका में देखने को मिला था। अमेरिका में 2 करोड़ से अधिक लोगों को अभी तक कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है। खुद राष्ट्रपति जो बाइडेन को भी कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है, जिसे लाइव टीवी पर दिखाया गया था ताकि लोगों का कोरोना वायरस की वैक्सीन पर भरोसा बढ़े और लोग खुद से आगे आकर कोरोना की वैक्सीन लगवाएं। हालांकि जब जो बाइडेन को टीका लगाया गया तो उस वक्त तक उन्होंने राष्ट्रपति पद की शपथ नहीं ली थी।
इसे भी पढ़ें- मनी लॉन्ड्रिंग मामले में UP ATS ने चीन के दो नागरिकों को नोएडा से किया गिरफ्तार