क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लता मंगेशकर ने की लोगों से अपील- Lockdown हटा है, Coronavirus नहीं, इसलिए घर में ही रहें

Google Oneindia News

मुंबई। कोरोना वायरस से देश का बुरा हाल है। संक्रमितों की संख्‍या 3 लाख के पार पहुंच गई है तो मरने वालों का आंकड़ा भी 9 हजार पार का चुका है। लॉकडाउन हटने के बाद से संक्रमण में अचानक से तेजी आ गई है। सरकार हो या कोई सेलिब्रेटी, हर कोई यह समझा रहा है कि लॉकडाउन हटाने का मतलब ये नहीं कि कोरोना वायरस का खतरा खत्‍म हो गया है। इसी क्रम में अब भारत रत्‍न लता मंगेशकर ने भी देश के लोगों से अपील की है। उन्‍होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि लॉकडाउन को अशंतः खोल दिया गया है। लेकिन मेरी आप सभी से एक प्रार्थना है, पूरी सुरक्षा का खयाल रखें। लॉकडाउन खुलने का बिल्कुल ये मतलब नहीं है कोरोना वायरस चला गया है। सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन्स का पूरा खयाल रख‌िए।"

सीएम फंड में 25 लाख दान दिया था लता मंगेशकर ने

सीएम फंड में 25 लाख दान दिया था लता मंगेशकर ने

इससे पहले लता मंगेशकर ने देश के 211 बड़े गायकों की ओर से गाए एक गाने 'जयतु भारतम्, जयतु भारतम्, वसुदेव कुटुम्बकम' को लेकर ट्वीट किया था, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रीट्वीट किया था। लता मंगेशकर ने लिखा था, 'नमस्कार, हमारे ISRA के बहुत गुणी 211 कलाकारों ने एक होकर आत्मनिर्भर भारत की भावना से प्रेरित इस गीत का निर्माण किया हैं,जो पूरे भारत की जनता को और हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई मोदीजी को हम अर्पण करते हैं। जयतु भारतम्।' बता दें कि उससे पहले लता मंगेशकर ने महाराष्ट्र सीएम फंड में 25 लाख रुपए दान दिए थे और लोगों से भी दान देने की अपील की थी।

क्‍या है कोरोना से देश की हालत

क्‍या है कोरोना से देश की हालत

शनिवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के भीतर 11458 नए केस सामने आए हैं और कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 308993 हो गई है। एक दिन में कोरोना वायरस के मरीज मिलने का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना के कारण 386 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जिसके बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 8884 हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि अभी तक कोरोना के 154330 मरीज ठीक हुए हैं और फिलहाल एक्टिव केस 145779 हैं।

मुख्‍यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे पीएम मोदी, लॉकडाउन को लेकर हो सकती है चर्चा

मुख्‍यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे पीएम मोदी, लॉकडाउन को लेकर हो सकती है चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक बार फिर विचार-विमर्श करेंगे। यह बैठक ऐसे समय में होने जा रही है जब देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। कोविड-19 के बीच ‘अनलॉक-1' के दौरान आम लोगों और कारोबारियों को कई तरह की छूट दी गई है ताकि लॉकडाउन से प्रभावित आर्थिक गतिविधियों को गति मिल सके। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये मुख्यमंत्रियों के साथ 16 और 17 जून को संवाद करेंगे। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि इस बैठक में लॉकडाउन को लेकर चर्चा हो सकती है।

18 दिनों तक वेंटिलेटर पर रही इस चार माह की बच्‍ची ने कोरोना दी मौत, बिल्‍कुल स्‍वस्‍थ्‍य होकर लौटी घर18 दिनों तक वेंटिलेटर पर रही इस चार माह की बच्‍ची ने कोरोना दी मौत, बिल्‍कुल स्‍वस्‍थ्‍य होकर लौटी घर

Comments
English summary
Coronavirus Lockdown being eased out, doesn't mean virus has eased out, says Lata Mangeshkar.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X