क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लॉकडाउन के बीच मोदी सरकार के मंत्रियों का दफ्तर पहुंचना शुरू, कामकाज में जुटे

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लिए देशभर में लॉकडाउन है। इस लॉकडाउन के दौरान कर्मचारियों को घर से काम करने की छूट दे दी गई थी। वहीं, लॉकडाउन के मौजूदा चरण के खत्म होने से एक दिन पहले मोदी सरकार के कई मंत्रियों ने अपने-अपने दफ्तरों में कामकाज शुरू कर दिया है। पीएमओ द्वारा सभी मंत्रियों को सोमवार से दफ्तर आने के लिए कहा गया था।

coronavirus: Ministers joining office, support staff too has been asked to join work

इसके पहले तक अधिकतर मंत्री घर से काम कर रहे थे। सोमवार को खेल और युवा मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू दफ्तर पहुंचे। उन्होंने कहा कि फिलहाल, वरिष्ठ अधिकारी और जरूरी स्टाफ ही आज से दफ्तर आएंगे और सभी दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और सदानंद गौड़ा के अलावा अर्जुन मुंडा सोमवार को दफ्तर पहुंचने वाले मंत्रियों में शामिल रहे।

मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ, उनके सहायक कर्मचारियों को भी काम पर आने के लिए कहा गया है। मंत्रियों को अपने 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ काम करने के लिए कहा गया है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट ना चलने के कारण सहायक कर्मचारियों को दफ्तर पहुंचने में दिक्कतें आ सकती हैं। सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में पीएम मोदी ने 'जान भी और जहान भी' की बात कहकर संकेत दिया था कि लॉकडाउन बढ़ाने के साथ-साथ कुछ सेक्टर को राहत भी दी जा सकती है। लॉकडाउन का ये चरण 14 अप्रैल को समाप्त हो रहा है।

कोरोना वायरस से ठीक होकर जब घर लौटी 6 महीने की बच्ची, तो सोसाइटी में कुछ इस तरह हुआ स्वागतकोरोना वायरस से ठीक होकर जब घर लौटी 6 महीने की बच्ची, तो सोसाइटी में कुछ इस तरह हुआ स्वागत

अभी तक दुनियाभर में वायरस के कारण 1 लाख 14 हजार से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वहीं संक्रमित लोगों की संख्या 18 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है। भारत की बात करें तो यहां संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 9152 हो गई है। केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर कोरोना वायरस से निपटने की पूरी कोशिश कर रही हैं। देशभर में वायरस से 308 लोगों की मौत हो गई है, जबकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 857 है।

Comments
English summary
coronavirus: Ministers joining office, support staff too has been asked to join work
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X