क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Coronavirus: 'दोस्‍ती' की खातिर चीन की मदद को आगे आया भारत, विदेश मंत्रालय ने किया यह बड़ा ऐलान

Google Oneindia News

Recommended Video

Coronavirus: Friendship की खातिर China की मदद करेगा India, विदेश मंत्रालय का ऐलान | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्‍ली। कोरोना वायरस से त्रस्‍त चीन को अब भारत की तरफ से मदद का आसरा है। चीन में भारत के राजदूत विक्रम मिसरी की तरफ से रविवार को ट्वीट कर जानकारी दी गई है। मिसरी ने बताया है कि भारत की तरफ से चीन को मेडिकल सप्‍लाई भेजी जाएंगी। चीन में कोरोना वायरस की मदद से अब तक 1770 लोगों की मौत हो चुकी है। 70,548 लोग अब इस वायरस से संक्रमित हैं। सबसे ज्‍यादा मौतें चीन के हुबेई प्रांत में हुई हैं और यहां का शहर वुहान इस वायरस का केंद्र है।

यह भी पढ़ें-जापान में खड़े जहाज पर फंसे भारतीय, पीएम मोदी से की जान बचाने की अपीलयह भी पढ़ें-जापान में खड़े जहाज पर फंसे भारतीय, पीएम मोदी से की जान बचाने की अपील

चीन को होगी मेडिकल सप्‍लाई

चीन को होगी मेडिकल सप्‍लाई

मिसरी ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्‍ट किया है। इस वीडियो में उन्‍होंने चीन के लोगों के प्रति संवेदनाएं जाहिर की हैं। इसके अलावा सरकार के साथ इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में खड़े होने की बात कही है। मिसरी ने लिखा, 'इस महामारी से लड़ने के ठोस कदमों के तहत भारत की तरफ से जल्‍द ही चीन का मेडिकल सप्‍लाई की मदद भेजी जाएगी और हर संभव मदद की जाएगी जाकि इस महामारी से निबटा जा सके।' उन्‍होंने आगे कहा, 'यह एक ठोस उपाय है जिसके जरिए भारत सरकार की चीन के लोगों के लिए बेहतर भावना, सौहार्द और दोस्‍ती का एक उदाहरण देखने को मिलेगा।' राजदूत विक्रम मिसरी ने यह भी कहा कि भारत संकट की इस घड़ी में चीन के लोगों के मदद करने के लिए जो भी बन पड़ेगा करने को हमेशा तैयार रहेगा।

चीन की सरकार और जनता की तारीफ

राजदूत मिसरी ने आगे कहा, 'वुहान शहर और हुबेई प्रांत के लोग इस महामारी से सबसे ज्‍यादा प्रभावित हैं। इन लोगों के लिए भारतीयों के दिलों में एक खास जगह है। साहस, दृढ़ता और प्रभावी उपायों के जरिए हम सभी इस संकट से बाहर निकलेंगे।' मिसरी ने उम्‍मीद जताई है कि महामारी को आने वाले दिनों में प्रभावी तरीकों से नियंत्रित कर लिया जाएगा। मिसरी ने वायरस का सामना करने में सरकार और चीन के लोगों की तरफ से दिखाई जा रही दृढ़ता की भी तारीफ की है। मिसरी ने महामारी को भारत में रोकने के लिए भारत सरकार की तरफ से किए जा रहे प्रयासों को भी सराहा है। विदेश मंत्रालय की तरफ से भी मिसरी के ट्वीट को री-ट्वीट कर मेडिकल सप्‍लाई की जानकारी की पुष्टि की गई है।

1770 लोगों की मौत, 70,548 लोग संक्रमित

1770 लोगों की मौत, 70,548 लोग संक्रमित

चीन के नेशनल हेल्‍थ कमीशन की तरफ से सोमवार सुबह इस बात की पुष्टि की गई है कि कोरोना वायरस की वजह से रविवार तक 1770 लोगों की मौत हो चुकी है। एक दिन पहले यानी शनिवार को हुई मौतों के कुल आंकड़ें से यह संख्‍या 105 ज्‍यादा है। हुबेई प्रांत में 100 लोगों का निधन हुआ है। पूरे देश में इनफेक्‍शन के 2048 नए केस मिले हैं जिसमें से अकेले हुबेई में ही 1933 केस हैं। इस नई संख्‍या के बाद संक्रमित लोगों की संख्‍या 70,548 पर पहुंच गई है। रविवार को हुबेई की तरफ से संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए नए कड़े फैसलों का ऐलान किया गया था। हुबेई प्रांत के शहरों की सड़कों को प्राइवेट गाड़‍ियों के लिए पूरी तरह से ब्‍लॉक कर दिया गया है।

जहाज से अमेरिका ने निकाले अपने नागरिक

जहाज से अमेरिका ने निकाले अपने नागरिक

इस बीच अमेरिका ने रविवार को जापान के योकोहामा बंदरगाह पर खड़े जहाज डायमंड प्रिंसेज शिप से अपने सभी नागरिकों को निकाल लिया है। एक हफ्ते से यह जहाज योकोहामा में खड़ा है और वायरस को फैलने से रोकने के मकसद से ऐसा किया गया है। एक अमेरिकी हेल्‍थ ऑफिसर ने बताया कि 40 अमेरिकी नागरिकों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इन्‍हें इलाज के लिए जापान में ही रखा जाएगा। वहीं वायरस की वजह से ताइवान की सरकार ने भी पहले नागरिक की मौत की जानकारी दी है।

Comments
English summary
Coronavirus outbreak: medical supply by India will be sent to China.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X