क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Coronavirus New Strain in India: दो नए स्ट्रेन ने बढ़ाई चिंता, जानिए कितना खतरनाक हैं ये, इनसे कैसे करें बचाव

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश में बीते करीब तीन महीने से कोरोना वायरस के मामले लगातार घट रहे थे। ऐसे में इस मोर्चे पर ना सिर्फ आम लोग बल्कि सरकार और एक्सपर्ट भी राहत महसूस कर रहे थे। हाल के दिनों में कई राज्यों में तेजी से नए मामले बढ़े हैं तो अब दो नए कोरोना स्ट्रेन ने चिंता बढ़ा दी है। नए कोरोना स्ट्रेन के मिलने के बाद इस बात को लेकर फिक्र बढ़ गई है कि इसका रूप कैसा है और इससे संक्रमण कहीं बहुत ज्यादा को नहीं फैलता है।

तीन राज्यों में मिल चुके नए स्ट्रेन के मरीज

तीन राज्यों में मिल चुके नए स्ट्रेन के मरीज

कोरोना के नए वेरिएंट N440K और E484Q हाल ही में मिले हैं। हालांकि अभी पूरे देश में ये नहीं है। कोरोना का ये नया वेरिएंट अभी तीन ही राज्यों में मिला है। महाराष्ट्र और केरल में ये पाया गया है। वहीं तेलंगाना में भी ये नया वेरिएंट मिला है। दो राज्यों यानी महाराष्ट्र और केरल में हाल के दिनों में कोरोना के मामलों में भी तेजी देखी गई है।

Recommended Video

Coronavirus : India में मिले Corona के नए स्ट्रेन,एक्सपर्ट बोले-ये ज्यादा संक्रामक | वनइंडिया हिंदी
क्या है कोविड का ये नया स्ट्रेन?

क्या है कोविड का ये नया स्ट्रेन?

एक्सपर्ट के मुताबिक, कोरोना के नए वेरिएंट N440K और E484Q म्यूटेटेड स्ट्रेन है, इसलिए यह अधिक संक्रामक और जानलेवा है। यह ज्यादा तेजी से फैलता है। ऐसे में इस क्षेत्र के माहिर लोगों का कहना है कि लोगों को थोड़ी ज्यादा एहतियात रखने की जरूरत है। इस नए म्यूटेटेड स्ट्रेन के होने के बाद लक्षणों में कुछ फर्क भी देखा गया है।

कितने खतरनाक हैं ये नए वेरिएंट?

कितने खतरनाक हैं ये नए वेरिएंट?

कोरोना का ये नया स्ट्रेन ज्यादा खतरनाक है। ये बात एम्स के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया ने स्पष्ट तौर पर कही हैं। डॉ गुलेरिया ने कहा, नया स्ट्रेन काफी तेजी से फैलता है और खतरनाक है और ऐसे लोगों में दोबारा संक्रमण कर सकता है। उन्होंने ये भी कहा कि व्यक्ति नए स्ट्रेन के लिए इम्युन नहीं हो पाए तब भी उसका संक्रमण गंभीर नहीं होगा। वहीं वैक्सीन भी इस पर कम प्रभावी होगी।

नए कोविड-19 स्ट्रेन के लक्षण

नए कोविड-19 स्ट्रेन के लक्षण

कोरोना के नए स्ट्रेन के लक्षण बहुत ज्यादा अलग नहीं हैं लेकिन कुछ फर्क नजर आते हैं। इसके लक्षणों में शरीर में दर्द, गला खराब होना, आंखों में जलन, सिरदर्द, डायरिया, स्किन में एलर्जी शामिल हैं। इसके साथ-साथ तेज खांसी भी होती है और बुखार काफी ज्यादा होता है। इसके अलावा जो पुराने लक्षण कोरोना के हैं वो भी हो सकते हैं।

नए स्ट्रेन से बचाव के लिए क्‍या करें?

नए स्ट्रेन से बचाव के लिए क्‍या करें?

कोरोना ने जिस तरह से लगातार अपना रूप बदला है, उसके चलते एक्सपर्ट के लिए भी ये चुनौती बना हुआ है। ऐसे में नए वेरिएंट के मिलने के बाद विशेषज्ञ वही सलाह दे रहे हैं कि जो कि पहले से कोरोना में दी जा रही हैं। नए स्ट्रेन पर काबू तक लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने, मास्क जरूर पहनने, साफ सफाई और शारीरिक दूरी रखने की सलाह देरहे हैं। इसके साथ-साथ खान-पान को लेकर भी विषेशज्ञों की ओर से कहा गया है कि बहुत भारी और तेल वाली चीजों की जगह साग-सब्जी और दाल ही ज्यादा खाएं।

नए स्ट्रेन को लेकर क्या कहते हैं विशेषज्ञ?

नए स्ट्रेन को लेकर क्या कहते हैं विशेषज्ञ?

नए कोरोना स्ट्रेन को लेकर लोगों के कई सवाल हैं। जिनके जवाब एक्सपर्ट दे भी रहे हैं। जो सबसे चिंता की बात इसमें है वो ये कि जिनको पहले कोरोना हो चुका था, वे भी इस नए स्ट्रेन के कारण संक्रमित हो सकते हैं। एंटीबॉडी इस पर काम नहीं करेगी। वहीं वैक्सीन इस पर कारगर साबित होगी, इसको लेकर भी अलग-अलग दावे एक्सपर्ट के हैं। इसमें जो सबसे बड़ी राहत की बात आईसीएमआर की ओर से कही गई है वो ये कि महाराष्ट्र और कुछ अन्य राज्यों में कोविड​​-19 के मामलों में हालिया बढ़ोतरी और कोरोना के नए वेरिएंट N440K और E484Q के बीच कोई सीधा संबंध नहीं है।

राकेश टिकैत क्यों बोले- एक कमेटी बनाकर ससंद के पार्क में खेती कराए सरकारराकेश टिकैत क्यों बोले- एक कमेटी बनाकर ससंद के पार्क में खेती कराए सरकार

Comments
English summary
coronavirus new strain could be highly transmissible Here is all you need to know
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X