क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीएम के साथ बातचीत में नीतीश ने की शिकायत, कहा- हमने 5 लाख PPE किट की मांग की थी, लेकिन...

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के गहराते संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत की। इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान पीएम मोदी ने कोरोना वायरस पर काबू के लिए केंद्र की तरफ से किए जा रहे इंतजामों के बारे में बताते हुए राज्यों को हर संभव मदद का भरोसा दिया, साथ ही उन्होंने कहा कि ये मुश्कल वक्त है और इससे हमसब मिलकर लड़ेंगे। इस दौरान बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी मीटिंग में मौजूद रहे और उन्होंने बचाव के लिए बड़ी संख्या में किट और अन्य उपकरणों की मांग की।

Coronavirus: Nitish Kumar To PM On Video Call, asked for 5 Lakh Kits For Doctors, Got only 4000

मीटिंग के बाद नीतीश कुमार ने मीडिया को इसके बारे में जानकारी दी। एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, बिहार के सीएम ने कहा कि 'हमने 5 लाख पीपीई किट की मांग की थी लेकिन केवल 4000 किट मिले। हमने 10 लाख एन-95 मास्क की मांग की थी लेकिन केवल 10 हजार ही मिले। जबकि 10 लाख पीआई मास्क की मांग पर केवल एक लाख पीआई मास्क ही उपलब्ध कराए गए।'

ये App करेगा कोरोना वायरस को ट्रैक, जानिए आरोग्य सेतु ऐप के बारे में, ऐसे करेगा Corona से आपकी सुरक्षाये App करेगा कोरोना वायरस को ट्रैक, जानिए आरोग्य सेतु ऐप के बारे में, ऐसे करेगा Corona से आपकी सुरक्षा

नीतीश कुमार ने कहा कि 10 हजार आरएनए किट की जगह केवल 250 दिए गए हैं। नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंने बैठक में पीएम मोदी को बताया कि 100 वेंटिलेटर की मांग की गई थी लेकिन अब तक राज्य को एक भी वेंटिलेटर नहीं उपलब्ध कराया गया है। बिहार के सीएम ने कहा कि उन्होंने 2009-10 की तरह ही फिस्कल डेफिसिट 3-4 फीसदी बढ़ाने की मांग की। साथ ही उन्होंने ऐसा किट उपलब्ध कराने को कहा जिसमें टेस्टिंग, आरएनए किट और अन्य उपकरण भी हों।

भारत में कोरोना वायरस से अब तक 53 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि इस वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या 2 हजार के पार पहुंच चुकी है। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 2069 हो गई है, इसमें 156 ठीक होकर घर जा चुके हैं। दुनियाभर में फैल चुके कोरोना वायरस ने अभी तक 50 हजार से अधिक लोगों की जान ले ली है और इससे 10 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं।

Comments
English summary
Coronavirus: Nitish Kumar To PM On Video Call, asked for 5 Lakh Kits For Doctors, Got only 4000
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X