Coronavirus Update: पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12689 नए मामले, 2029480 को लगा टीका
Coronavirus Update: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ देश की जंग लगातार जारी है। कोरोना के नए मामलों में गिरावट लोगों के लिए राहत की खबर है। साथ ही कोरोना वायरस की वैक्सीन आने के बाद लोगों के भीतर इस महामारी को लेकर कुछ हद तक राहत जरूर मिली है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12689 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 13320 लोग कोरोना वायरस के ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 137 लोगों की जान चली गई है।


अच्छी बात यह है कि कोरोना के एक्टिव केस लगातार कम हो रहे हैं। अब देश में कोरोना के एक्टिव केस 176498 हैं। देश में कोरोना से अबतक 10359305 लोग ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं कोरोना से देश में अबतक 153724 लोगों की मौत हो चुकी है। दुनिया के सबसे टीकाकरण अभियान की शुरुआत देश में 16 जनवरी को हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अभियान की शुरुआत की थी, जिसके बाद से देश में अबतक 2029480 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है।
इसे भी पढ़ें- कौन है दीप सिद्धू जिस पर किसान संगठन लगा रहे हैं बीजेपी का एजेंट होने का आरोप?