क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'देश का कर्ज' और 'पिता का फर्ज' निभाते कौन हैं ये पुलिस अफसर, हकीकत जानकर हो जाएगा सीना चौड़ा

Google Oneindia News

इंदौर। पूरा देश इस समय कोरोना वायरस के खिलाफ एक जंग लड़ रहा है। 21 दिनों के लॉकडाउन में पूरी जनता घर के अंदर है मगर पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी और कर्मियों के अलावा डॉक्‍टर, नर्स ऐसे समय में देश के ऐसे सिपाही बनकर सामने आए हैं, जो अदृश्‍य दुश्‍मन के खिलाफ पूरी ताकत झोंके हुए हैं। इन सबके बीच ही मध्‍य प्रदेश के इंदौर से एक ऐसी तस्‍वीर आंखों में आंसू लाने के साथ ही पुलिस फोर्स को सलाम करने पर भी मजबूर कर रही है।

<strong>यह भी पढ़ें-Fact check: फेक है WHO के नाम से वायरल हो रहा है यह मैसेज</strong> यह भी पढ़ें-Fact check: फेक है WHO के नाम से वायरल हो रहा है यह मैसेज

 बस दूर से ही बेटी को निहारने पर मजबूर

बस दूर से ही बेटी को निहारने पर मजबूर

इंदौर के तुकोगंज में तैनात टीआई निर्मल श्रीवास पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर प्रशंसा बटोर रहे हैं। लोग उन्‍हें हीरो की तरह सलाम कर रहे है। जो तस्‍वीर ट्विटर पर सामने आई है उसमें देखा जा सकता है कि टीआई श्रीवास अपने घर के बाहर बैठकर खाना खा रहे हैं। उल्‍टी बाल्‍टी पर रखी प्‍लेट पर खाना खत्‍म हो गया है और श्रीवास लगातार अपनी नन्‍हीं बेटी की तरफ देख रहे हैं। बेटी भी घर के दरवाजे पर खड़ी अपने पापा की तरफ हल्‍की मुस्‍कान से उन्‍हें निहार रही है।

सीएम ने की तारीफ

श्रीवास की इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर कई बार शेयर किया गया है। लोग उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं और उन्‍हें हीरो करार दे रहे हैं। अयोध्या, उत्तर प्रदेश के एसएसपी आशीष तिवारी ने भी टीआई श्रीवास की इस मार्मिक फोटो को ट्वीटर पर शेयर किया है। मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस फोटोग्राफ को अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया है। उन्‍होंने लिखा, 'एक पिता होने का फ़र्ज़ और देश के बेटे होने का कर्ज़, इंदौर के निर्मल जी आप को और आप जैसे लाखों भारत माँ के बेटे-बेटियों को सलाम।'

इससे पहले डॉक्‍टर ने बटोरीं तालियां

इससे पहले भोपाल से एक ऐसी ही तस्वीर सामने आई थी। उस फोटोग्राफ में कोरोना के मरीजों के इलाज में लगे एक डॉक्टर घर के बाहर चाय पीते नजर आए थे। डॉक्‍टर की यह फोटो व्‍हाट्सएप से लेकर ट्विटर तक पर कई बार शेयर हुई थी। वह फोटोग्राफ भोपाल के चीफ मेडिकल ऑफिसर (सीएमओ) डॉक्टर सुधीर डेहरिया की थी। डॉक्टर डेहरिया पांच दिन बाद अपनी ड्यूटी से घर लौटे थे और घर के बाहर से ही चाय पीकर वापस ड्यूटी पर लौट गए थे। उस समय भी सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट कर डॉक्टर सुधीर की तारीफ की थी।

दिल्‍ली के सीएम तक ने की तारीफ

डॉक्‍टर डेहरिरया के लिए सीएम चौहान ने लिखा थ, 'मिलिए डॉ. सुधीर डेहरिया से, जो भोपाल जिले के सीएमएचओ हैं। सोमवार को वो पांच दिन बाद घर पहुंचे, घर के बाहर बैठ कर चाय पी, घर वालों का हाल चाल लिया और बाहर से ही अस्पताल वापस हो गए। डॉक्टर डेहरिया और इन जैसे हजारों-लाखों कोरोना वॉरियर्स को मेरा शत-शत नमन। हमें आप पर गर्व है।' शिवराज सिंह चौहान के अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी डॉक्टर सुधीर डेहरिया की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करके उनकी देश सेवा की प्रशंसा की थी।

Comments
English summary
Coronavirus: Fighting again t pandemic Indore cop eating food outside home while his daughter looking at him.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X