क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Coronavirus impact: Google ने भर्ती रोकी, Microsoft ने आधी घटाई

Google Oneindia News

नई दिल्ली- कोरोना वायरस का कहर अब आईटी सेक्टर के सूरमाओं पर भी दिखने लगा है। माइक्रोसॉफ्ट और गूगल जैसी विशाल कंपनियों भी इससे बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। इन बड़ी कंपनियों ने या तो भर्ती की प्रक्रिया पर पूरी तरह से रोक लगा दी है या बिल्कुल ही घटाकर आधा कर दिया है। जाहिर है कि इन्हीं परिस्थितियों को देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने नौकरी के लिए अमेरिका जाने वालों के लिए वीजा नियमों को सख्त करने की बात कही है। क्योंकि, उन्हें डर है कहीं बाहर के लोगों को नौकरी के लिए अमेरिका में घुसने से नहीं रोका गया तो अमेरिकियों के लिए संकट और गहरा सकता है।

Coronavirus impact-Google halts recruitment, Microsoft reduced by half

आईटी कंपनियों पर दिखने लगा कोरोना का असर
कोरोना वायरस का कहर बरकरार रहने से वैश्विक अर्थव्यवस्था तहस-नहस होती जा रही है। इसके चलते दुनिया भर की कंपनियों ने नई भर्तियों पर पाबंदी लगानी शुरू कर दी है। आईटी क्षेत्र के दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट ने भी महज तीन हफ्तों में ही अपने यहां नई नौकरियों की संख्या घटाकर करीब आधी कर दी है। मसलन, 22 मार्च, 2020 को माइक्रोसॉफ्ट ने 5,580 नौकरियों की ओपनिंग रखी थी। 20 अप्रैल तक आते आते वह संख्या घटकर सिर्फ 3,028 रह गई यानि 46% की कमी कर दी गई है। लेकिन, लिंक्डइन ने भर्ती में और भी ज्यादा कमी कर दी है। मसलन, 1 मार्च को इसने 510 ओपनिंग रखी थी। लेकिन, इस हफ्ते उसके पूरे बिजनेस में सिर्फ 2 ही ओपनिंग दिख रही है।

गूगल ने अपने यहां भर्ती रोकी
इसी तरह गूगल ने तो 2020 के लिए पूरी तरह से भर्ती रोकने की ही घोषणा कर दी है। पिछले साल गूगल ने कुल 20,000 कर्मचारियों की भर्ती की थी, लेकिन इस साल कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए उसने बाकी बचे साल में कोई भर्ती नहीं करने का फैसला कर लिया है। कंपनी के एक आंतरिक संदेश में अल्फाबेट और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा है, 'अब समय आ गया है कि भर्ती को अर्थपूर्ण तरीके से रोक दिया जाए, और उन रणनीतिक क्षेत्रों में कम संख्या के साथ कार्य की गति बनाई रखी जाए, जहां यूजर्स और बिजनेस, सपोर्ट के लिए गूगल के भरोसे हैं और जहां हमारा विकास उनकी कामयाबी के लिए बहुत अहम है। '

इसे भी पढ़ें- Facebook-Jio Deal: 3 करोड़ किराना स्टोर की बदल जाएगी दुनिया, WhatsApp के जरिए मंगा सकेंगे सामानइसे भी पढ़ें- Facebook-Jio Deal: 3 करोड़ किराना स्टोर की बदल जाएगी दुनिया, WhatsApp के जरिए मंगा सकेंगे सामान

Comments
English summary
Coronavirus impact-Google halts recruitment, Microsoft reduced by half
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X