क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

coronavirus:कैसे पता चलेगा साधारण खांसी है या कोरोना? घर बैठे मोबाइल से खुद करें जांच

Amidst the fear of Corona virus, Apollo has launched a website whose URL is https://covid.apollo247.com/. Through which you can check whether you are a victim of Corona virus infection by sitting at your home.कोरोना वायरस के खौफ के बीच अपोलो ने एक वेबसाइट लॉन्च की है जिसका यूआरएल https://covid.apol

Google Oneindia News

बेंगलुरु। कोरोना वायरस का भारत में तेजी से बढ़ते प्रकोप ने हर किसी की चिंता बढ़ा दी हैं। पिछले तीन दिनों में अचानक से मरीजों की संख्‍या में इजाफा हुआ है। वर्तमान समय में देश में कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 492 हो चुकी हैं अभी तक कोरोना वायरस के कारण 9 लोगों की मौत हो चुकी हैं। वहीं कोरोना वायरस से संक्रमित 446 मरीजों में से 37 मरीज ठीक भी हो चुके हैं।

corona

कोरोना का खौफ इतना है कि एक छींक आने पर लोग डर रहे हैं कि कहीं वो भी इस जानलेवा वायरस के शिकार तो नहीं हो गए। कोरोना जैसी महामारी में घबराने से काम नहीं होगा, बल्कि हर किसी को सावधानी की ज्यादा जरूरत है। ये समय संतुलन खोने के बजाय थोड़ा संयम रखने की जरुरत है। खांसी और छींक आने पर आपको कोरोना का भय लग रहा है तो पैनिक होने के बजाए आप घर बैठे अपने मोबाइल पर इसकी जांच कर सकते हैं। जानिए कैसे

पहला तरीका इस नंबर 1075 पर फोन करें

पहला तरीका इस नंबर 1075 पर फोन करें

सबसे पहले हर किसी को स्‍वयं को घरों में बिलकुल बंद कर लेना चाहिए और लोगों से मिलना-जुलना बिलकुल बंद कर देना चाहिए। यदि आपको किसी प्रकार की दिक्कत हो रही है तो कोरोना वायरस को लेकर जारी किए नंबर 1075 पर फोन करें। इस नंबर पर आप फोन करके घर बैठे सारे शारीरिक लक्षण बता कर इस बात का पता लगा सकते हैं आप कोरोना वायरस से संक्रमित तो नहीं हैं। वहीं घर बैठे मोबाइल से कोरोना वायरस के बारे में पता लगाने का दूसरा बेहरतरीन तरीका है ...

अपोलो अस्‍पताल की इस वेबसाइट पर करें जांच

अपोलो अस्‍पताल की इस वेबसाइट पर करें जांच

बता दें विगत दिवस अपोलो अस्पताल ने कोरोना वायरस को लेकर एक वेबसाइट लॉन्च की है जिसका यूआरएल https://covid.apollo247.com/ है। इस वेबसाइट पर जाने के बाद सबसे पहले आपसे आपकी उम्र पूछी जाएगी। उम्र एंटर करने के बाद अपकों लिंग बताना होगा कि आप महिला हैं या पुरुष। इसके बाद आपके स्‍क्रीन पर शरीर के तापमान की कई कैटेगरी होगी जिसमें यह बताना होगा कि आपके शरीर का तापमान कितना है। ये सब बताने के बाद आपसे पूछा जाएगा कि खांसी, कफ, कमजोरी और गले में दर्द तो नहीं है।

ऐसे करनी होगी जांच

ऐसे करनी होगी जांच

इन सभी सवालों के जवाब देने के बाद आपके द्वारा बताए लक्षण के आधार पर आपको बताएगा जाएगा कि आपकी स्थिति नॉर्मल है, मीडियम है या फिर सीरियस है। साथ ही आपको डॉक्टर से सलाह लेने का भी विकल्प मिलेगा। तो इस तरह से आप लक्षण बताकर फोन से ही कोरोना के बारे में काफी हद तक जानकारी हासिल कर सकते हैं और भ्रम दूर कर सकते हैं। तो इस तरह से आप लक्षण बताकर फोन से ही कोरोना के बारे में काफी हद तक जानकारी हासिल कर सकते हैं और भ्रम दूर कर सकते हैं। दरअसल यह वेबसाइट लक्षण के आधार पर बताती है कि आपको कोरोना से कितना खतरा है। यदि आपको कभी भी लगता है कि आपको सांस लेने में दिक्कत हो रही है या तेज बुखार है तो नजदीकी अस्पताल में जाएं और डाक्टर को दिखाए जरुर।

हवा के जरिए भी फैल सकता है कोरोना

हवा के जरिए भी फैल सकता है कोरोना

बता दें एक रिपोर्ट में विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन की ओर से हुई एक स्‍टडी का हवाला देते हुए कहा गया कि कोरोना वायरस छूने के साथ ही हवा के जरिए भी फैल सकता है। डब्‍लूएचओ की दक्षिण पूर्व एशिया यूनिट की तरफ से यह दावा किया गया था कि हवा के जरिए भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने का खतरा है। इसलिए जो लोग इस बात के लिए निश्चिंत थे कि इसके वायरस हवा में सक्रिय नही है वो ये बात भूल जाए। इस रिपोर्ट ने दुनिया भर के हेल्‍थ एक्‍सपर्ट्स की चिंताओं को दोगुना कर दिया था।

पूरी दुनिया में कोरोना का कहर

पूरी दुनिया में कोरोना का कहर

16,558 लोगों की मौत पूरी दुनिया में इस समय कोरोना वायरस से 381,63 लोग संक्रमित हैं। वहीं 16,558 लोगों की मौत हो चुकी है। 102, 429 लोग इस वायरस से ठीक हो चुके है। भारत में मंगलवार सुबह तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 491 पर पहुंच गया। देश में इस वायरस की वजह से 9 लोगों की मौत हो चुकी है। डब्‍लूएचओ का कहना है कि सतह पर वायरस की जिंदगी उसके प्रकार, तापमान और उमस पर निर्भर करती है।

Caronavirus:जानिए क्यों अन्य वायरस की तुलना में खतरनाक है कारोना वायरस ?Caronavirus:जानिए क्यों अन्य वायरस की तुलना में खतरनाक है कारोना वायरस ?

Comments
English summary
Amidst the fear of Corona virus, Apollo has launched a website whose URL is https://covid.apollo247.com/. Through which you can check whether you are a victim of Corona virus infection by sitting at your home.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X