क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जनता कर्फ्यू को लेकर पीएम पर राहुल का तंज, ताली बजाने से नहीं, नगद से मिलेगी मदद

Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में बढ़ते कोरोना वायरस के खतरे के बीच 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का आह्वाहन किया। पीएम मोदी ने लोगों से अपील की है कि 22 मार्च को आप लोग शाम को अपने घर के गेट, बालकनी से खड़े होकर ताली बजाइए और लोगों को जागरूक करिए। पीएम मोदी ने रविवार को ही शाम 5 बजे देशवासियों से अपने घरों के दरवाजे पर, बालकनी में, खिड़कियों पर खड़े होकर लोगों के लिए 5 मिनट तक ताली या थाली या घंटी बजाकर आभार जताने का अनुरोध किया है। लेकिन पीएम मोदी के इस आह्वाहन के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उनपर तीखा हमला करते हुए लोगों को नगद मदद देने की मांग की है।

Recommended Video

Janta Curfew: PM Modi पर Rahul Gandi का तंज, ताली बजाने से नहीं नगद से मिलेगी मदद | वनइंडिया हिंदी
ताली बजाने की नहीं नगद की जरूरत

ताली बजाने की नहीं नगद की जरूरत

राहुल गांधी ने ट्वीट करके लिखा है कि कोरोनावायरस हमारी नाज़ुक अर्थव्यवस्था पर एक कड़ा प्रहार है। छोटे, मध्यम व्यवसायी और दिहाड़ी मजदूर इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। ताली बजाने से उन्हें मदद नहीं मिलेगी। आज नकद मदद, टैक्स ब्रेक और कर्ज अदायगी पर रोक जैसे एक बड़े आर्थिक पैकेज की जरुरत है। तुरतं कदम उठाये! इससे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा था कि सरकार निर्णायक फैसले लेने में असमर्थ है, जिसका देश को खामियाजा भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा था कोरोना वायरस से लड़ने के लिए हमे त्वरित कार्रवाई करने की जरूरत है, लेकिन भारत सरकार ऐसा करने में असमर्थ है, जिसकी भारत को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

राष्ट्र को संबोधन के दौरान अपील

राष्ट्र को संबोधन के दौरान अपील

बता दें कि 19 मार्च को पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान कहा था कि जनता कर्फ्यू के दौरान कोई भी नागरिक घरों से बाहर न निकलें। न सड़क पर जाएं, न सोसाइटी में इकट्ठे हों, अपने घरों में ही रहें। लेकिन, आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को तो अपने दायित्व निभाने के लिए जाना ही पड़ेगा। लेकिन, एक नागरिक के नाते हम देखने के लिए भी न निकलें। पीएम ने कहा कि 22 मार्च को हमारा ये आत्मसंयम देशहित में हमारे संकल्प का एक प्रतीक होगा।

पीएम मोदी ने की थी अपील

पीएम मोदी ने की थी अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से कहा है कि "मैं आज प्रत्येक देशवासी से एक और समर्थन मांग रहा हूं। ये है जनता-कर्फ्यू। जनता कर्फ्यू यानि जनता के लिए, जनता द्वारा खुद पर लगाया गया कर्फ्यू।" उन्होंने देश के लोगों से अपील की है कि इस रविवार को कोई घरों से बाहर न निकलें, सभी अपने घरों में ही रहें। जनता कर्फ्यू का तमाम संगठन समर्थन कर रहे हैं। कई सरकारी और निजी कंपनियों ने रविवार को अपनी सेवाओं को बंद रखने का ऐलान किया है। जनता कर्फ्यू के लिए देशभर में पूरी तैयारियां हैं। ट्रेन से लेकर मेट्रो तक, कई सेवाओं को रविवार के लिए बंद कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें- Coronavirus से लड़ने के लिए जैक मा ने एशिया के तमाम देशों के लिए बड़ी मदद का ऐलान कियाइसे भी पढ़ें- Coronavirus से लड़ने के लिए जैक मा ने एशिया के तमाम देशों के लिए बड़ी मदद का ऐलान किया

Comments
English summary
Coronavirus: Rahul Gandhi questions Janta Curfew says claping will not work need monetary help.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X