क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मास्क लगाने का फायदा, 2123 कॉन्टेक्ट में कोई नहीं निकला पॉजिटिव

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने में मास्क और दस्ताने कितने कारगर हैं, इसको लेकर कई तरह के दावे और अध्ययन लगातार सामने आ रहे हैं। अब केरल से एक केस स्टडी सामने आई है, जिसमें देखा गया है कि मास्क लगाना काफी हद तक संक्रमण को रोक देता है। ये मामला एक लैब का है, जिसके स्टाफ से चार लोग कोरोना पॉजिटिव निकले लेकिन उनके साथ काम करने वाले और संपर्क में 2123 में कोई संक्रमित नहीं मिला है। मिलने-जुलने, काम करने के दौरान मास्क का पहनना और एहतियात को इसकी वजह बताया गया है।

केरल के अलपुझा का मामला

केरल के अलपुझा का मामला

केरल के अलपुझा जिले में एक लैब में काम करने वाले चार लोग 16 जुलाई को पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद स्थानीय प्रशासन ने यहां के स्टाफ और इनके संपर्क में आए 2123 लोगों को क्वारंटीन किया। ये सभी लोग पॉजिटिव आए लोगों के संपर्क में आए थे। 29 जुलाई को इन सभी का क्वारंटीन पूरा हुआ और किसी को भी कोई लक्षण नहीं दिखे। ये सभी लोग आर्यड ब्लॉक पंचायत में क्वरंटीन थे। लैब में काम करने वाले लोगों का कहना है कि एक ही दिन में चार लोगों के पॉजिटिव आने के बाद सभी डर गए थे और लग रहा था कि बहुत ज्यादा लोग पॉजिटिव निकलेंगे। स्टाफ का कहना है कि लगातार मास्क पहनना और एहतियात की वजह से ही दूसरे लोगों में संक्रमण नहीं फैलाय।

लैब आए लोगों की पूरी लिस्ट निकालकर किए गए क्वारंटीन

लैब आए लोगों की पूरी लिस्ट निकालकर किए गए क्वारंटीन

लैब में काम करने वाले लोगों का कहना है कि स्टाफ के चार लोगों का टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद 2 जुलाई से 15 जुलाई तक लैब में किसी काम से आए लोग और तमाम विजिटर की लिस्ट बनाई गई। सभी को डर था कि ये सामुदायिक संक्रमण की वजह बन सकता है। कई बुजुर्ग लोग भी संपर्क में आए थे, जिसको लेकर स्टाफ डरा हुआ था। बुधवार को सभी का क्वारंटीन पूरा होने पर ना सिर्फ लैब के स्टाफ बल्कि स्थानीय प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है।

रिकॉर्ड रफ्तार से बढ़ रहे देश में कोरोना के मामले

रिकॉर्ड रफ्तार से बढ़ रहे देश में कोरोना के मामले

देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामले रिकॉर्ड रफ्तार से बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में बीते 24 घंटों में 55,079 नए मामले सामने आए हैं और 779 मरीजों की मौत हुई है। जिसके बाद अब कुल मामलों की संख्या 16,38,871 हो गई है। इसमें 5,45,318 सक्रिय मामले हैं। अब तक 10,57,806 मरीज ठीक हुए हैं और 35,747 मरीजों की मौत अब तक इस वायरस से हो चुकी है।

ये भी पढ़िए- देश में 24 घंटों के भीतर कोरोना के रिकॉर्ड 55,079 नए केस, कुल मामले 16 लाख के पार

Comments
English summary
coronavirus how masks stop infection 4 positive lab staff but all 2123 contacts negative in kerala
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X