क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Coronavirus: BMC का दावा-मुंबई में कोरोना वायरस का कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं

Google Oneindia News

मुंबई। भारत में कोरोना के सार्वधिक मामले महाराष्ट्र में पाए गए हैं,अकेले 2000 से ज्यादा मरीज मुंबई में हैं लेकिन इसके बावजूद बीएमसी का दावा है कि मुंबई में कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं हुआ है, बीएमएसी ने ये दावा मुंबई में शुरू किए गए 'फीवर क्लिनिक' में लोगों की जांच और उसके बाद पाए गए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या के आधार पर किया है।

मुंबई में कोरोना वायरस का कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं: BMC

दरअसल बीएमएसी इन दिनों 'फीवर क्लिनिक' चला रही है, जिसमें अब तक 3,585 लोगों की प्राथमिक जांच की गई, जिसमें सिर्फ 5 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसी आधार पर बीएमसी ने दावा किया है कि मुंबई में भले ही मरीजों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन इसका स्तर अभी 'कम्युनिटी ट्रांसमिशन' तक नहीं पहुंचा है, इसका मतलब मुंबई में कोरोना अभी दूसरे चरण में ही है, जिसे रोकने की पूरी तैयारी है।

हेल्पलाइन नंबर्स

मुंबई में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच बीएमसी ने हेल्पलाइन नंबर 020-470-85-0-85 जारी किया है , जिस पर फोन कर 6000 से अधिक लोगों ने जानकारी प्राप्त की। विशेषज्ञ डॉक्टरों ने इन लोगों की शंका का समाधान करते हुए उचित परामर्श दिया। इनमें ज्यादातर लोग ऐसे थे, जिन्हें कफ, सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी।

प्लाज्मा थेरेपी

इसी बीच महाराष्ट्र के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने राजेश टोपे ने बताया कि हमने कोविड 19 के रोगियों का इलाज प्लाज्मा थेरेपी करने के लिए केंद्र से अनुमति मांगी हैं। इसकी जानकारी उन्‍होंने अपने Twitter हैंडल से दी है, मालूम हो कि केरल और दिल्ली और गुजरात में कोरोना के मरीजों का इलाज प्‍लाज्मा थेरेपी से किए जाने का ट्रायल शुरु हो चुका हैं और कुछ मरीजों में इसके बेहतर परिणाम देखने को मिल रहे हैं।

325 जिलों में COVID19 के मामले नहीं

कोरोना के लेटेस्ट अपडेट में स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि भारत के 325 जिलों में COVID19 के मामले नहीं हैं, केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर कोरोना वायरस से निपटने की पूरी कोशिश कर रही हैं, तो वहीं राज्यों में कोरोना संक्रमितों की बात करें तो महाराष्ट्र में 2,916, दिल्ली 1,578 तमिलनाडु 1,242 राजस्थान 1,023, मध्य प्रदेश 987 गुजरात 766 उत्तर प्रदेश 735 तेलंगाना 647 आंध्र प्रदेश 525 केरल 388 जम्मु-कश्मीर 300 कर्नाटक 279 पश्चिम बंगाल 231 हरियाणा 205 पंजाब 186 बिहार 70 ओडिशा 60 उत्तराखंड 37 हिमाचल प्रदेश 35 असम 33 छत्तिसगढ 33 झारखंड 28 चंडीगढ 21 लद्दाख 17 अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 11 व मेघालय, गोवा और पुड्डुचेरी में 7 मामलों की पुष्टि हुई है।

यह पढ़ें: COVID 19: चाहकर भी बेटी को गले नहीं लगा पाया डॉक्टर पिता, वायरल Video देख आंखे भर आएंगीयह पढ़ें: COVID 19: चाहकर भी बेटी को गले नहीं लगा पाया डॉक्टर पिता, वायरल Video देख आंखे भर आएंगी

Comments
English summary
In what comes as a major sigh of relief for Mumbai, that has the highest number of COVID-19 positive cases in India, so far does not have incidents of community transmission.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X