क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Coronavirus के खौफ के बीच इस डायरेक्टर ने क्यों कहा-आइसोलेशन बुरी चीज नहीं है

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत में भी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 167 हो गई है और 4 लोग मौत के शिकार हो गए हैं , चारों ओर कोरोना को लेकर बातें हो रही हैं, लोगों को एहतियात बरतने को कहा जा रहा है और बार-बार हाथ धोने की अपील की जा रही है, देश की कई जानी-मानी हस्तियों ने भी वीडियो अपलोड करके लोगों को हाथ धोने के बारे में बताया है,तो वहीं कुछ जानी-मानी हस्तियों ने खुद को आइसोलेट कर दिया है लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, इसी क्रम में आइसोलेशन को लेकर बॉलीवुड डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने ट्वीट किया है, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हो रहा है।

 Isolation बुरी चीज नहीं है: अनुभव सिन्हा

Isolation बुरी चीज नहीं है: अनुभव सिन्हा

अपने ट्वीट में अनुभव सिन्हा ने आइसोलेशन के फायदे गिनाए हैं, उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि Isolation से यह गलतफहमी खत्म हो जाती है कि दुनिया आप चला रहे हैं या ये धरती आप घुमा रहे हैं और हफ्ते भर के अपने व्यक्तिगत अनुभव से एक और बात बता दूं, इंसान सोने से नहीं थकता।

यह पढ़ें: COVID19: क्या मटर-चिकन या अंडा खाने से फैलता है Coronavirus, क्या है सच्चाई?यह पढ़ें: COVID19: क्या मटर-चिकन या अंडा खाने से फैलता है Coronavirus, क्या है सच्चाई?

'आइसोलेशन से जीवन में आगे बढ़ने की जरूरत महसूस होती है'

'आइसोलेशन से जीवन में आगे बढ़ने की जरूरत महसूस होती है'

इसके साथ ही अनुभव सिन्हा ने कहा कि आइसोलेशन बुरी चीज नहीं है, यह अच्छा है, जिम्मेदार है, इसके साथ ही आपको पढ़ने, सोने, संगीत सुनने, भाइयों से बात करने, शो देखने, जीवन को देखने और जीवन में आगे बढ़ने की जरूरत महसूस होती है।

सेल्फ-आइसोलेशन का क्या मतलब है?

सेल्फ-आइसोलेशन का मतलब होता है कि खुद को सबसे अलग कर लेना , आइसोलेशन के दौरान आपको घर पर रहना होता है. काम पर, स्कूल और सार्वजनिक जगहों पर जाने की मनाही होती है. इसके साथ ही आपको पब्लिक ट्रांसपोर्ट या टैक्सी के इस्तेमाल से भी बचना होता है, इस दौरान व्यक्ति को खिड़की वाले कमरे में अलग रहना होता है और इंसान का बाथरूम भी अलग होता है। पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड का कहना है कि इस दौरान आपको किसी से मिलना नहीं चाहिए, आपके मंगाए गए सामान को आपके दरवाजे तक छोड़ दिया जाना चाहिए।

'पूरा विश्व अदृश्य सेना के खिलाफ युद्ध लड़ रहा है'

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई जीतने का भरोसा जताते हुए कहा है कि विश्व समुदाय कोविड-19 की एक अदृश्य सेना के खिलाफ युद्ध लड़ रहा है। ट्रंप ने कहा कि देश इस वायरस से खिलाफ लड़ाई में हर उपलब्ध संसाधन का इस्तेमाल कर रहा है।

नाक-मुंह पर रूमाल या टिशू पेपर रख लें...

नाक-मुंह पर रूमाल या टिशू पेपर रख लें...

  • कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए हाथ को करीब 20 सेकेंड तक धोएं।
  • हाथों से बैक्टीरिया साफ करने के लिए सेनेटाइजर का इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • इसके लिए अल्कोहल आधारित हैंड रब का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचिए।
  • जिन लोगों को खांसी या जुकाम हो, उनके संपर्क में ना आएं। अपने नाक-मुंह और आंखों को बार-बार टच ना करें।
  • अगर आपको खांसी, जुकाम या बुखार हो तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं।
  • खांसते और छींकते समय नाक-मुंह पर रूमाल या टिशू पेपर रख लें।

यह पढ़ें: नुसरत जहां ने शेयर किया हाथ धोने वाला Video लेकिन हो गई उनसे ये गलती, भड़के लोग, हुईं ट्रोलयह पढ़ें: नुसरत जहां ने शेयर किया हाथ धोने वाला Video लेकिन हो गई उनसे ये गलती, भड़के लोग, हुईं ट्रोल

English summary
Isolation is a not a bad thing. It’s woke, it’s cool,look back at life, look ahead at life, have a gin in the day whiskey at night while docs work. ays Director Anubhav Sinha on Twitter.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X