क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना वायरस: 24 घंटों के भीतर देश में सामने आए सर्वाधिक 20,903 नए मामले, 379 मरीजों की हुई मौत

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में बीते 24 घंटों के भीतर सर्वाधिक 20,903 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 379 लोगों की मौत हुई है। अब पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 6,25,544 है, जिसमें 2,27,439 सक्रिय मामले, 3,79,892 ठीक/छुट्टी /माइग्रेट/ और 18213 मौतें शामिल हैं। वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) का कहना है कि देश में 2 जुलाई तक कुल 92,97,749 सैंपल टेस्ट किए गए हैं, जिसमें से 2,41,576 सैंपलों का टेस्ट गुरुवार को किया गया है।

Recommended Video

Coronavirus in India : 24 घंटे में Covid-19 के 20903 नए केस, 379 लोगों की मौत | वनइंडिया हिंदी
coronavirus, covid-19, coronavirus cases in india, coronavirus active cases in india, coronavirus deaths in india, coronavirus condition in india, coronavirus india, coronavirus in india, health ministry, covid-19 in india, कोरोना वायरस, भारत में कोरोना वायरस, कोरोना वायरस के मामले, भारत में कोरोना वायरस से मौत, स्वास्थ्य मंत्रालय

कहां कितने मामले?

मध्य प्रदेश में 245 नए मामले सामने आए हैं। 160 डिस्चार्ज और 8 मौतें दर्ज की गई हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 14106 है जिसमें 10815 डिस्चार्ज, 2702 सक्रिय मामले और 589 मौतें शामिल हैं। गोवा में 95 नए कोविड-19 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। राज्य में मामलों की कुल संख्या 1482 हो गई है, जिसमें 744 सक्रिय मामले, 734 ठीक और 4 मौतें शामिल हैं। बिहार में 290 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल मामलों की संख्या 10683 हो गई है।

वहीं राजधानी दिल्ली में 2373 नए मामले सामने आए हैं। 3015 मरीज ठीक हुए हैं और 61 मरीजों की मौत हो गई है। राष्ट्रीय राजधानी में अब कुल मामलों की संख्या 92175 है, जिसमें 63007 ठीक, 26304 सक्रिय मामले और 2864 मौतें शामिल हैं। मुंबई में कोरोना वायरस से 57 मौतें और 1554 नए पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं। अब यहां कुल मामलों की संख्या 80,262 हो गई है। जबकि 5903 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिए गए हैं।

मुंबई के धारावी इलाके की बात करें तो यहां 19 नए मामले और 2 मौतें दर्ज हुई हैं। इस क्षेत्र में कुल मामलों की संख्या अब 2,301 है, जिसमें 551 सक्रिय मामले और 84 मौतें शामिल हैं। मणिपुर में बीते 24 घंटों में 19 नए मामले और 37 ठीक मामले दर्ज किए हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 1279 हो गई है, जिसमें 663 सक्रिय मामले और 616 ठीक मामले शामिल हैं। इसके अलावा उत्तराखंड में 37 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या 2984 हो गई है, जिसमें 510 सक्रिय मामले, 2405 ठीक मामले और 42 मौतें शामिल हैं। हिमाचल प्रदेश में मामलों की संख्या 1,011 हो गई है, जिसमें से सक्रिय मामलों की संख्या 359 है।

कोविड-19 वैक्सीन स्टेटस: भारत सहित दुनिया के बाकी देश दवा के कितना करीब पहुंचे<br/>कोविड-19 वैक्सीन स्टेटस: भारत सहित दुनिया के बाकी देश दवा के कितना करीब पहुंचे

Comments
English summary
coronavirus total cases in india stand at 625544 including 20903 new cases says health ministry
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X