क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Covid19: महाभारत के 'कृष्ण' ने कहा-कोरोना के दौर में Mahabharat देखना बेहद जरूरी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश में कोरोना की वजह से 21 दिनों का लॉकडाउन है, लोगों अपने-अपने घरों में रह रहे हैं, इसी बीच जनता की मांग पर डीडी पर देश के दो ऐतिहासिक धार्मिक धारावाहिक रामायण और महाभारत की वापसी हुई है। बीआर चोपड़ा के लोकप्रिय धारावाहिक महाभारत में कृष्ण का रोल प्ले करने वाले एक्टर नीतीश भारद्वाज ने बताया है कि कोरोना के इस दौर में महाभारत कितना प्रासंगिक है और इससे हम क्या ज्ञान अर्जित कर सकते हैं।

'लोगों को जागरूर करने में महाभारत मददगार'

'लोगों को जागरूर करने में महाभारत मददगार'

अपनी मोहक मुस्कान से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले नीतीश भारद्वाज ने कहा कि भविष्य में प्रकृति के प्रति जागरुकता को विकसित करने में भी महाभारत अहम योगदान दे सकती है, उन्होंने फेसबुक वीडियो के जरिए इस बारे में लोगों को बताया, उन्होंने अपने वीडियो में कहा कि अगर हम सचेत नहीं हुए तो जैसे कुछ ही क्षणों में डायनासोर्स का अंत हो गया था वैसा ही इंसानों के साथ भी हो सकता है, एक तीव्र भूकंप और सब कुछ तहस-नहस हो जाएगा।

यह पढ़ें: Covid19: महाभारत के दुर्योधन बोले, उस समय दुश्मन कौरव थे और आज कोरोना हैयह पढ़ें: Covid19: महाभारत के दुर्योधन बोले, उस समय दुश्मन कौरव थे और आज कोरोना है

'महाभारत का एक-एक पृष्ठ आज के दौर में बेहद जरूरी हो गया है'

'महाभारत का एक-एक पृष्ठ आज के दौर में बेहद जरूरी हो गया है'

उन्होंने महाभारत के कुछ एपिसोड से जुड़ी कहानियों को उजागर करते हुए कहा कि महाभारत का एक-एक पृष्ठ आज के दौर में बेहद जरूरी हो गया है,यह बेहतर होगा कि ज्यादा से ज्यादा लोग इसे देखें,उनके अनुसार महाभारत में आज के जमाने के कई रहस्य छिपे हुए हैं. उन्हें समझे जाने की जरूरत है ताकि देश को लोगों को सही दिशा में आगे जाया जा सके, मालूम हो कि जब 'महाभारत' का प्रसारण 1988 में शुरू हुआ था तब इसने लोकप्रियता के नए कीर्तिमान स्थापित किए थे।

 23 साल की उम्र में नीतीश ने निभाया श्रीकृष्ण का रोल

23 साल की उम्र में नीतीश ने निभाया श्रीकृष्ण का रोल

बता दें कि 90 के दशक में 23 साल की उम्र में नीतीश ने बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' में कृष्ण की भूमिका अदा की थी। उन्होंने अपनी भूमिका इतने बेहतरीन तरीके से निभाया कि लोग उन्हें असल जिंदगी में भगवान मानने लगे थे और जहां भी जाते लोग उनके पैर छूते थे। छोटे पर्दे के अलावा वो मराठी सिनेमा का भी एक जाना-पहचाना चेहरा हैं। फिल्मों और टीवी के बाद नीतीश ने राजनीति की ओर रुख किया और बीजेपी की ओर से लोकसभा सदस्य बने।

बहुत सारी फिल्मों में नजर आ चुके हैं नीतीश

बहुत सारी फिल्मों में नजर आ चुके हैं नीतीश

वर्क फ्रंट पर बात करें तो नीतीश, आशुतोष गोवारिकर की 2016 में आई फिल्म 'मोहेनजोदारो' में नजर आए थे, इसके अलावा नीतीश भारद्वाज ने सारा की डेब्यू फिल्म में भी कैरेक्टर रोल किया था, प्रेम शक्ति, और यक्ष जैसी फिल्मों में नीतीश ने कैरेक्टर एक्ट प्ले कर चुके हैं।

यह पढ़ें: 'रामायण' की वापसी पर शो की सीता ने कही ये खास बात, जानिए किस बात का है उन्हें बेसब्री से इंतजार

देखें VIDEO

Comments
English summary
Now is the time to fight our battle and 'Mahabharat' teaches us how to do that says Mahabharat's Krishna aka Nitish Bharadwaj, here is video, please have a look.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X