क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

देश में एक दिन के भीतर आए कोरोना के 66 हजार से ज्यादा केस, कुल मामले 71 लाख के पार

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का कहर अब भी जारी है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 66,732 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 816 मरीजों की मौत हुई है। अब पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 71,20,539 हो गई है, जिसमें 8,61,853 सक्रिय मामले, 61,49,536 रिकवर मामले, 1,09,150 मौतें शामिल हैं। वहीं मंत्रालय का कहना है कि महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों, मृत्यु दर और रिकवरी रेट का प्रतिशत सबसे ज्यादा है।

Recommended Video

Coronavirus India Update: कुल मरीज 71 लााख के पार,24 घंटे में 66 हजार से ज्यादा केस | वनइंडिया हिंदी
record cases of coronavirus, coronavirus cases on sunday, total coronavirus cases on monday, coroanvirus in india, coronavirus news in india, coronavirus, coronavirus cases in india, coronavirus update, coronavirus news in india, india coronavirus situation, total deaths of coronavirus in india, coronavirus news in hindi, how many coronavirus cases in india, number of coronavirus cases in india, covid-19, coronavirus cases on thursday, health ministry, कोरोना वायरस, भारत में कोरोना वायरस, कोविड-19, स्वास्थ्य मंत्रालय, कोरोना वायरस की ताजा खबर, देश में कोरोना वायरस के कितने मामले हैं, भारत में कोविड-19 के केस, देश में कोरोना वायरस के कुल कितने केस हैं, कोरोना वायरस के रिकॉर्ड केस

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, 11 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 8,78,72,093 सैंपल टेस्ट किए गए हैं, जिनमें से 9,94,851 सैंपल रविवार को टेस्ट किए गए हैं।

कहां कितने मामले?

मिजोरम में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 9 नए मामले सामने आए हैं। कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 2,184 है, जिसमें 174 सक्रिय मामले और 2,010 डिस्चार्ज हो चुके मामले शामिल हैं। कर्नाटक में 9,523 नए कोविड-19 मामले और 75 मौतें दर्ज की गई हैं। राज्य में कुल मामले 7,00,786 हो गए हैं, जिसमें 5,80,054 डिस्चार्ज और 9,966 मौतें शामिल हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 1,20,270 है। महाराष्ट्र में एक दिन में 10,427 नए मामले सामने आए हैं, 10,217 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए हैं और 300 मरीजों की मौत हुई है। अब यहां कुल मामले 15,27,861 हैं। जिसमें 2,21,62 सक्रिय मामले, 12,65,996 रिकवर मामले और 40,340 मरीजों की मौत शामिल है।

वहीं मुंबई में 2199 नए मामले, 1709 डिस्चार्ज और 42 मौतें दर्ज की गई हैं। अब कुल मामले 2,29,450 हो गए हैं, जिसमें 1,93,805 डिस्चार्ज और 9430 मौतें शामिल हैं। सक्रिय मामले 22,919 हैं। गुजरात में 1181 नए मामले और 9 मौतें दर्ज की गई हैं। राज्य में कुल मामले 1,51,596 हो गए हैं, जिसमें 1,32,310 डिस्चार्ज और 3569 मौतें शामिल हैं। सक्रिय मामले 15717 हैं। पंजाब में 669 नए मामले और 35 मौतें दर्ज की गई हैं। राज्य में कुल मामले 1,23,973 हो गए हैं, जिनमें 9,275 सक्रिय मामले और 3,833 मौतें शामिल हैं। चंडीगढ़ में 85 नए पॉजिटिव मामले और 1 मौत दर्ज की गई है। मामलों की कुल संख्या अब 13,162 है, जिनमें 1,184 सक्रिय मामले, 11,787 रिकवरी और 191 मौतें शामिल हैं।

राजस्थान ने पिछले 24 घंटों में 2,144 नए मामले और 14 मौतें दर्ज की गई हैं। राज्य में कुल मामले 1,59,052 हो गए हैं, जिनमें 1,650 मौतें, 1,35,990 रिकवरी और 21,412 सक्रिय मामले शामिल हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 2,780 नए मामले और 29 मौतें दर्ज की गई हैं। अब कुल मामले 3,09,339 हो गए हैं, जिनमें 21,701 सक्रिय मामले, 5,769 मौतें और 2,81,869 डिस्चार्ज शामिल हैं। जम्मू और कश्मीर में 569 नए मामले और 9 मौतें दर्ज की गई हैं। 10,466 सक्रिय मामलों, 71,845 रिकवरी और 1,322 मौतों सहित कुल मामले बढ़कर 83,633 हो गए हैं। तमिलनाडु में 5,015 नए मामले, 5,005 रिकवरी और 65 मौतें दर्ज की गई हैं। कुल मामलों की संख्या 6,56,385 हो गई है, जिसमें 6,02,038 डिस्चार्ज मामले, 10,252 मौतें और 44,095 सक्रिय मामले शामिल हैं।

आंध्र प्रदेश में 5210 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे कुल मामलों की संख्या 7,55,727 हो गई है, जिसमें 7,03,208 रिकवरी और 6224 मौतें शामिल हैं। उत्तर प्रदेश में सक्रिय मामले 46,295 हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3348 नए मामले सामने आए हैं और 3417 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं। अब प्रदेश में सक्रिय मामले 40,019 हैं। रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज हुए लोगों की कुल संख्या 3,90,566 है। कुल रिकवरी प्रतिशत 89.37 है।

राहुल गांधी ने शेयर किया केस स्टडी का VIDEO, कोरोना मामले पर सरकार को घेराराहुल गांधी ने शेयर किया केस स्टडी का VIDEO, कोरोना मामले पर सरकार को घेरा

Comments
English summary
total number of coronavirus cases in india now at 7120539 after 66732 new cases in last 24 hours
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X