क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

देश में कोरोना के कुल मामले 56 लाख से अधिक हुए, 24 घंटों में मिले 83 हजार से ज्यादा नए केस

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामलों में आए दिन रिकॉर्ड संख्या में वृद्धि हो रही है। संक्रमण के कुल मामले अब 56 लाख का आंकड़ा पार कर चुके हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटों के भीतर देश में संक्रमण के 83,347 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 1,085 मरीजों की मौत हुई है। अब देश में कुल कोरोना मामलों की संख्या 5646011 हो गई है, जिसमें 968377 सक्रिय मामले, 4587614 रिकवर मामले और 90,020 मौतें शामिल हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कहा, 22 सितंबर तक कोविड-19 के 6,62,79,462 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। इनमें से 9,53,683 सैंपलों का टेस्ट मंगलवार को किया गया है।

Recommended Video

Coronavirus India Update: कोरोना केस 56 लाख पार, जानिए पूरा अपडेट | वनइंडिया हिंदी
https://hindi.oneindia.com/news/india/prime-minister-narendra-modi-meet-with-chief-ministers-of-7-states-on-coronavirus-discussion-580721.html

कहां कितने मामले?

झारखंड में 1,207 नए कोविड मामले, 1,427 रिकवरी और 10 मौतें दर्ज की गई हैं। कुल मामले 73,948 हो गए हैं, जिनमें 60,027 रिकवरी, 641 मौतें और 13,280 सक्रिय मामले शामिल हैं। बिहार में पिछले 24 घंटों में 1,609 नए मामले और 1,232 रिकवरी दर्ज की गई हैं। कुल मामले 1,71,465 हो गए हैं, जिसमें 1,57,056 रिकवरी, 873 मौतें और 13535 सक्रिय मामले शामिल हैं। कर्नाटक में 6,974 नए मामले, 9,073 डिस्चार्ज और 83 मौतें दर्ज की गई हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 5,33,850 हैं, जिसमें 93,153 सक्रिय मामले, 4,32,450 डिस्चार्ज और 8,228 मौतें शामिल हैं। उत्तराखंड में 874 नए मामले और 1107 रिकवरी दर्ज की गई है। राज्य में कुल मामले 42,651 हैं, जिनमें 11,831 सक्रिय मामले, 30,107 रिकवरी और 512 मौतें शामिल हैं।

जम्मू और कश्मीर में 1235 नए मामले और 1619 रिकवरी दर्ज की गई है, 43,734 रिकवरी और 1042 मौतों सहित कुल मामले 66,261 हो गए हैं। सक्रिय मामले 21,485 हैं। पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में 18,390 नए मामले, 20,206 रिकवरी और 392 मौतें दर्ज की गई हैं। यहां कुल मामले अब 12,42,770 हो गए हैं, जिनमें 2,72,410 सक्रिय मामले, 9,36,554 रिकवरी और 33,407 मौतें शामिल हैं। हरियाणा में 1,795 नए कोविड मामले, 2,892 रिकवरी और 29 मौतें दर्ज की गई हैं, कुल मामले 1,14,870 हो गए हैं, जिनमें 93,776 रिकवरी, 1,206 मौतें और 19,888 सक्रिय मामले शामिल हैं। चंडीगढ़ में 266 नए मामले दर्ज किए गए हैं, कुल मामलों की संख्या 10,546 हो गई है, जिसमें 2,622 सक्रिय मामले, 127 मौतें और 7,794 रिकवर मामले शामिल हैं।

आंध्र प्रदेश में एक दिन के भीतर 7,553 नए कोविड मामले, 10,555 रिकवरी और 51 मौतें दर्ज की गई हैं। कुल मामले 6,39,302 हो गए हैं, जिनमें 5,62,376 रिकवरी, 5,461 मौतें और 71,465 सक्रिय मामले शामिल हैं। राजस्थान में 1,912 नए कोविड मामले, 1,528 रिकवरी और 15 मौतें दर्ज की गई हैं। 18,614 सक्रिय मामले, 98,812 रिकवरी और मृतकों का आंकड़ा 1,367 है। केरल में 4,125 नए कोविड मामले और 19 मौतें दर्ज की गई हैं। सक्रिय मामले 40,382 हो गए हैं और मृतकों का आंकड़ा 572 है। पुडुचेरी में कुल कोविड-19 मामले 23,684 हो गए हैं, जिनमें 4,757 सक्रिय मामले और 18,454 रिकवर मामले शामिल हैं। उत्तर प्रदेश में 5722 नए मामले सामने आए हैं और 6589 संक्रमित व्यक्ति इलाज के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं। रिकवरी रेट 81.25 फीसदी हो गया है। अब तक 5212 संक्रमित लोगों की मौत हुई है।

आज 7 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, कोविड-19 पर होगी चर्चा

Comments
English summary
total number of coronavirus cases in india now at 5646011 after 83347 new cases in last 24 hours
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X