क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

छुट्टी मनाने निकली थीं एक्ट्रेस नफीसा अली, लॉकडाउन के चलते फंसीं, दवाओं और खाने के लिए परेशान

लॉकडाउन में फंसी एक्ट्रेस नफीसा अली, खाना और दवाई के लिए परेशान

Google Oneindia News

नई दिल्ली। एक्ट्रेस, मॉडल और कांग्रेस की नेता नफीसा अली लॉकडाउन के चलते गोवा में फंस गई हैं। जहां उन्हें खाने-पीने का सामान और दवाईयां मिलने में कठिनाई हो रही है। नफीसा कुछ समय पहले ही कैंसर से उबरी हैं। ऐसे में उन्हें अपना ज्यादा ख्याल रखना होता है लेकिन 63 साल की नफीसा को इस समय सूखा खाना और बिस्किट वगैरह से गुजारा करना पड़े रहा है।

लॉकडाउन की वजह से गोवा में ही रुकना पड़ा

लॉकडाउन की वजह से गोवा में ही रुकना पड़ा

नफीसा ने एक वेबसाइट से बातचीत में बताया है कि वो कुछ दिन के लिए गोवा आई थीं। यहां वो मोर्जिम में ठहरी हैं। इससे पहले कि वापस जातीं देश में लॉकडाउन हो गया। जिसके चलते वो वहीं फंस गईं। नफीसा ने कहा, उनकी और उनकी बेटी के परिवार की योजना केवल 10 दिनों के लिए यहां रहने की थी लेकिन लॉकडाउन के कारण उन्हें यात्रा को स्‍थगित करना पड़ा।

मेरी दवाएं खत्म हो गई हैं: अली

मेरी दवाएं खत्म हो गई हैं: अली

नफीसा ने बताया कि बीते छह दिन यहां सब कुछ बंद है। मैं कैंसर सरवाइवर हूं, मुझे सेहत का ध्यान रखने के लिए सही खान-पान की जरूरत होती है। मैं पिछले काफी समय से सूखा अनाज खा रही हूं, कोई सब्जी या फल खाने को नहीं मिल रहे। यहां की दुकानों पर मेरी कैंसर की दवा नही है और कूरियर सेवाएं काम नहीं कर रही हैं, इसलिए मैं दवाई कहीं और से भी नहीं मंगा सकती। उन्होंने कहा कि मैं मोर्जिम में हूं और यहां लोग बहुत ही मुश्किल हालात में हैं। सिर्फ पंजिम में स्थिति ठीक है।

 नफीसा की भांजी कोरोना पॉजिटिव

नफीसा की भांजी कोरोना पॉजिटिव

नफीसा ने यह भी बताया है कि वो अपने साथ-साथ अपनी भांजी दीया नायडू को लेकर भी परेशान हैं। बेंगलुरू में रहने वाली दीया एक डांसर हैं। वो स्विटजरलैंड से वापस आई थीं और उसका कोविद -19 टेस्‍ट पॉजिटिव आया है। हालांकि दीया अब ठीक हो गई हैं लेकिन उन्हे फिक्र रहती है। बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इस समय 21 दिन का लॉकडाउन है।

इंदौर में स्वास्थ्यकर्मियों पर हमले को लेकर बोले कुमार विश्वास, देश में इमरजेंसी के अलावा कोई रास्ता नहींइंदौर में स्वास्थ्यकर्मियों पर हमले को लेकर बोले कुमार विश्वास, देश में इमरजेंसी के अलावा कोई रास्ता नहीं

Comments
English summary
coronavirus lockdown actress nafisa ali stuck in goa difficult to get food medicines
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X