क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना वायरस: ये हैं लखनऊ के आठ बड़े 4 छोटे हॉटस्पॉट, जो आज रात से होंगे पूरी तरह सील

Google Oneindia News

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के 15 जिलों में कोरोना के हॉटस्पॉट एरिया को पूरी तरह से सील करने का फैसला लिया है। आज रात 12 बजे यानी 9 मार्च से लखनऊ, आगरा, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, कानपुर, वाराणसी, शामली, मेरठ, बरेली, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, महाराजगंज, सीतापुर, बस्ती और सहारनपुर जिलों के हॉटस्पॉट इलाकों को 13 अप्रैल तक सील कर दिया जाएगा। लखनऊ में 12 कोरोना हॉटस्पॉट को सील किया जाएगा। जानिए लखनऊ में कौन सी जगहें आज रात से सील कर दी जाएंगी।

लखनऊ में कौन से इलाके होंगे सील, लखनऊ के हॉटस्पॉट, lucknow corona Hotspots, Coronavirus, lockdown , lucknow, Hotspots , कोरोना वायरस, लॉकडाउन, लखनऊ

लखनऊ में जिन 12 जगहों को सील किया जाएगा, उनमें आठ बड़े और चार छोटे हॉटस्पॉट हैं। आठ बड़े हॉटस्पॉट में-

  • थाना कैंट में मस्जिद अलीजान के आसपास का क्षेत्र।
  • थाना वजीरगंज में मस्जिद मोहम्मदी के आसपास का क्षेत्र।
  • थाना कैसरबाग में मस्जिद फूलबाग के आसपास का क्षेत्र।
  • थाना कैसरबाग में मस्जिद नजरबंद के आसपास का क्षेत्र।
  • थाना कैसरबाग में मस्जिद फूलबाग के आसपास का क्षेत्र।
  • थाना सआदतगंज में मोहम्मदिया मस्जिद के पास का क्षेत्र।
  • थाना तालकटोरा में मस्जिद परबक्का के आसपास का क्षेत्र।
  • थाना हसनगंज, त्रिवेणीनगर में खजूरवाली मस्जिद के आसपास का क्षेत्र।
  • थाना गुडंबा में मस्जिद रजौली के आसपास का क्षेत्र।

इसके अलावा चार छोटे हॉटस्पॉट को भी सील किया जाएगा। ये हैं-

  • विजयखंड गोमतीनगर का आंशिक क्षेत्र।
  • इंदिरा नगर में इकबाल अहमद क्लीनिक, मेट्रो स्टेशन, मुंशी पुलिया का इलाका।
  • खुर्मनगर में अलीना एनक्लेव का आंशिक इलाका।
  • आईआईएम पावर हाउस के पास थाना मडियांव का क्षेत्र।

यह आदेश आज रात 12 बजे से लागू होगा। इन जिलों के हॉटस्पॉट इलाकों में 13 अप्रैल तक कोई भी आवाजाही नहीं होगी। 13 अप्रैल को स्थिति की समीक्षा किये जाने के बाद आगे फैसला लिया जाएगा। सभी जरूरी सामानों की होम डिलीवरी होगी। बैंकों की शाखाएं और एटीएम भी बंद रहेंगे। इन इलाकों में कोई दुकानें नहीं खुलेंगी। इसके साथ ही केवल कर्फ्यू पास वाले लोगों को ही घर से निकलने की इजाजत दी जाएगी।

उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों की बात करें तो आगरा में 22 इलाके, शामली में 3, मेरठ में 7 स्थान, बरेली में 1 हॉट स्पॉट चिन्हित किया गया है। इसके अलावा कानपुर में 12 इलाके वाराणसी में 4, बस्ती में 3 , गाजियाबाद में 7 थानों के 13 स्थान, सहारनपुर में 4, महाराजगंज में 4, सीतापुर में 1 इलाका, बुलंदशहर में 3, फिरोजाबाद में 3 और नोएडा में 12 थानों के 12 स्पॉट चिह्नित किए गए हैं।

ीाुूीपबूरहब

कोरोना वायरस: महिलाओं के मुकाबले पुरुष में ज्यादा है संक्रमण, आंकड़े विशेषज्ञों को भी चौंका रहेकोरोना वायरस: महिलाओं के मुकाबले पुरुष में ज्यादा है संक्रमण, आंकड़े विशेषज्ञों को भी चौंका रहे

Comments
English summary
Coronavirus lockdown UP lucknow 12 Hotspots areas to be completely sealed
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X