क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गृह मंत्रालय ने जारी किया निर्देश- हेल्पलाइन की व्यवस्था करें सभी राज्य सरकार, अफवाहों पर रखें पैनी नजर

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन हफ्तों के लिए पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया है। यानी की आज से अगले 21 दिनों तक कोई भी अपने घरों से बाहर नहीं निकल पाएगा। वहीं, गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश दिया है कि वे 24*7 नियंत्रण रुम बनाए ताकि सामानों / सेवाओं के प्रदाताओं को किसी तरह की समस्या का सामना करना पड़े तो वह अपनी शिकायत दर्ज करवा सकें।

Recommended Video

India Lockdown के बाद Home Ministry ने जारी किया Order, व्यवस्था करें | वनइंडिया हिंदी
गृह मंत्रालय ने जारी किया निर्देश- हेल्पलाइन की व्यवस्था करें सभी राज्य सरकार, अफवाहों पर रखें पैनी नजर

साथ ही कहा है कि उनकी शिकायत का जल्द से जल्द समाधान करना जरुरी है। साथ ही सभी राज्यों को हेल्पलाइन नंबर जारी करने का भी निर्देश दिया है। इसके लिए मंत्रालय की तरफ से राज्यों के लिए एडवाइजरी भी जारी की गई है। इतना ही नहीं गृह मंत्रालय ने केंद्र शासित राज्‍यों को अफवाहों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा गृह मंत्रालय की तरफ से सभी निजी सुरक्षा एजेंसियों को एक सलाह दी गई है। इसमें कहा गया है कि यह निजी सुरक्षा उद्योग के लिए मानवीय दृष्टिकोण अपनाने का वक्‍त है। मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि वो अपने कर्मचारियों की छटनी और आय में कटौती से बचें।

क्‍या कहा गृह मंत्री अमित शाह ने

मैं समस्त देशवासियों को आश्वस्त करता हूं कि लॉकडाउन के समय देश में आवश्यक चीजों की कोई कमी नहीं होगी। केंद्र सरकार सभी राज्य सरकारों के साथ मिलकर इसके लिए पर्याप्त प्रयास कर रही है। किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है, इस लड़ाई में पूरा देश एक साथ है।

Coronavirus के 11 मरीजों को बिल्‍कुल ठीक कर चुकी हैं ये लेडी डॉक्‍टरCoronavirus के 11 मरीजों को बिल्‍कुल ठीक कर चुकी हैं ये लेडी डॉक्‍टर

गृह मंत्रालय का निर्देश- खुली रहेंगी जरूरत की दुकानें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैसे ही लॉकडाउन का ऐलान किया, तो देर रात को ही लोग बाजारों में भागने लगे। राशन की दुकानों पर भीड़ लगने लगी, लेकिन गृह मंत्रालय ने अपनी एडवाइज़री में जानकारी दी कि लोग पैनिक बाइंग ना करें क्योंकि जरूरत की दुकानें खुली रहेंगी। गृह मंत्रालय की एडवाइजरी के अनुसार, ये सुविधाएं खुली रहेंगी-

  • सब्जी, राशन, दवा, फल की दुकानें खुली रहेंगी।
  • बैंक, इंश्योरेंस दफ्तर और एटीएम खुले रहेंगे।
  • प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया।
  • इंटरनेट, ब्रॉडकास्ट और केबल सर्विस जारी रहेगी।
  • ई-कॉमर्स के जरिए दवा, मेडिकल उपरकरण की डिलवरी जारी रहेगी।
  • पेट्रोल पंप, एलपीजी पंप, गैस रिटेल खुले रहेंगे।
  • प्राइवेट सिक्टोरिटी सर्विस भी मिलती रहेगी।
  • अस्पताल, डिस्पेंसरी, क्लीनिक, नर्सिंग होम खुले रहेंगे।

Comments
English summary
Coronavirus: MHA asked states and Union Territories to keep an eye on rumour mongers.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X