क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शाकाहार और धूम्रपान निषेध से कोरोना का खतरा रहता है कम: Study

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अगर आप नशा नहीं करते हैं और शाकाहारी भोजन खाते हैं तो कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा आप पर कम है। जी हां ताजा रिसर्च के अनुसार यह बात निकलकर सामने आई है कि जो लोग धूम्रपान नहीं करते हैं और शाकाहारी भोजन करते हैं उनके भीतर सीरोपॉजिटिविटी कम होती है जिसका मतलब इन लोगों पर कोरोना से संक्रमित होने का खतरा कम रहता है। काउंसिल ऑफ साइंटिस्ट एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च ने पूरे भारत में एक सीरोसर्वे कराया है जिसमे यह नई जानकारी सामने आई है। यह सीरोसर्वे सीएसआईआर ने देशभर के अपने 40 संस्थानों में कराया है।

corona

सर्वे में यह बात भी सामने आई है कि जिन लोगों का ब्लड ग्रुप ओ है उनपर भी कोरोना संक्रमण का खतरा कम होता है जबकि बी और एबी ब्लड ग्रुप के लोगों पर कोरोना के संक्रमण का खतरा अधिक है। सीएसआईआर ने अपने शोध के लिए 10427 वयस्क लोगों का सैंपल लिया और अपनी लैब में इसपर काम किया। जिन लोगों ने खुद से इस शोध में हिस्सा लिया था उनके भीतर SARS-CoV-2 की एंटिबॉडी पाई गई है। इस शोध को सीएसआईआर और इंस्टिट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटरगेटिव बॉयोलोजी की ओर से किया गया है।

शोध में कहा गया है कि 10427 लोगों ने इस शोध में हिस्सा लिया, जिसमे से 10.14 फीसदी यानि 1058 लोगों में SARS-CoV-2 एंटिबॉडी पाई गई। इसके बाद 346 लोगों का फिर से तीन महीने बाद सीरोपॉजिटिव सैंपल का टेस्ट किया गया, जिसमे सामने आया कि इन लोगों एंटिबॉडी मौजूद है और यह पहले से कहीं बेहतर हैं। शोध में यह बात भी सामने आई है कि जो लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करते हैं, जो लोग सुरक्षा, हाउसकीपिंग और मांसाहारी हैं उनके भीतर सीरीपॉजिटिविटी अधिक है।बता दें कि पिछले वर्ष जुलाई माह में स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया था कि जो लोग सिगरेट पीते हैं उनके भीतर कोरोना संक्रमण का खतरा अधिक है, लिहाजा मंत्रालय की ओर से लोगों को तंबाकू के इस्तेमाल पर रोक लगाने को कहा गया था।

इसे भी पढ़ें- दुनिया की सबसे ऊंची 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' तक अब देशभर से ट्रेन कनेक्टिवटी, 6 एक्सप्रेस और 2 मेमू चलींइसे भी पढ़ें- दुनिया की सबसे ऊंची 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' तक अब देशभर से ट्रेन कनेक्टिवटी, 6 एक्सप्रेस और 2 मेमू चलीं

Comments
English summary
Coronavirus new research says non smokers and vegetarian are at lesser risk.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X