क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में गिरावट, आज मिले 70589 नए केस

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है, हालांकि बीते कुछ दिनों से मामलों में थोड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 70,589 नए मामले सामने आए और 776 मरीजों की मौत हुई है। अब देश में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 61,45,292 है, जिसमें 9,47,576 सक्रिय मामले, 51,01,398 रिकवर मामले और 96,318 मौतें शामिल हैं। कुल मामलों के 82 फीसदी से ज्यादा मामले ठीक और डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) का कहना है, 28 सितंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 7,31,10,041 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 11,42,811 सैंपल सोमवार को टेस्ट किए गए हैं।

Recommended Video

Coronavirus India Update: कुल मरीज 61 लाख के पार,24 घंटे में 70,589 नए COVID-19 केस | वनइंडिया हिंदी
record cases of coronavirus, coroanvirus in india, coronavirus news in india, coronavirus, coronavirus cases in india, coronavirus update, coronavirus news in india, india coronavirus situation, total deaths of coronavirus in india, coronavirus news in hindi, how many coronavirus cases in india, number of coronavirus cases in india, covid-19, coronavirus cases on thursday, health ministry, कोरोना वायरस, भारत में कोरोना वायरस, कोविड-19, स्वास्थ्य मंत्रालय, कोरोना वायरस की ताजा खबर, देश में कोरोना वायरस के कितने मामले हैं, भारत में कोविड-19 के केस, देश में कोरोना वायरस के कुल कितने केस हैं, कोरोना वायरस के रिकॉर्ड केस

कहां कितने मामले?

हिमाचल प्रदेश में कुल मामलों की संख्या अब 14,457 हो गई है, जिनमें 3,650 सक्रिय मामले, 10,607 रिकवर मामले और 175 मौतें शामिल हैं। मध्य प्रदेश में 1,957 नए कोरोना मामले, 2,373 रिकवरी और 35 मौतें दर्ज हुई हैं। इसी के साथ कुल मामले 1,24,166 तक पहुंच गए हैं, जिनमें 99,944 रिकवरी, 2,242 मौतें और 21,980 सक्रिय मामले शामिल हैं। हरियाणा में 1,630 नए मामले, 2,421 रिकवरी और 24 मौतें दर्ज की गई हैं। कुल मामले 1,25,412 हो गए हैं, जिनमें 1,08,411 रिकवरी, 1,331 मौतें और 15,670 सक्रिय मामले शामिल हैं। पंजाब में 1,271 नए मामले, 2,033 रिकवरी और 46 मौतें दर्ज की गई हैं। यहां कुल मामले 1,11,375 हो गए हैं, जिनमें 90,345 डिस्चार्ज, 3,284 मौतें और 17,746 सक्रिय मामले शामिल हैं।

दिल्ली में 37 मौतें और 1,984 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 2,73,098 हो गई है, जिसमें 2,40,703 रिकवरी, 27,123 सक्रिय मामले और 5,272 मौतें शामिल हैं। जम्मू और कश्मीर में 824 नए मामले, 1408 रिकवरी और 14 मौतें दर्ज की गई हैं। कुल मामले 73,014 हो गए हैं, जिनमें 17,601 सक्रिय मामले, 54,267 रिकवरी और 1,146 मौतें शामिल हैं। राजस्थान में 2,112 नए मामले, 1,805 डिस्चार्ज मामले और 15 मौतें दर्ज की गई हैं। मामलों की कुल संख्या अब बढ़कर 1,30,971 हो गई है, जिसमें 20,043 सक्रिय मामले, 1,08,476 डिस्चार्ज मामले और 1,456 मौतें शामिल हैं।

मिजोरम में पिछले 24 घंटों में 44 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल मामले अब 1,908 हैं, जिनमें 1,417 डिस्चार्ज और 491 सक्रिय मामले शामिल हैं। उत्तर प्रदेश में इस समय 53,953 संक्रमित मामले हैं। अब तक कुल 3,31,270 संक्रमित व्यक्ति ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं। रिकवरी रेट 84.75 फीसदी हो गया है। अब तक 5652 संक्रमित लोगों की मृत्यु हुई है। पुडुचेरी में एक दिन में 286 नए मामले, 505 डिस्चार्ज मामले और 2 मौतें दर्ज हुई हैं, कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 26,685 हो गई है, जिसमें 5,013 सक्रिय मामले, 21,156 रिकवर मामले और 515 मौतें शामिल हैं।

कोरोना और डेंगू से ग्रसित दिल्‍ली डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दिया ये अपना हेल्‍थ अपडेटकोरोना और डेंगू से ग्रसित दिल्‍ली डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दिया ये अपना हेल्‍थ अपडेट

Comments
English summary
total number of coronavirus cases in india now at 6145292 after 70589 new cases in last 24 hours
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X