क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गृह मंत्रालय ने विश्वविद्यालयों को दी परीक्षाएं आयोजित कराने की अनुमति

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। देश में कोरोना के प्रकोप को कम करने के लिए लगभग तीन महीने के लिए लॉकडाउन लगाया गया था। इस दौरान देश भर में स्‍कूल, कॉलेज समेत हर चीजें बंद थीं। अब अनलॉक का दौर है और कई चीजों में छूट भी दी जाने लगी है। इसी क्रम में गृह मंत्रालय ने विश्वविद्यालयों और अन्य शिक्षण संस्थाओं को परीक्षाएं आयोजित कराने की अनुमति दे दी। मंत्रालय की तरफ से सोमवार को इसकी अनुमति दी गई। जानकारी के मुताबिक गृह मंत्रालय की इजाजत मिलने के बाद अब यूनिवर्सिटी और इंस्टिट्यूट्स में परीक्षाएं आयोजित की जा सकती हैं।

गृह मंत्रालय ने विश्वविद्यालयों को दी परीक्षाएं आयोजित कराने की अनुमति

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि उसने विश्वविद्यालयों और संस्थानों को परीक्षाओं के आयोजन की अनुमति देने के लिए केंद्रीय उच्च शिक्षा सचिव को एक पत्र भेजा है। बयान में कहा गया है, ''परीक्षाओं के संबंध में यूजीसी और विश्वविद्यालयों के अकादमिक कैलेंडर के दिशा-निर्देशानुसार और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा मंजूर मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार सालाना परीक्षाएं अनिवार्य रूप से आयोजित कराई जानी हैं।''

बयान में यह भी कहा गया है कि स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रॉसीजर (SOP) का भी पालन किया जाएगा। उल्‍लेखनीय है कि अब तक महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, ओडिशा और हरियाणा सहित कई राज्यों ने हायर एजुकेशन एग्जाम को रद्द कर दिया था और पिछले प्रदर्शनों के आधार पर छात्रों को बढ़ावा देने का फैसला किया है। हाल ही में गुजरात सरकार ने अंतिम वर्ष की परीक्षा आयोजित करने के अपने फैसले की घोषणा करने के बाद कुछ घंटों के भीतर ही पलट दिया था। उधर, राजस्थान सरकार ने भी राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में स्नातक और स्नातकोत्तर की परीक्षा रद्द कर दी है।

देश में कोरोना के करीब 7 लाख मामले

सोमवार शाम सवा सात बजे तक देश में कोरोना वायरस के कुल मामले 705,161 हो चुके हैं। इसके अलावा मृतकों की संख्या बढ़कर 19,793 हो गई है। अभी तक देश में 430,260 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। दिल्ली सरकार के अनुसार, राजधानी में कुल कोरोना के मरीज 1,00,823 हो चुके हैं। इसमें से 72,088 लोग रिकवर कर चुके हैं, जबकि 25,620 एक्टिव मामले हैं। एक दिन में 48 नई मौतें हुई हैं। दिल्ली में अब तक 3,115 लोग संक्रमण के चलते जान गंवा चुके हैं।

चीन को एक और झटका, कानपुर और आगरा मेट्रो के लिए चाइनीज कंपनी का टेंडर रिजेक्ट, दौड़ेंगी 'मेक इन इंडिया' ट्रेनचीन को एक और झटका, कानपुर और आगरा मेट्रो के लिए चाइनीज कंपनी का टेंडर रिजेक्ट, दौड़ेंगी 'मेक इन इंडिया' ट्रेन

Comments
English summary
Coronavirus: MHA permits conduct of examinations by universities and institutions during Unlock period.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X