क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

24 घंटों के भीतर आए कोरोना के 80 हजार से ज्यादा केस, कुल मामले 62 लाख के पार

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में 80,472 नए मामले सामने आए हैं और 1,179 मरीजों की मौत हुई है। देश में अब पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 62,25,764 हो गई है, जिसमें 9,40,441 सक्रिय मामले, 51,87,826 रिकवर मामले और 97,497 मौतें शामिल हैं। मंत्रालय के अनुसार, कई राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में नए मामलों से ज्यादा रिकवरी हो रही हैं। हाल के दिनों में एक दिन में औसत 90,000 रिकवरी हुई हैं।

Recommended Video

Coronavirus India Update: कोरोना केस 62 लाख के पार, 24 घंटे में 80,472 नए केस | वनइंडिया हिंदी
record cases of coronavirus, coroanvirus in india, coronavirus news in india, coronavirus, coronavirus cases in india, coronavirus update, coronavirus news in india, india coronavirus situation, total deaths of coronavirus in india, coronavirus news in hindi, how many coronavirus cases in india, number of coronavirus cases in india, covid-19, coronavirus cases on thursday, health ministry, कोरोना वायरस, भारत में कोरोना वायरस, कोविड-19, स्वास्थ्य मंत्रालय, कोरोना वायरस की ताजा खबर, देश में कोरोना वायरस के कितने मामले हैं, भारत में कोविड-19 के केस, देश में कोरोना वायरस के कुल कितने केस हैं, कोरोना वायरस के रिकॉर्ड केस

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय सचिव राजेश भूषण ने कहा, देश में कुल रिकवरियों की संख्या 51 लाख के पार हो गई है जो कि विश्व में सबसे अधिक है। अब तक 7 करोड़ 30 लाख से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं। पिछले सप्ताह 7 दिनों में लगभग 77 लाख 80 हजार टेस्ट हुए हैं। आईसीएमआर की दूसरी सीरो सर्वे रिपोर्ट से पता चलता है कि अभी भी काफी आबादी कोविड-19 की चपेट में है तो इसलिए हमें पूरी सावधानी बरतनी चाहिए। आईसीएमआर का कहना है कि 29 सितंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 7,41,96,729 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 10,86,688 सैंपल मंगलवार को टेस्ट किए गए हैं।

कहां कितने मामले?

मिजोरम में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 28 नए मामले सामने आए हैं। कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,986 हो गई है, जिसमें 410 सक्रिय मामले और 1,576 डिस्चार्ज मामले शामिल हैं। झारखंड में 1,123 नए कोरोना मामले, 1,295 रिकवरी और 12 मौतें दर्ज हुई हैं। इसी के साथ कुल मामले 82,540 हो गए हैं, जिसमें 69,898 रिकवरी, 700 मौतें और 11,942 सक्रिय मामले शामिल हैं। हरियाणा में 1,562 मामले, 2,403 रिकवरी और 25 मौतें दर्ज हुई हैं। कुल मामले 1,26,974 हो गए हैं, जिसमें 1,10,814 रिकवरी, 1,356 मौतें और 14,804 सक्रिय मामले शामिल हैं। उत्तराखंड में 493 नए कोरोना मामले और 1,413 रिकवरी दर्ज की गई हैं। यहां कुल मामले 47,995 हो गए हैं, जिसमें 38,059 रिकवरी और 591 मौतें शामिल हैं।

महाराष्ट्र में 14,976 नए मामले और 430 मौतें दर्ज हुई हैं। राज्य में कुल मामले 13,66,129 हैं, जिसमें 36,181 मौतें और 10,69,159 डिस्चार्ज मामले शामिल हैं। सक्रिय मामले 2,60,363 हैं। दिल्ली में 48 मौतें और 3,227 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। अब मामलों की कुल संख्या 2,76,325 है, जिसमें 2,43,481 रिकवरी, 27,524 सक्रिय मामले और 5,320 मौतें शामिल हैं। चंडीगढ़ में 138 नए मामले दर्ज किए गए हैं। कुल मामलों की संख्या 11,816 है, जिसमें 2,060 सक्रिय मामले, 158 मौतें और 9,598 रिकवर मामले शामिल हैं। मणिपुर ने 269 नए मामले, 57 रिकवरी और 1 मौत की सूचना है। कुल पॉजिटिव मामले 10,746 हैं, जिनमें 8,039 रिकवरी, 2,642 सक्रिय मामले और 65 मौतें शामिल हैं। रिकवरी दर 74.80 फीसदी है।

राजस्थान में 2,148 नए मामले, 1,800 डिस्चार्ज मामले और 15 मौतें दर्ज हुई हैं। यहां पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,33,119 हो गई है, जिसमें 20,376 सक्रिय मामले, 1,10,254 डिस्चार्ज मामले और 1,471 मौतें शामिल हैं। उत्तर प्रदेश में 4,069 नए मामले सामने आए हैं और 5,711 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं। अब प्रदेश में सक्रिय मामले 52,160 हैं, रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज हुए लोगों की कुल संख्या 3,36,981 है। कुल रिकवरी प्रतिशत 85.34 फीसदी है। हिमाचल प्रदेश में 34 नए मामले और 259 रिकवरी दर्ज हुई हैं। राज्य में कुल पॉजिटिव मामले 14,491 हैं, जिनमें 10,866 रिकवरी, 176 मौतें और 3,424 सक्रिय मामले शामिल हैं।

बिहारः स्वास्थ्य निदेशक सहित 10 लोगों की कोरोना से हुई मौत, मिले 1439 नए मरीजबिहारः स्वास्थ्य निदेशक सहित 10 लोगों की कोरोना से हुई मौत, मिले 1439 नए मरीज

Comments
English summary
total number of coronavirus cases in india now at 6225764 after 80472 new cases in last 24 hours
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X