क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोनावायरस: नोएडा के सभी छह लोगों के सैंपल नेगेटिव मिले

Google Oneindia News

नोएडा। जानलेवा कोरोना वायरस ने भारत में दस्तक दे दी है। नोएडा में भी कोरोना वायरस के 6 संदिग्ध सामने आए थे, जिनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इन 6 लोगों का टेस्ट नेगेटिव पाया गया है। हालांकि, जिलाधिकारी बीएन सिंह ने कहा कि इनको अगले 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन में रखा जाएगा। अगर उनके लक्षण दिखते हैं तो दोबारा उनका टेस्ट किया जाएगा।

coronavirus: six came in contact with infected delhi man test negative

जिलाधिकारी बीएन सिंह ने कहा कि सरकार और प्रशासन ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पूरी तैयारी की है, इससे घबराने की जरूरत नहीं है। ये 6 लोग दिल्ली के कोरोना वायरस संक्रमित शख्स द्वारा आयोजित जन्मदिन की पार्टी में शामिल हुए थे। बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के 6 पॉजिटिव केस आए हैं।

ये भी पढ़ें: Coronavirus in India: कोरोनावायरस से बचने के लिए क्या करें-क्या ना करें, जानिएये भी पढ़ें: Coronavirus in India: कोरोनावायरस से बचने के लिए क्या करें-क्या ना करें, जानिए

Recommended Video

केंद्र का राज्यों को निर्देश, दवाओं की Price और Supply पर रखें कड़ी नजर | वनइंडिया हिंदी

कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के कैबिनेट सचिव ने दिल्ली में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से एक समीक्षा बैठक की थी। सभी संबंधित मंत्रालयों के सचिव, मुख्य सचिव और राज्यों के स्वास्थ्य सचिव ने इस बैठक में लिया हिस्सा, जिसमें संबंधित मंत्रालयों के सचिवों, राज्यों के मुख्य सचिवों और स्वास्थ्य सचिवों से कोरोना वायरस को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा की। इसके अलावा कल से लगाए गए यात्रा प्रतिबंधों की समीक्षा की गई और उन्हें राज्यों के साथ साझा किया गया।

इस जानलेवा वायरस की दहशत के बीच ही स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की तरफ से वायरस से बचने के लिए क्‍या करें और क्‍या न करें की एक लिस्‍ट जारी की गई है जो इस प्रकार हैं-

  • अपनी व्‍यक्तिगत सुरक्षा का ध्‍यान रखें।
  • बार-बार अपने हाथों को साबुन से धोएं।
  • छींकते या खांसते समय अपने मुंह को ढंककर रखें।
  • साबुन और बहते पानी से अपने हाथ को साफ करें खासतौर पर तब जब हाथ गंदे हों।
  • एल्‍कोहल बेस्‍ड सैनिटाइजर से हाथों को साफ रखें।
  • प्रयोग में आ चुके टिश्‍यूज को यूज करने के तुरंत बाद बंद डस्‍टबिन में फेंक दें।
  • अगर आपकी तबीयत खराब है तो तुरंत डॉक्‍टर के पास जाएं।

English summary
coronavirus: six came in contact with infected delhi man test negative
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X