क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कर्नाटक में 10वीं की परीक्षा आज से, क्‍लास में दिए गए सैनेटाइजर और मास्‍क

Google Oneindia News

बेंगलुरु। कर्नाटक में गुरुवार से 10वीं की परीक्षा शुरू हो गई है। इस बार 8 लाख से ज्‍यादा छात्र परीक्षा देंगे। कोरोना वायरस के चलते परीक्षार्थियों के माता-पिता चिंतित हैं लेकिन बच्‍चे जब एग्‍जाम सेंटर्स में पहुंचे बच्‍चों की थर्मल स्‍कैनिंग के बाद उन्‍हें मास्‍क और सैनेटाइजर भी प्रदान किया गया। आपको बता दें कि 10वीं की ये परीक्षाएं 4 जुलाई को खत्म होंगी। कोरोना संकट के चलते अधर में लटकी इन परीक्षाओं को लेकर पिछले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया था। कोर्ट ने परीक्षा न करवाने की अपील से जुड़ी याचिका को खारिज के दिया था। इस परीक्षा में राज्य भर के तकरीबन साढ़े आठ लाख बच्चे 10वीं की परीक्षा में बैठ रहे हैं।

कर्नाटक में 10वीं की परीक्षा आज से, क्‍लास में दिए गए सैनेटाइजर और मास्‍क

कर्नाटक के शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार ने कोरोना संकट को देखते हुए परीक्षा केंद्रों में सोशल डिस्‍टेंसिंग, हैंड सैनिटाइजेशन और तमाम सावधानियां बरतने के कड़े निर्देश दिए हैं। सुरेश कुमार के मुताबिक छात्रों की सेफ्टी को लेकर कोर्ट द्वारा जारी किए सभी निर्देशों को पालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कंटेन्मेंट इलाकों में रहने वाले और किसी कारणवश परीक्षा न लिख पाने वाले तकरीबन 13 हजार बच्चों को फिलहाल छूट दी गई है उन्हें आने वाले दिनों में एक और अवसर दिया जाएगा।

कर्नाटक में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 10 हजार पार

कर्नाटक में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। संक्रमित मरीजों की संख्‍या 10 हजार के पार पहुंच गई है। बात सिर्फ बीते 24 घंटे की करें तो यहां 397 नए मामलों की पुष्टि हुई और 14 मरीजों के दम तोड़ने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 164 हो गई है। इसके अलावा दिन में 149 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में बताया गया है कि राज्य में 24 जून शाम तक कोरोना वायरस के कुल मामले 10 हजार 118 हो गए हैं। इनमें से 164 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 6 हजार 151 रोगियों को अस्पताल से छुट्टी दी गई। बुलेटिन के मुताबिक संक्रमण का इलाज करा रहे 3 हजार 799 मरीजों में से 3 हजार 687 रोगी अस्पतालों में भर्ती हैं और उनकी हालत स्थिर है जबकि 112 मरीज आईसीयू में दाखिल हैं।

भारत ने छुआ एक दिन में 2 लाख सैंपल टेस्ट का आंकड़ा, ICMR का अगला लक्ष्‍य हर रोज 3 लाख टेस्टिंगभारत ने छुआ एक दिन में 2 लाख सैंपल टेस्ट का आंकड़ा, ICMR का अगला लक्ष्‍य हर रोज 3 लाख टेस्टिंग

Comments
English summary
Masks, Distancing In Classrooms For Karnataka Class 10 Exams Today.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X