क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

देश में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ा, लगातार दूसरे दिन सामने आए 90 हजार से ज्यादा केस

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। अब संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 42 लाख से अधिक हो गई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 90,802 नए मामले सामने आए हैं और 1,016 मरीजों की मौत हुई है। अब देश में कोविड-19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 42,04,614 हो गई है, जिसमें 8,82,542 सक्रिय मामले, 32,50,429 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 71,642 मौतें शामिल हैं।

Recommended Video

Coronavirus Case India : देश में 24 घंटे में Covid के रिकॉर्ड 90,802 नए केस दर्ज | वनइंडिया हिंदी
record cases of coronavirus, coroanvirus in india, coronavirus news in india, coronavirus, coronavirus cases in india, coronavirus update, coronavirus news in india, india coronavirus situation, total deaths of coronavirus in india, coronavirus news in hindi, how many coronavirus cases in india, number of coronavirus cases in india, covid-19, coronavirus cases on thursday, health ministry, कोरोना वायरस, भारत में कोरोना वायरस, कोविड-19, स्वास्थ्य मंत्रालय, कोरोना वायरस की ताजा खबर, देश में कोरोना वायरस के कितने मामले हैं, भारत में कोविड-19 के केस, देश में कोरोना वायरस के कुल कितने केस हैं, कोरोना वायरस के रिकॉर्ड केस

कहां कितने मामले?

झारखंड में एक दिन के भीतर 1246 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे राज्य में कुल मामलों की संख्या 51063 हो गई है। सक्रिय और रिकवर मामलों की संख्या क्रमशः 14,410 और 36,184 है। वहीं मृतकों की संख्या 469 है। राजस्थान में 1,593 नए मामले, 1,616 रिकवरी और 15 मौतें दर्ज की गई हैं। राज्य में कुल मामले 90,956 हो गए हैं, जिनमें 1,137 मौतें और 73,715 डिस्चार्ज शामिल हैं। सक्रिय मामले 14,958 हैं। गोवा में 374 नए कोविड-19 मामले और 558 रिकवरी दर्ज की गई है। अब कुल मामलों की संख्या 20,829 हो गई, जिसमें 4,754 सक्रिय मामले, 15,839 रिकवरी और 236 मौतें शामिल हैं। पश्चिम बंगाल में 3,087 नए मामले और 52 मौतें दर्ज की गई हैं। कुल मामलों की संख्या 1,80,788 हो गई, जिसमें 1,54,008 डिस्चार्ज, 23,218 सक्रिय मामले और 3,562 मौतें शामिल हैं।

हिमाचल प्रदेश में 397 नए मामले और 197 रिकवरी दर्ज की गई हैं। कुल मामलों की संख्या अब 7415 है जिनमें 2176 सक्रिय मामले और 53 मौतें शामिल हैं। महाराष्ट्र में 23,350 नए मामले, 7,826 रिकवरी और 328 मौतें दर्ज की गई हैं। कुल मामलों की संख्या बढ़कर 9,07,212 हो गई है, जिनमें 6,44,400 डिस्चार्ज, 2,35,857 सक्रिय मामले और 26604 मौतें शामिल हैं। दिल्ली में 3,256 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे कुल मामलों की संख्या 1,91,449 हो गई है। यहां सक्रिय और रिकवर मामलों की संख्या क्रमशः 20,909 और 1,65,973 है। संक्रमित लोगों में से मृतकों का आंकड़ा 4,567 है। पंजाब में 1946 नए मामले और 54 मौतें दर्ज की गई हैं। 16346 सक्रिय मामलों, 45455 डिस्चार्ज और 1862 मौतों सहित अब कुल मामले 63473 हो गए हैं।

हरियाणा में 2277 नए मामले और 25 मौतें दर्ज की गई हैं, कुल मामलों की संख्या 76549 हो गई है, जिसमें 806 मौतें शामिल हैं।
मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 1,694 नए मामले और 29 मौतें दर्ज की गई हैं। राज्य में अब 16,115 सक्रिय मामले, 55,887 रिकवरी और मरने वालों का आंकड़ा 1,572 है। चंडीगढ़ में 261 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे कुल मामलों की संख्या 5763 हो गई है। जिसमें 2250 सक्रिय मामले, 3439 रिकवर और 71 मौतें शामिल हैं। उत्तराखंड में 668 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या अब 24,629 है, जिनमें 16,573 रिकवरी, 7,640 सक्रिय मामले और 341 मौतें शामिल हैं। जम्मू और कश्मीर में 1,316 नए मामले दर्ज किए गए हैं, यहां जम्मू संभाग से 668 और कश्मीर संभाग से 648 मामले दर्ज किए गए हैं। अब कुल मामलों की संख्या 43,557 है जिसमें 10,446 सक्रिय मामले, 32,327 रिकवरी और 784 मौतें शामिल हैं।

मणिपुर में पिछले 24 घंटों में 139 नए मामले, 189 रिकवरी और 2 मौतें दर्ज की गई हैं। अब कुल मामलों की संख्या 7022 हो गई है, जिसमें 5164 रिकवरी, 1820 सक्रिय मामले और 38 मौतें शामिल हैं। आंध्र प्रदेश में 10,794 नए कोविड-19 मामले और 70 मौतें दर्ज की गई हैं। कुल मामलों की संख्या अब 4,98,125 हो गई है, जिसमें 99,689 सक्रिय मामले, 3,94,019 रिकवरी और 4,417 मौतें शामिल हैं। केरल में 3082 नए मामले, 2196 रिकवरी और 10 मौतें दर्ज की गई हैं। यहां सक्रिय मामलों की संख्या अब 22, 676 है और अब तक 64,755 लोग रिकवर हुए हैं। तमिलनाडु में 5,783 नए मामले, 5,820 डिस्चार्ज और 88 मौतें दर्ज की गई हैं। अब राज्य में 51,458 सक्रिय मामले, 4,04,186 डिस्चार्ज मामले और मरने वालों का आंकड़ा 7,836 है। बिहार में 1,797 नए मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 16,603 हो गई है। अब तक 1,30,300 मरीज ठीक हो चुके हैं, मरने वालों की संख्या 754 है।

अर्जुन कपूर के बाद मलाइका अरोड़ा भी कोरोना वायरस से पॉजिटिव, घर पर ही क्वारंटाइनअर्जुन कपूर के बाद मलाइका अरोड़ा भी कोरोना वायरस से पॉजिटिव, घर पर ही क्वारंटाइन

Comments
English summary
total number of coronavirus cases in india now at 4204614 after 90802 new cases in last 24 hours
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X