क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

76 भारतीय और 36 विदेशी नागरिकों को चीन के वुहान से लेकर दिल्ली पहुंचा वायुसेना का विमान

Google Oneindia News

नई दिल्ली। चीन में फैले कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच फंसे भारतीयों को वहां से निकालने की लगातार कोशिश भारत की ओर से की जा रही है। आज वायुसेना का विमान ग्लोबमास्टर सुबह 6.45 बजे 112 लोगों को लेकर भारत पहुंच गया है। इस विमान में 36 विदेशी नागरिक भी हैं। इंडो-तिबत बॉर्डर पुलिस की ओर से इस बाबत जानकारी दी गई है कि तमाम लोगों को आईटीबीपी को दिल्ली के छावला में बने संगरोध सुविधा केंद्र ( क्वारंटाइन सेंटर) में रखा जाएगा। यहां पर चीन से आए तमाम लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी।

iaf

7 देशों के नागरिक भी आए

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस बाबत ट्वीट करके जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वुहान से वापस आए भारतीय वायुसेना के विमान में 76 भारतीय और 36 विदेशी नागरिक है। इसमे 7 देश बांग्लादेश, म्यांमार, मालदीव, चीन, दक्षिण अफ्रीका, अमेरिका, मेडागास्कर के नागरिक भी वापस आए हैं। इसके साथ ही विदेश मंत्री ने चीन सरकार द्वारा इन लोगों की दी गई सुविधा का शुक्रिया अदा किया है। बता दें कि वायुसेना का यह विमान कल 15 टन मेडिकल रिलीफ का सामान लेकर चीन के कोरोना प्रभावित शहर वुहान पहुंचा था। विदेश मंत्री ने कहा था कि चीन के लोगों के साथ हमारी संवेदना जुड़ी है और मुश्किल समय में हम चीन के साथ खड़े हैं।

डायमंड क्रूज पर फंसे लोगों को भी लेकर आया विमान

बता दें कि इससे पहले पहले देर रात जापान में डायमंड प्रिंसेस क्रूज पर फंसे तमाम भारतीयों को लेकर एयर इंडिया का विमान दिल्ली पहुंचा था। इस विमान में 119 भारतीय समेत 5 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। विमान में श्रीलंका, नेपाल, दक्षिण अफ्रीका, पेरू के नागरिक भी सवार थे, जिन्हें दिल्ली लाया गया है। दरअसल कोरोना वायरस के चलते इस क्रूज को एकांत में काफी दिनों तक खड़ा किया गया था। कई बार इसमे सवार भारतीय नागरिकों ने मोदी सरकार से मदद की गुहार लगाई थी।

जापान का शुक्रिया अदा किया

तमाम भारतीयों की वापसी पर भारत ने जापान का शुक्रिया अदा किया है। तमाम भारतीय नागरिकों को दिल्ली लाने में जापान के प्रशासन ने जिस तरह से मदद मुहैया कराई उसके लिए भारत सरकार ने जापान का शुक्रिया अदा किया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट करके लिखा कि एयर इंडिया का विमान टोक्यों से 119 भारतीयों और श्रीलंका, नेपाल, दक्षिण अफ्रीका, पेरू के पांच नागरिकों को लेकर दिल्ली लैंड कर चुका है, ये लोग डायमंड प्रिंसेस क्रूज में कोरोना वायरस के चलते काफी दिनों तक एकांत में थे। हम जापान प्रशासन का शुक्रिया अदा करते हैं। साथ ही एयर इंडिया का भी एक बार फिर से शुक्रिया अदा करते हैं।

डायमंड क्रूज पर फंसे थे 3711 लोग

बता दें कि डायमंड क्रूज शिप पर कुल 3711 यात्री सवार थे, जिसमे कुल 138 भारतीय नागरिक भी शामिल थे। इसमे से 132 लोग क्रू के सदस्य थे, जबकि 6 लोग शिप पर यात्री थे। इस शिप को 5 फरवरी को जापान के में एकांत में खड़ा किया गया था। दरअसल शिप पर कोरोना वायरस से संक्रमित यात्री मिला था, जिसके बाद इस शिप को बंदरगाह से अलग खड़ा कर दिया गया था। शिप पर कुल 16 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे, ये लोग जापान में ही रहेंगे और यहां इनका इलाज किया जाएगा, जबकि पाकी लोगों को वापस भारत भेज दिया गया है।

37 देशों में फैला कोरोना वायरस

गौरतलब है कि कोरोना वायरस चीन के अलावा दुनिया के तमाम देशों में फैल चुका है। कोरोना वायरस 37 देशों में 80000 लोगों के बीच फैल चुका है। इसके चलते 2600 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इस महीने भारत ने कुल 640 लोगों को चीन के वुहान शहर से निकालने में सफलता हासिल की है।

इसे भी पढ़ें-Video: बेटी की मौत के बाद आहत पिता के साथ पुलिस की बर्बरता, जमीन पर घसीटकर लात से माराइसे भी पढ़ें-Video: बेटी की मौत के बाद आहत पिता के साथ पुलिस की बर्बरता, जमीन पर घसीटकर लात से मारा

Comments
English summary
Coronacirus: IAF flight has brought back from China Wuhan 76 Indians & 36 nationals from 7 countries.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X