क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Coronavirus: शशि थरूर ने अदनान सामी से पूछा-बिना बिजली के लिफ्ट कैसे कराएंगे?, जानिए क्या मिला जवाब

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना वायरस को लेकर बीते कुछ दिनों में देश और दुनिया के हालात चिंताजनक हो गए हैं। देश में बहुत तेजी से नए मामले सामने आ रहे हैं। देश में जहां अब संक्रमण के मामले 2900 से ज्यादा हो गए हैं। महाराष्ट्र में 537 तो तमिलनाडु में 400 से ज्यादा कोरोना मरीज हैं। दिल्ली में भी तेजी से मरीजों का आंकड़ा बढ़ा है। वहीं दुनिया की बात की जाए तो संक्रमित लोगों की तादाद साढ़े ग्यारह लाख के करीब पहुंच चुकी है, इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रात नौ बजे, घर की सभी लाइटें बंद करके, घर के दरवाजे या बालकनी में खड़े रहकर नौ मिनट तक मोमबत्ती या दीया जलाने की अपील की है।

पीएम मोदी की अपील परशशि थरूर ने कसा तंज

पीएम मोदी की अपील परशशि थरूर ने कसा तंज

पीएम मोदी की इस अपील पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने तंज कसा है, उन्होंने इस बारे में एक ट्वीट किया कि 5 अप्रैल को रात 9 बजे अचानक लाइट बंद करने और 9.09 पर चालू करने से इलेक्ट्रिक ग्रिड क्रेश हो सकती है, जिससे बचने का तरीका इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड ढूंढ रहा है।

यह पढ़ें: 'WELCOME कोरोना इन इंडिया, मेरे रब की NRC लागू हो गई है' ...वीडियो पर भिड़े तारिक फतेह और जावेद अख्तरयह पढ़ें: 'WELCOME कोरोना इन इंडिया, मेरे रब की NRC लागू हो गई है' ...वीडियो पर भिड़े तारिक फतेह और जावेद अख्तर

Twitter पर भिड़े शशि थरूर और अदनान सामी

शशि थरूर की ये बात मशहूर सिंगर अदनान सामी को अच्छी नहीं लगी, उन्होंने थरूर को जवाब देते हुए ट्वीट किया कि वे लोगों के एक होने के समय पर ठीक बात नहीं बोल रहे हैं। अदनान की ये प्रतिक्रिया थरूर को भी पसंद नहीं आई।

 अदनान सामी ने शशि थरूर को कहा-आप सही नहीं कह रहे

अदनान सामी ने शशि थरूर को कहा-आप सही नहीं कह रहे

उन्होंने अदनान को हिंदी भाषा में जवाब देते हुए ट्विटर पर लिखा कि भाई साहब, आप का संदेश हिंदुस्तानी में होता तो ज्यादा अच्छे से समझ आता. मैं भी तो यही कह रहा हूं के लोगों को अंधेरी टनल में क्यूं रखना जब कि रोशनी हो सकती है. और हां बिना बिजली के लिफ्ट कैसे कराएंगे?।

'रोशनी आप दिल में रखिए और लिफ्ट की फिक्र ना करें'

जिस पर जो रिएक्शन अदनान ने दिया, उसकी वजह से वो सोशल मीडिया पर छा गए, दरअसल अदनान ने थरूर को हिंदी में ही जवाब दिया, उन्होंने ट्वीट किया कि 'भाई साहब, मैंने आपको अंग्रेजी में इसलिए लिखा था क्यूंकि आपका पहला ट्वीट अंग्रेजी भाषा में था. अब जो आपने हिंदी में लिखा है तो लिहाजा जवाब हिंदी में दूंगा......रोशनी आप दिल में रखिए और लिफ्ट की फिक्र ना करें - वो मौला देगा!! कोई और जुबान?', फिलहाल थरूर और अदनान का ये Twitter वॉर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है, लोग इन दोनों के ट्वीट पर काफी मजे ले रहे हैं।

यह पढ़ें: Coronavirus: PM के दीप जलाने की अपील पर शशि थरूर ने कसा तंज, कहा- ये मोदी का फील 'गुड मूमेंट' थायह पढ़ें: Coronavirus: PM के दीप जलाने की अपील पर शशि थरूर ने कसा तंज, कहा- ये मोदी का फील 'गुड मूमेंट' था

Comments
English summary
Shashi Tharoor And Adnan Sami Twitter War Over Pm Narendra Modi Appeal, Here is Tweets, please have a look.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X