क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मुंबई में तीन नर्स कोरोना वायरस पॉजिटिव, दो एक ही अस्पताल से

Google Oneindia News

नई दिल्ली। मुंबई में तीन नर्स कोरोना पॉजिटिव आई हैं। इसमें वॉकहार्ट अस्पताल से दो नर्स हैं। जबकि इससे पहले जसलोक अस्पताल से एक नर्स को कोरोना संक्रमण हो चुका है। स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक तीनों का इलाज चल रहा है और उनकी हालत में सुधार है। वॉकहार्ट अस्पताल की जो दो नर्स कोरोना संक्रमित पाई गई हैं, वो 70 साल के मरीज के संपर्क में आई थीं, जिसकी एंजियोप्लास्टी हो रही थी। तब मरीज में कोरोना का कोई लक्षण नहीं थी लेकिन बाद में इस मरीज को कोरोना की पुष्टि हुई।

70 साल के मरीज से संक्रमण

70 साल के मरीज से संक्रमण

वॉकहार्ट अस्पताल की जिन दो नर्सों को संक्रमण हुआ है उनमें एक पुरुष और एक महिला है। वहीं जसलोक अस्पताल की जिस नर्स को कोरोना पॉजिटिव आया है। ये नर्स जिस मरीज का इलाज कर रही थी, उसकी न तो कोई विदेश सफर की हिस्ट्री थी, न ही उस वक्त उसके अंदर कोरोना के कोई लक्षण दिख रहे थे। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 300 के पार हो गई है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि मुंबई के सभी 227 वार्डों के लिए उड़नदस्ता गठित किया गया है। ये लोग घर-घर जा कर चेक करेंगे और पता करेंगे कि इन घरों में कोई कोरोना का संक्रमित तो नहीं है।

दिल्ली में एक और डॉक्टर को कोरोना

दिल्ली में एक और डॉक्टर को कोरोना

इस बीच दिल्ली में एक और डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव निकला है। इसमें चिंता की बात ये है कि ईस्ट दिल्ली के कैंसर इंस्टीट्यूट में काम करने वाला ये डॉक्टर ना तो किसी कोरोना मरीज का इलाज कर रहा था और न ही उसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री थी। इससे पहले मोहल्ला क्लीनिक के 2 डॉक्टर्स पॉजिटिव पाए गए थे। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि अब तक दिल्ली में 120 लोग कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं।

कोरोना से बचाव के लिए आयुष मंत्रालय की गाइडलाइन- हल्दी वाला दूध पिएं, योग करेंकोरोना से बचाव के लिए आयुष मंत्रालय की गाइडलाइन- हल्दी वाला दूध पिएं, योग करें

सारी दुनिया कोरोना की चपेट में

सारी दुनिया कोरोना की चपेट में

पूरी दुनिया में इस वक्त कोरोना वायरस एक बहुत बड़ी महामारी का रूप ले चुका है। दुनिया के लगभग सारे मुल्क इसकी चपेट में हैं और इसके सामने किसी हद तक बेबस नजर आ रहे हैं। दुनिया में आठ लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं और 42 हजार से ज्यादा की जान जा चुकी है। चीन, अमेरिका, फ्रांस, स्पेन, इटली, इरान, इंग्लैंड जैसे देश इससे बुरी तरह से मुतास्सिर हैं।

भारत में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या अब बेहद चिंताजनक होती जा रही है। इस हफ्ते कोरोना के मरीजों बहुत तेजी से सामने आ रहे हैं। बुधवार को देश में 1359 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हो गई है, इस महामारी से 35 लोगों की मौत भारत में हुई है। कोरोना वायरस ज्यादा ना फैले इसके लिए देश में इस समय लॉकडाउन है। 25 मार्च से 21 दिनों तक लॉकडाउन चल रहा है। जिसका आज लॉकडाउन का 8वां दिन है।

Comments
English summary
coronavirus Three nurses test positive in Mumbai maharashtra
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X