
Coronavirus के एक्टिव केस में गिरावट, पिछले 24 घंटे में रिपोर्ट किए गए 1,604 नए कोरोना केस
Coronavirus के मामले बढ़ रहे हैं। भारत में पिछले 24 घंटों में 1,604 नए COVID-19 केस रिपोर्ट किए गए। देशभर में सक्रिय कोरोना संक्रमण केस 18,317 हैं।

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 4.46 करोड़ से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। 5.28 लाख मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अब तक 219.60 करोड़ कोविड वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है।

29 अक्टूबर की रिपोर्ट के मुताबिक एक्टिव कोरोना संक्रमण मामले 19,398 थे। ऐसे में 30 अक्टूबर को सक्रिय कोविड-19 केस की संख्या में करीब 1000 की गिरावट आई है। नए कोरोना केस में भी 600 की कमी आई है।
गत 24 घंटे में कोरोना जांच
भारत में कोरोना से ठीक होने की दर 98.77 फीसद है। अब तक कोरोना संक्रमण मुक्त हो चुके लोगों की रिपोर्टेड संख्या 4.41 करोड़ से अधिक है। देशभर में अब तक 90.08 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। कोरोना संक्रमित होने की दैनिक दर 1.02 फीसद है। पिछले 24 घंटे में 1.39 लाख से अधिक कोरोना वैक्सीन डोज लगाई गई। बीते 24 घंटों में 2,081 लोग स्वस्थ हुए, जबकि 1.57 लाख से अधिक लोगों की कोरोना जांच की गई।
आठ राज्यों में फैला कोविड-19 XBB वेरिएंट
बता दें कि दीपावली और छठ महापर्व के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण कोरोना का तेज प्रसार होने की आशंका जताई गई है। फेस्टिवल सीजन में सोशल डिस्टेंसिंग जैसे मानकों की अनदेखी के कारण कोरोना संक्रमण के मामलों में उछाल देखा गया है। इसी बीच कोविड-19 के एक्सबीबी वेरिएंट की रिपोर्ट भी चौंकाने वाली है। 26 देशों में फैल चुका कोविड-19 XBB वेरिएंट भारत के आठ राज्यों में फैल चुका है।
कितना खतरनाक है XBB वेरिएंट
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि Covid-19 के ओमीक्रोन वेरिएंट से XBB वेरिएंट बना है। इससे खतरे का अंदाजा इसी बात से होता है कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक एक्सबीबी वेरिएंट एंटीबॉडी और इम्यूनिटी को भी मात दे सकता है। महाराष्ट्र और केरल जैसे राज्यों में एहतियाती उपाय किए गए हैं। इसके अलावा तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, दिल्ली और गुजरात जैसे राज्यों में फैल चुका कोरोना का एक्सबीबी वेरिएंट 100 से अधिक लोगों को संक्रमित कर चुका है।
ये भी पढ़ें- Coronavirus Update: फिर तेज हुई कोरोना की रफ्तार, 24 घंटों में सामने आए 2208 नए केस