क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना वायरस से संक्रमित कनिका कपूर लखनऊ में 3 पार्टी में हुई थीं शामिल, तकरीबन 400 लोगों ने की शिरकत

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत सहित पूरी दुनिया इस समय जानलेवा कोरोना वायरस के खतरे से लड़ रहा है। तमाम देश की सरकारें अपने नागरिकों से अपील कर रही हैं कि वह कोरोना वायरस को लेकर दी जा रही तमाम हिदायतों का पालन करें जिससे कि यह संक्रमण आगे नहीं बढ़े। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गुरुवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में लोगों से अपील की है कि वह जनता कर्फ्यू का पालन करें और कुछ दिनों के लिए अपने घर में ही रहे और लोगों को ज्यादा से ज्यादा इस संक्रमण को लेकर जागरूक करें। लेकिन इन तमाम अपील के बावजदू बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर की कोरोना वयारस को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आई है। दरअसल यूके से भारत वापस लौटीं कनिका कपूर का कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव आया है। अहम बात यह है कि कनिका 15 मार्च को लखनऊ में आई थी और यहां तमाम पार्टियों में भी शिरकत की थी।

Recommended Video

Baby Doll singer Kanika Kapoor tests positive for Coronavirus | वनइंडिया हिंदी
लखनऊ में की पार्टी

लखनऊ में की पार्टी

कनिका कपूर का घर लखनऊ के महानगर इलाके में है और वह यहां अपने माता-पिता के साथ रहती हैं। कनिका के अनुसार उनका दूसरा घर लंदन में है जहां उनके बच्चे पढ़ते हैं, लिहाजा वह हर महीने लंदन आती जाती रहती हैं। लेकिन इस बार भारत आने के बाद कनिका का कोई टेस्ट नहीं किया गया और वह वापस लखनऊ आईं। लखनऊ आने के बाद वह तमाम पार्टियों में शिरकत करती रहीं। बड़ी बात यह है कि कनिका कपूर जिन पार्टियों में शामिल हुईं उसमे कई जानी मानी हस्तियां भी शामिल हुईं थीं।

कई दिग्गज लोग शामिल हुए पार्टी में

कई दिग्गज लोग शामिल हुए पार्टी में

कनिका के पिता ने बताया कि लखनऊ आने में कनिका ने तीन पार्टियों में शिरकत की थी। वह लखनऊ स्थित ताज भी गई थी। कनिका ने लखनऊ में तीन पार्टियों में हिस्सा था। पहली पार्टी में तकरीबन 100 लोग, दूसरी पार्टी में भी लगभग इतने ही लोग शामिल थे। जबकि तीसरी पार्टी में 200-300 लोग शामिल थे। अहम बात यह है कि इस पार्टी में भाजपा सांसद दुष्यंत सिंह सहित कई पूर्व मंत्री, यूपी सरकार के मंत्री और गणमान्य भी शामिल थे। दुष्यंत सिंह गुरुवार को संसद भी गए थे और वह आज भी संसद गए थे। जानकारी के अनुसार दुष्यंत सिंह ने खुद को सेल्फ क्वारेंटाइन कर लिया है। संसद में भी संक्रमण के खतरे को देखते हुए यहां सफाई और दवा के छिड़काव का काम हो रहा है।

क्या कहना है कनिका का

क्या कहना है कनिका का

वहीं जब कनिका कपूर से इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह सिर्फ 10-30 लोगों से मिली हैं। कनिका ने कहा कि एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में मैं गई थी, वहां कुछ ही लोग आए थे। कनिका ने आरोप लगाया कि वह एक अस्पताल में हैं, यहां खाने पीने का कुछ नहीं है। यहां डॉक्टर ने मुझे धमकी दी है। उन्होंने कहा कि मैंने आपके बारे में इंटरनेट पर पढ़ा है कि आप एयरपोर्ट से भागकर आई हैं, हम आपके खिलाफ पुलिस से शिकायत करेंगे। मैं डरी हुई हूं कि मेरे साथ क्या होगा। आरोप है कि कनिका एयरपोर्ट से छिपकर निकलीं, जिसपर उन्होंने कहा कि ऐसा कैसे हो सकता है कि भारत में कोई एयरपोर्ट से छिपकर बाहर आए, मैं आखिर क्यों छिपकर बाहर आऊंगी। कनिका ने बताया कि एयरपोर्ट पर मेरा पूरा चेकअप हुआ, मैंने पूरा फॉर्म भरकर दिया था।

इसे भी पढ़ें- Covid 19: राखी सांवत का नया ड्रामा, मास्क लगाकर शेयर किया Video, तो लोगों ने कहा- 'थैंक गॉड मुंह बंद है'इसे भी पढ़ें- Covid 19: राखी सांवत का नया ड्रामा, मास्क लगाकर शेयर किया Video, तो लोगों ने कहा- 'थैंक गॉड मुंह बंद है'

Comments
English summary
Coronavirus: Kanika attended 3 parties in lucknow around 400 people came in contact with her.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X