क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मौलाना साद का एक और ऑडियो वायरल, कहा- कोरोना के लिए मानव जाति के पाप जिम्मेदार, अल्लाह नाराज है

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉकडाउन के दौरान दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज में तबलीगी जमात का धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करने के आरोप में मौलाना साद के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। वहीं, केस दर्ज होने के बाद से ही मौलाना साद लापता बताए जा रहे हैं। इसी बीच मौलाना साद का एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे कोरोना वायरस के लिए मानव जाति के द्वारा किए पापों को दोषी ठहरा रहे हैं।

अल्लाह नाराज है- मौलाना साद

अल्लाह नाराज है- मौलाना साद

इस नए ऑडियो संदेश में मौलाना साद ने नोबेल कोरोना वायरस के लिए मानव जाति के पापों को दोषी ठहराया है जिसने भारत में 2000 लोगों समेत दुनिया भर में 9 लाख से अधिक लोगों को संक्रमित किया है। वे कहते हैं, 'इसमें कोई संदेह नहीं है कि मनुष्य के पाप इस समस्या (कोरोना वायरस) के लिए जिम्मेदार हैं, अल्लाह नाराज है।'

ये भी पढ़ें: पीएम के साथ बातचीत में नीतीश ने की शिकायत, कहा- हमने 5 लाख PPE किट की मांग की थी, लेकिन...ये भी पढ़ें: पीएम के साथ बातचीत में नीतीश ने की शिकायत, कहा- हमने 5 लाख PPE किट की मांग की थी, लेकिन...

फरार हैं मौलाना साद

फरार हैं मौलाना साद

मौलाना साद फरार हैं और पुलिस की अलग-अलग टीमें यूपी और दिल्ली में उनकी तलाश में जुटी हैं। मोहम्मद साद ने अपने पहले के बयान से यू-टर्न भी ले लिया है, जिसमें उन्होंने जमात के सदस्यों से लॉकडाउन को नजरअंदाज करने के लिए कहा था। नए ऑडियो में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'लोगों को डॉक्टरों की सलाह माननी चाहिए। मैं खुद आइसोलेशन में हूं और लोगों को भी इन निर्देशों का पालन करना चाहिए।' बता दें कि तबलीगी जमात के धार्मिक कार्यक्रम मे देश-विदेश से आए हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया था।

तबलीगी जमात के सैकड़ों लोग संक्रमित

तबलीगी जमात के सैकड़ों लोग संक्रमित

कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच हुए इस जमावड़े ने हजारों लोगों की जिंदगी खतरे में डाल दी है। तबलीगी जमात के कई लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाए जाने के बाद देश में कुल मामले बढ़कर 2069 हो गए हैं। गुरुवार तक दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 293 पहुंच गई, जिसमें 182 लोग जमात से जुड़े हैं। इसी तरह, तेलंगाना, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और कई राज्यों में जमात से जुड़े लोग बड़ी संख्या में संक्रमित पाए गए हैं।

Comments
English summary
coronavirus: tablighi jamaat markaz chief Maulana Saad blames sin of mankind for covid19, says allah is angry
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X