क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कर्नाटक में कोरोना का भयानक रूप, अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट के बाहर लगी एंबुलेंस की लंबी लाइन

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के प्रकोप अब तेजी से फैल रहा है, केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक रोजाना 34 हजार से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में कोरोना वायरस महामारी का भयानक रूप देखने को मिला है। जानकारी के मुताबिक बेंगलुरु में कोरोना वायरस से इतनी मौतें हुई हैं कि शहर के इलेक्ट्रिक शव दाह गृह के बाहर मरीजों के अंतिम संस्कार के लिए लाइन लग गई है। बता दें कि राज्य में कोरोना वायरस के नए मामलों ने रफ्तार पकड़ी है, अब तक 59 हजार से अधिक संक्रमित मामलों की पुष्टि हो चुकी है।

अंतिम संस्कार के लिए लगी लाइन

अंतिम संस्कार के लिए लगी लाइन

कर्नाटक में महामारी से होने वाली मौत का आंकड़ा भी बढ़ा है, राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक 1240 मौतें कोरोना वायरस के चलते हो चुकी हैं। आलम यह है कि अब इलेक्ट्रिक शव दाह गृह में अंतिम संस्कार के लिए लाइन लगानी पड़ रही है। दरअसल, शहर के अलग अलग इलाकों से आ रहीं एंबुलेंस कतारबद्ध होकर इलेक्ट्रिक शव दाह गृह के बाहर अपनी बारी का इंतजार कर रही हैं, ताकि वो अंदर जा सकें और डेड बॉडी को उतार सकें।

Recommended Video

Covid-19 Vaccine: एडवांस्ड स्टेज में पहुंची Oxford University की वैक्सीन | Corona| वनइंडिया हिंदी
श्मशान घाट के बाहर इंतजार करती एंबुलेंस

श्मशान घाट के बाहर इंतजार करती एंबुलेंस

एम्बुलेंस को तब तक इंतजार करना पड़ता है जब तक अधिकारी एक शरीर का अंतिम संस्कार नहीं करते हैं, इस महामारी के दौर में मरीजों के अंतिक संस्कार की प्रक्रिया में शामिल सभी लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इस बीच बेंगलुरु के निजी अस्पतालों में डॉक्टर, नर्स, वार्ड बॉय और क्लीनर सहित स्वास्थ्य सेवा के कर्मचारियों की भारी कमी भी है जिससे महामारी के खिलाफ लड़ाई और मुश्किल हो गई है।

अंतिम संस्कार में इसलिए लग रहा ज्यादा समय

अंतिम संस्कार में इसलिए लग रहा ज्यादा समय

बता दें कि बेंगलुरु के इस इलेक्ट्रिक शवदाह गृह में कोरोना वायरस से हुई मौतों के अलावा दूसरी वजह से हुई मौतों के शवों का भी अंतिम संस्कार किया जाता है। इलेक्ट्रिक शव दाह गृह में काम करने वाले लोगों ने बताया कि कोरोना शव के अंतिम संस्कार के बाद दूसरी बॉडी को लाने के बीच कुछ समय लगता है जिस वजह से इस काम में और ज्यादा समय खर्च हो रहा है।

कर्नाटक में 59652 कोरोना मरीज

कर्नाटक में 59652 कोरोना मरीज

मालूम हो कि महामारी के इस दौर में कर्नाटक कोरोना प्रभाव से जूझ रहा है। अब तक राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 59652 हो गई है वहीं, कुल 1240 लोगों की मौत हुई है। देशभर की बात करें तो कोरोना वायरस का कहर जारी है, बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना के 38,902 नए केस सामने आए हैं और 543 लोगों की मौत हुई है। भारत में अब तक कोरोना के 10,77,618 केस सामने आए हैं जिनमें 3,73,379 ऐक्टिव केस हैं जबकि 6,77,423 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

कर्नाटक में कोरोना वायरस के चलते पूरे प्रदेश में लॉकडाउन

कर्नाटक में कोरोना वायरस के चलते पूरे प्रदेश में लॉकडाउन

देश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए कई प्रदेशों ने लॉकडाउन का ऐलान किया है। कर्नाटक में भी आज लॉकडाउन का ऐलान किया गया है और पूरे प्रदेश में आज इसे लागू किया गया है। हुबली के चेन्नमा सर्किल में लॉकडाउन का असर देखा जा सकता है, यहां आवश्यक सेवाओं के अलावा किसी भी तरह के आवागमन की अनुमति नहीं है, जिसकी वजह से पूरे शहर में सन्नाटा पसरा है। प्रदेश सरकार हर हफ्ते के रविवार को 2 अगस्त तक लॉकडाउन करने का फैसला लिया है। हालांकि जो शादियां पहले से ही निर्धारित थीं, उन्हें रविवार को इसकी इजाजत दी गई है, इसके अलावा कर्फ्यू में रविवार को सिर्फ आवश्यक सेवाओं की अनुमति दी गई है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में जलभराव पर बोले CM केजरीवाल- सभी एजेंसियां कोरोना नियंत्रण में लगीं, इस वजह से हो रही दिक्कत

Comments
English summary
Coronavirus in Karnataka long line of ambulances outside crematorium for cremation
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X