क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'Give Meals, Give Hope': कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पेप्सिको देगी 25,000 परीक्षण किट, 50 लाख लोगों का खाना

Google Oneindia News

मुंबई। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से दुनिया के करोड़ों लोग प्रभावित हुए हैं,दुनियाभर में वायरस के कारण 64 हजाार से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गई है, इस महामारी से पूरा भारत इस वक्त एकजुट होकर लड़ रहा है। नेताओं, बॉलीवुड कलाकारों, खिलाड़ियों और उद्योगपतियों ने इस संकट की घड़ी में आर्थिक मदद का ऐलान किया है, तो पेप्सिको इंडिया अपनी परोपकार संस्था पेप्सिको फाउंडेशन के साथ कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए आगे आया है।

पेप्सिको देगी 50 लाख लोगों का खाना

पेप्सिको देगी 50 लाख लोगों का खाना

अब पेप्सिको इंडिया 25,000 कोविड-19 परीक्षण किट और 50 लाख लोगों का खाना मुहैया कराएगी, इस बारे में कंपनी ने सोमवार को एक बयान जारी किया है, जिसमें उसने कहा है कि पका हुआ भोजन बांटने के लिए उसने अक्षय पात्र फाउंडेशन के साथ साझेदारी की है।

यह पढ़ें: Coronavirus: अर्जुन कपूर ने PM-CM केयर्स फंड में दिया दान, धनराशि का खुलासा नहींयह पढ़ें: Coronavirus: अर्जुन कपूर ने PM-CM केयर्स फंड में दिया दान, धनराशि का खुलासा नहीं

 'गिव मील्स, गिव होप' कार्यक्रम

'गिव मील्स, गिव होप' कार्यक्रम

जबकि पेप्सिको करीब 8,000 गरीब परिवारों को स्माइल फाउंडेशन की मदद से राशन मुहैया कराएगी, वैश्विक कार्यक्रम 'गिव मील्स, गिव होप' का हिस्सा है, इसके अलावा कंपनी ने कोविड-19 परीक्षण किट मुहैया कराने के लिए फाउंडेशन ऑफ इनोवेटिव न्यू डायग्नोस्टिक (फाइंड) के साथ समझौता किया है।

संक्रमण के 490 नए मामले सामने आए हैं

संक्रमण के 490 नए मामले सामने आए हैं

मालूम हो कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4067 हो गई है। पूरे देश में पिछले 12 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमण के 490 मामले सामने आए हैं। वहीं, 292 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। जबकि इस वायरस से मरने वालों की संख्या 109 पहुंच गई है। ये जानकारी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा दी गई। महाराष्ट्र, तमिलनाडु, तेलंगाना, यूपी जैसे राज्यों में भी कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है।

'ये लंबी लड़ाई है, न थकना है, न हारना है'

'ये लंबी लड़ाई है, न थकना है, न हारना है'

बता दें कि आज भारतीय जनता पार्टी के 40वें स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने कहा कि आज देश का लक्ष्य एक है, मिशन एक है, और संकल्प एक है- कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में जीत। ये लंबी लड़ाई है, न थकना है, न हारना है।

यह पढ़ें: Covid19: बीजेपी MLA ने उड़ाई PM मोदी की अपील की धज्जियां, लगाया 'गो बैक, चीनी वायरस' का नारायह पढ़ें: Covid19: बीजेपी MLA ने उड़ाई PM मोदी की अपील की धज्जियां, लगाया 'गो बैक, चीनी वायरस' का नारा

English summary
PepsiCo India, along with PepsiCo Foundation, will provide 25,000 COVID-19 testing kits and over 5 million meals to support families impacted by the coronavirus outbreak in India.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X