क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

देश के नाम संबोधन में बोले पीएम मोदी- संकल्प और संयम से ही कर सकते हैं कोरोना से मुकाबला

कोरोना वायरस को लेकर देश में मची दहशत के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देशवासियों के नाम अपना संबोधन

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दुनिया के कई बड़े देशों में कोहराम मचाने के बाद जानलेवा कोरोना वायरस के मामले अब हमारे देश में भी लगातार सामने आ रहे हैं। इसी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देशवासियों के नाम अपना संदेश दिया है। पीएम मोदगी ने देश के लोगों से अपील की है कि वो सभी एहतियात जो इस बीमारी से बचने में जरूरी हैं, उन्हें अपनाएं। घर से बाहर कम जाएं ताकि इसके संक्रमण से बचा जा सके। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार स्वास्थ्य और विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना वायरस को रोकने के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी ले रहे हैं। पढ़िए पीएम मोदी के संबोधन का लाइव अपडेट।

modi pm

पीएम मोदी के संबोधन का लाइव अपडेट

Newest First Oldest First
8:42 PM, 19 Mar

कुछ दिन में नवरात्रि का पर्व आ रहा है। ये शक्ति उपासना का पर्व है। भारत पूरी शक्ति के साथ आगे बढ़े, यही शुभकामना है: मोदी
8:35 PM, 19 Mar

हम डटकर मुकाबला करेंगे

मुझे भरोसा है कि आने वाले समय में भी आप अपने कर्तव्यों का, अपने दायित्वों का इसी तरह निर्वहन करते रहेंगे। मैं मानता हूं कि ऐसे समय में कुछ कठिनाइयां भी आती हैं, आशंकाओं और अफवाहों का वातावरण भी पैदा होता है: मोदी
8:34 PM, 19 Mar

संकट का हमने सामना किया है

पिछले दो महीनों में, 130 करोड़ भारतीयों ने, देश के हर नागरिक ने,देश के सामने आए इस संकट को अपना संकट माना है, भारत के लिए, समाज के लिए उससे जो बन पड़ा है, उसने किया है: मोदी
8:34 PM, 19 Mar

जरूरी चीजों की कमी नहीं

मैं देशवासियों को इस बात के लिए भी आश्वस्त करता हूं कि देश में दूध, खाने-पीने का सामान, दवाइयां, जीवन के लिए ज़रूरी ऐसी आवश्यक चीज़ों की कमी ना हो इसके लिए तमाम कदम उठाए जा रहे हैं: मोदी
8:34 PM, 19 Mar

लोगों का ध्यान रखें

संकट के इस समय में मेरा देश के व्यापारी जगत, उच्च आय वर्ग से भी आग्रह है कि अगर संभव है तो आप जिन-जिन लोगों से सेवाएं लेते हैं, उनके आर्थिक हितों का ध्यान रखें: मोदी
8:33 PM, 19 Mar

आर्थिक चुनौती देखेगी टास्क फोर्स

ये टास्क फोर्स, सुनिश्चित करेगी कि, आर्थिक मुश्किलों को कम करने के लिए जितने भी कदम उठाए जाएं, उन पर प्रभावी रूप से अमल हो: मोदी
8:32 PM, 19 Mar

बनेगी टास्क फोर्स

कोरोना महामारी से उत्पन्न हो रही आर्थिक चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए, वित्त मंत्री के नेतृत्व में सरकार ने एक कोविड-19-Economic Response Task Force के गठन का फैसला लिया है: मोदी
8:32 PM, 19 Mar

रूटीन चेक-अप के लिए अस्पताल जाने से बचें

संकट के इस समय में, आपको ये भी ध्यान रखना है कि हमारी आवश्यक सेवाओं पर, हमारे हॉस्पिटलों पर दबाव भी निरंतर बढ़ रहा है। मेरा आपसे आग्रह ये भी है कि रूटीन चेक-अप के लिए अस्पताल जाने से बचें: मोदी
8:29 PM, 19 Mar

5 मिनट के लिए दरवाजे पर खड़े हों

मैं चाहता हूं कि 22 मार्च, रविवार के दिन हम ऐसे सभी लोगों को धन्यवाद अर्पित करें। रविवार को ठीक 5 बजे, हम अपने घर के दरवाजे पर खड़े होकर, बाल्कनी में खड़े होकर 5 मिनट तक ऐसे लोगों का आभार व्यक्त करें: मोदी
8:27 PM, 19 Mar

ये तैयारी परखने का समय

ये कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिए भारत कितना तैयार है, ये देखने और परखने का भी समय है: मोदी
8:27 PM, 19 Mar

10 लोगों को दे जानकारी

हर व्यक्ति प्रतिदिन कम से कम 10 लोगों को फोन करके कोरोना वायरस से बचाव के उपायों के साथ ही जनता-कर्फ्यू के बारे में भी बताए। ये जनता कर्फ्यू एक प्रकार से हमारे लिए, भारत के लिए एक कसौटी की तरह होगा: मोदी
8:27 PM, 19 Mar

युद्ध की तरह सामना करना होगा

आज की पीढ़ी इससे बहुत परिचित नहीं होगी, लेकिन पुराने समय में जब युद्ध की स्थिति होती थी, तो गाँव गाँव में BlackOut किया जाता था। घरों के शीशों पर कागज़ लगाया जाता था, लाईट बंद कर दी जाती थी, लोग चौकी बनाकर पहरा देते थे: मोदी
8:22 PM, 19 Mar

जनता कर्फ्यू

मैं आज प्रत्येक देशवासी से एक और समर्थन मांग रहा हूं। ये है जनता-कर्फ्यू। जनता कर्फ्यू यानि जनता के लिए, जनता द्वारा खुद पर लगाया गया कर्फ्यू: मोदी
8:22 PM, 19 Mar

बुजुर्ग घर में ही रहें

मेरा एक और आग्रह है कि हमारे परिवार में जो भी सीनियर सिटिजन्स हों, 65 वर्ष की आयु के ऊपर के व्यक्ति हों, वो आने वाले कुछ सप्ताह तक घर से बाहर न निकलें: मोदी
8:21 PM, 19 Mar

घर से ही करें काम

मेरा सभी देशवासियों से ये आग्रह है कि आने वाले कुछ सप्ताह तक, जब बहुत जरूरी हो तभी अपने घर से बाहर निकलें। जितना संभव हो सके, आप अपना काम, चाहे बिजनेस से जुड़ा हो, ऑफिस से जुड़ा हो, अपने घर से ही करें: मोदी
8:21 PM, 19 Mar

दिशा निर्देशों को मानें लोग

आज 130 करोड़ देशवासियों को अपना संकल्प और दृढ़ करना होगा कि हम इस वैश्विक महामारी को रोकने के लिए एक नागरिक के नाते, अपने कर्तव्य का पालन करेंगे, केंद्र सरकार, राज्य सरकारों के दिशा निर्देशों का पालन करेंगे: मोदी
8:21 PM, 19 Mar

दो बातों का रखें ध्यान

कोरोना जैसी वैश्विक महामारी का मुकाबला करने के लिए दो प्रमुख बातों की आवश्यकता है। पहला- संकल्प और दूसरा- संयम: मोदी
8:15 PM, 19 Mar

हमारी पूरी तरह से नजर

देशों में शुरुआती कुछ दिनों के बाद अचानक बीमारी का जैसे विस्फोट हुआ है। इन देशों में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ी है। भारत सरकार इस स्थिति पर, कोरोना के फैलाव के इस ट्रैक रिकॉर्ड पर पूरी तरह नजर रखे हुए है: मोदी
8:15 PM, 19 Mar

चिंता बढ़ना स्वाभाविक

अभी तक विज्ञान, कोरोना महामारी से बचने के लिए, कोई निश्चित उपाय नहीं सुझा सका है और न ही इसकी कोई वैक्सीन बन पाई है। ऐसी स्थिति में चिंता बढ़नी बहुत स्वाभाविक है: मोदी
8:14 PM, 19 Mar

आपका कुछ समय चाहिए

मैं आप सभी देशवासियों से, आपसे, कुछ मांगने आया हूं। मुझे आपके आने वाले कुछ सप्ताह चाहिए, आपका आने वाला कुछ समय चाहिए: मोदी
8:09 PM, 19 Mar

सतर्क रहना जरूरी

वैश्विक महामारी कोरोना से निश्चिंत हो जाने की ये सोच सही नहीं है। इसलिए,प्रत्येक भारतवासी का सजग रहना, सतर्क रहना बहुत आवश्यक है: मोदी
8:09 PM, 19 Mar

निश्चिंत हो जाने की ये सोच सही नहीं

इन दो महीनों में भारत के 130 करोड़ नागरिकों ने कोरोना वैश्विक महामारी का डटकर मुकाबला किया है, आवश्यक सावधानियां बरती हैं। बीते कुछ दिनों से ऐसा भी लग रहा है जैसे हम संकट से बचे हुए हैं, सब कुछ ठीक है। वैश्विक महामारी कोरोना से निश्चिंत हो जाने की ये सोच सही नहीं है: मोदी
8:08 PM, 19 Mar

पूरा विश्व संकट में

पूरा विश्व इस समय संकट के बहुत बड़े गंभीर दौर से गुजर रहा है। आम तौर पर कभी जब कोई प्राकृतिक संकट आता है तो वो कुछ देशों या राज्यों तक ही सीमित रहता है लेकिन इस बार ये संकट ऐसा है, जिसने विश्व भर में पूरी मानवजाति को संकट में डाल दिया है: मोदी
8:08 PM, 19 Mar

पीएम मोदी ने अपना संबोधन शुरू कर दिया है।
7:54 PM, 19 Mar

173 मामलों की पुष्टि

स्वास्त्य के मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना के पॉजिटिव मामलों की संख्या 173 हो गई है। सबसे ज्यादा 44 केस महाराष्ट्र से हैं।
7:18 PM, 19 Mar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कोरोना वायरस से निपटने की तैयारियों को लेकर उच्चस्तरीय बैठक भी की है।
6:52 PM, 19 Mar

8 बजे देश के नाम संदेश देंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ठीक 8 बजे जारी करेंगे देश के नाम अपना संदेश, सरकारी स्तर पर उठाए गए प्रभावी कदमों की दे सकते हैं जानकारी
6:51 PM, 19 Mar

घर से काम कराने के निर्देश

कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए सरकार का बड़ा कदम, निजी कंपनियों को अपने कर्मचारियों को घर से काम कराने के निर्देश
6:50 PM, 19 Mar

विदेशी फ्लाइट्स की भारत में लैंडिंग पर रोक

लगातार बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण को देखते हुए सरकार ने लिया बड़ा फैसला, 22 मार्च से विदेशी फ्लाइट्स की भारत में लैंडिंग पर रोक
6:40 PM, 19 Mar

अस्पतालों में आइसोलोशन वार्ड

केंद्र सरकार ने देश के अलग-अलग राज्यों में स्थित सरकारी अस्पतालों में बनाए आइसोलोशन वार्ड, अभी तक ठीक हुए कुल 14 मरीज
READ MORE

Comments
English summary
Coronavirus: PM Narendra Modi's Address To Nation Live Updates.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X