क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Coronavirus: मलेशिया में फंसे 698 भारतीयों को लेकर INS जलाश्व पहुंचा कोच्चि

Google Oneindia News

कोच्चि। कोरोना वायरस की वजह से लाॉकडाउन के कारण मालदीव में फंसे 698 भारतीयों को लेकर नौसेना का युद्धपोत आईएनएस जलाश्व कोच्ची पहुंच गया है। अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार 698 भारतीय नागरिकों में 19 गर्भवती महिलाएं हैं। राज्य सरकार ने मांग की है कि सभी वापस लाए जाने वाले लोगों का COVID-19 टेस्ट देश में लाए जाने से पहले जरूर किया जाए। साथ ही इन्हें भारत वापस आने के बाद मल्टी लेवल स्क्रीनिंग से गुजारा जाए। जिसमें थर्मल टेस्टिंग आदि शामिल हों।

Recommended Video

Operation Samudra Setu: Maldives से 698 भारतीयों को लेकर Kerala पहुंचा INS Jalashwa | वनइंडिया हिंदी
Coronavirus: मलेशिया में फंसे 698 भारतीयों को लेकर INS जलाश्व पहुंचा कोच्चि

आपको बता दें कि विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस देश लाने का सिलसिला जारी है। जहां एक और एअर इंडिया ने इसके लिए 7 मई से 13 मई के बीच 64 पेड फ्लाइट्स चलाने का फैसला किया वहीं दूसरी और भारतीय नौसेना ने ऐसी ही गतिविधि पानी पर चलाने का फैसला किया है।

मिशन वंदे भारत से भारतीयों की वतन वापसी

कोरोना वायरस की वजह से विदेशों में फंसे भारतीयों को लाने के मिशन वंदे भारत का आज चौथा दिन है। कुल 1373 भारतीय यात्री मस्कट, दुबई, कुवैत, शारजाह, कुआला लंपूर और ढाका से कल भारत लौटे हैं और स्पेशल फ्लाइट्स और जहाज़ से वतन वापसी का सिलसिला अब भी जारी है। पहली फ्लाइट बांग्लादेश के ढाका से दिल्ली आई, इसमें 129 लोग सवार थे। सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की गई, जिसके बाद ये दिल्ली एयरपोर्ट से निकले।

कास्टिंग काउच को लेकर एक्‍ट्रेस चित्रांगदा सिंह ने किया खुलासा, बोलीं- मेरे साथ भी ये हुआ लेकिन मैंने... कास्टिंग काउच को लेकर एक्‍ट्रेस चित्रांगदा सिंह ने किया खुलासा, बोलीं- मेरे साथ भी ये हुआ लेकिन मैंने...

एयर इंडिया की एक्सप्रेस फ्लाइट से 177 यात्रियों और 4 नवजात बच्चों को लेकर कुवैत से कोच्चि लेकर पहुंचा। वहीं कुवैत से निकले 163 भारतीय फ्लाइट से हैदराबाद पहुंचे। ओमान के मस्कट से भी कई यात्री कोच्चि लौटे लोगों ने भी उन्हें अपने वतन वापस लाने के लिए सरकार को धन्यवाद दिया है।

दुबई से पहली फ्लाइट 182 भारतीयों को लेकर चेन्नई एयरपोर्ट पहुंची। वहीं दूसरी फ्लाइट से 177 लोग दुबई से चेन्नई आए। इन सभी की स्क्रिनिंग के बाद ही इन्हें जाने दिया गया। वहीं यूएई के शारजाह से भी 180 भारतीयों को लेकर विमान यूपी के लखनऊ में लैंड हुआ, इसमें 2 बच्चे भी शामिल थे। मलेशिया के कुआला लंपूर से 177 लोगों के साथ स्पेशल विमान तमिलनाडु के तिरुच्चिराप्पल्ली पहुंचा। इन सभी को भी स्क्रिनिंग के बाद ही एयरपोर्ट से जाने दिया गया।

Comments
English summary
INS Jalashwa arrived at Kochi Harbour today bringing back 698 Indian nationals from Male, Maldives.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X